Delhi Weather: दिल्ली में आज छाता रखें तैयार, कभी भी पड़ सकती है दरकार, अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में आज छाता रखें तैयार, कभी भी पड़ सकती है दरकार, अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR वीडी शर्मा ने घर पहुंचकर पूर्व मंत्री को दिलायी सदस्यता, अभियान पर क्या बोले गौरीशंकर शेजवार?
Related Posts
हरियाणा के लोक कलाकारों का रोहतक में अनोखा प्रदर्शन:ढोल की थाप पर नाच गाकर पहुंचे डीसी कार्यालय, बोले- जल्द मांग हो पूरी
हरियाणा के लोक कलाकारों का रोहतक में अनोखा प्रदर्शन:ढोल की थाप पर नाच गाकर पहुंचे डीसी कार्यालय, बोले- जल्द मांग हो पूरी हरियाणा के लोक कलाकारों ने बुधवार को रोहतक में अनोखा प्रदर्शन किया। लोक कलाकार रोहतक के अंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से सोनीपत स्टैंड होते हुए ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। हरियाणा लोक कलाकार संगठन के चेयरमैन प्रदीप धामी, चीफ एडवाइजर राकेश सांवरिया, चीफ सेक्रेटरी नरेश कुंडू ने कहा कि हरियाणा की लोक संस्कृति ने देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। अनेक लोक कलाकार अपनी कला को संरक्षित करने में लगे हुए हैं। लेकिन लोक कलाकारों को मुख्य धारा से सदा दूर रखने के कारण आज लोक कलाकार अपनी विद्याओं को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। इसका परिणाम यह हो रहा है कि बुजुर्ग लोक कलाकार अपनी विद्याओं को युवाओं को नहीं दे रहे। युवा इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण लोक कला को नहीं अपना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि लोक कलाकारों की इस अनदेखी को दूर किया जाए। घोषणा की गई पेंशन लागू हो
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुजुर्ग लोक कलाकारों की स्थिति को देखते हुए 10000 रुपए प्रतिमाह पेंशन लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन यह केवल मात्र घोषणा बनकर रह गई, अभी तक लागू नहीं हुई। युवा लोक कलाकार आस छोड़ यह टकटकी लगाए बैठे हैं कि हमारे लिए भी कोई योजना आए, जिससे रोजगार की गारंटी मिले। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोक कलाकारों के लिए योजनाएं बनती है तो सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। ये रखी मांग
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मांग की कि साँग विद्या के कलाकारों का मेहनताना 15 हजार से बढ़कर 50 हजार किया जाए। लोक कला को शिक्षा में विषय के रूप में शामिल किया जाए। 60 वर्ष से ऊपर के लोक कलाकारों की पेंशन लागू की जाए। 100 दिन की रोजगार गारंटी लागू की जाए। सांस्कृतिक विभागों के किसी भी कार्यक्रम का मेहनताना एक सप्ताह के अंदर दिया जाए। हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रदेश के कलाकारों को दिया जाने वाला कार्य उनके मंडलों के माध्यम से दिया जाए। कलाकारों का रुका हुआ गीता जयंती व अन्य कार्यक्रमों का मेहनताना भुगतान किया जाए। सांस्कृतिक विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रमों में सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां ऑडियो पर ना करवाकर लाइव करवाई जाए, ताकि वाद्य यंत्र वादकों को भी विभागों से कम मिलता रहे।
शंभू बॉर्डर खोलने के लिए HC में याचिका दायर:एडवोकेट वासु रंजन बोले- 5 माह से बंद है NH-44; किसानों ने घर बनाए
शंभू बॉर्डर खोलने के लिए HC में याचिका दायर:एडवोकेट वासु रंजन बोले- 5 माह से बंद है NH-44; किसानों ने घर बनाए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में शंभू बॉर्डर खुलवाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। वासु रंजन शांडिल्य ने दायर जनहित याचिका में बताया कि 5 महीने से नेशनल हाईवे 44 बंद पड़ा है। अंबाला के दुकानदार, व्यापारी, छोटे बड़े रेहड़ी फड़ी वाले भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। वासु रंजन शांडिल्य ने याचिका में पंजाब व हरियाणा सरकार सहित किसान नेता स्वर्ण सिंह पंढेर व जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी पार्टी बनाया है। याचिका में हाईकोर्ट को बताया कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण सरकारी बसों को रूट डायवर्ट किया हुआ है, जिससे तेल का खर्च बढ़ रहा है। अंबाला व शंभू के आसपास के मरीज बॉर्डर बंद होने के कारण दिक्कत में है। एंबुलेंस के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वासु रंजन ने कहा कि हरियाणा पंजाब के वकीलों को भी अंबाला से पटियाला व पटियाला वालों को अंबाला की अदालतों में आने में भारी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 से गैर कानूनी तरीके से संविधान का उल्लंघन कर राष्ट्रीय हाईवे को बंद किया हुआ है। शंभू बॉर्डर के आसपास किसानों ने अस्थाई घर बना लिए हैं, ऐसा लगता है कि जैसे अब शंभू बॉर्डर कभी खुलेगा ही नहीं अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है। वासु रंजन ने दायर जनहित याचिका में कहा कि तुरंत हाईकोर्ट केंद्र व दोनों राज्य सरकारों को रास्ता खोलने के आदेश दें। वासु रंजन ने कहा कि रास्ता किसके कारण ओर क्यों बंद है इस पर निर्णय हाईकोर्ट करेगा, लेकिन चाहे हरियाणा सरकार हो या पंजाब सरकार हो या केंद्र रोड को बंद करना जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है। जबकि फरवरी 2024 से शंभू बॉर्डर बंद पड़ा है जिस कारण अंबाला जिला व पटियाला जिला का छोटा बड़ा काम बंद हो चुका है। हाईवे पंजाब हिमाचल, जम्मू कश्मीर को जोड़ता है इसके बंद होने से न केवल सरकारों को नुकसान हो रहा है बल्कि आम आदमी तो बिना मतलब से भुखमरी के कगार पर आ गया है।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए अजित पवार की पार्टी NCP का घोषणा पत्र जारी, लड़की बहिन योजना सहित किए कई बड़े वादे
महाराष्ट्र चुनाव के लिए अजित पवार की पार्टी NCP का घोषणा पत्र जारी, लड़की बहिन योजना सहित किए कई बड़े वादे <p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घोषणा पत्र में कुछ बड़े ऐलान…</strong><br />- लाडकी बहन योजना के 1500₹ बढ़ाकर 2100₹ रुपये किए जाएँगे ।<br />- महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओ को पुलिस दल में भर्ती <br />- धान उत्पादक किसानों को प्रतीक हेक्टेयर 25000₹ देने का वादा<br />- अत्यावश्कता वस्तुओं की क़ीमतों को घटाने का प्रयास <br />- किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का वादा । <br />- किसानों की फसलों की एमएसपी पर 20% बढ़ाने का वादा<br />- महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों में 45000 कनेक्टिंग सड़कों को जोड़ने का वादा ।<br />- वृद्धा पेंशन 1500₹ बढ़ाकर 2100₹ करने का वादा <br />- बिजली बिल में 30% कटौती का वादा ।<br />- सोर ऊर्जा प्राथमिकता देने का वादा<br />- 10 लाख विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए 10000₹ विद्यावेतन देने का वादा <br />- राज्य में 25 लाख रोज़गार निर्माण का वादा</p>