Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान से बरसेंगे आग के गोले, लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान से बरसेंगे आग के गोले, लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत दिल्ली NCR UP News: बकरीद से पहले सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, कहा- ‘सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए’
Related Posts
दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, दीपावली पर अद्भुत परंपरा
दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, दीपावली पर अद्भुत परंपरा दीपावली उत्सव के बीच दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, दीपावली पर अद्भुत परंपरा
श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर में कड़ी चावल का लंगर लगाया
श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर में कड़ी चावल का लंगर लगाया लुधियाना| श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर वृंदावन रोड में गोवर्धन पूजा महोत्सव उर्मिला गुप्ता के आशीर्वाद से पंडित हरिंद्र गौतम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके मंदिर में कड़ी चावल का लंगर भी लगाया गया। भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए पंडित हरिंद्र गौतम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने ब्रजवासियों को इन्द्र देव के प्रकोप से बचाया था, इसलिए सभी ब्रजवासियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए थे। तभी से यह परंपरा शुरू हुई और आज भी गोवर्धन पूजा के दिन भगवान को 56 भोग लगाए जाते हैं। इस अवसर पर बलराम, डीके अरोड़ा और राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
मोगा में एक लाख रुपए की चोरी:घूमने गया था परिवार; घर आकर देखा तो टूटे मिले ताले, बिखरा हुआ था सामान
मोगा में एक लाख रुपए की चोरी:घूमने गया था परिवार; घर आकर देखा तो टूटे मिले ताले, बिखरा हुआ था सामान मोगा जिले के कस्बा धर्मकोट में अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। आरोपी चोर घर की अलमारी से एक लाख रुपए, तीन सिलेंडर, एक एलईडी समेत अन्य समान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने धर्मकोट थाने में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया है। घूमने गया था परिवार मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने कहा कि हमारे पास अनुराग वासी धर्मकोट ने शिकायत दी थी है कि वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गया था। जब कल शाम को घर आ कर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा समान बिखरा मिला। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस अलमारी से एक लाख रुपए, तीन सिलेंडर, एक एलईडी समेत अन्य समान चोरी हो चुका। उसने आस पास पूछताछ की, लेकिन चोरों का पता नही चला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।