Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान से बरसेंगे आग के गोले, लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान से बरसेंगे आग के गोले, लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत दिल्ली NCR UP News: बकरीद से पहले सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, कहा- ‘सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए’
Related Posts
गाजियाबाद में ट्रेडिंग कारोबारी गंगनहर में कूदा:सुसाइड नोट में पत्नी और अन्य महिला को ठहराया जिम्मेदार, आज NDRF चलाएगी सर्च ऑपरेशन
गाजियाबाद में ट्रेडिंग कारोबारी गंगनहर में कूदा:सुसाइड नोट में पत्नी और अन्य महिला को ठहराया जिम्मेदार, आज NDRF चलाएगी सर्च ऑपरेशन गाजियाबाद में इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग कारोबारी मसूरी गंगनहर में कूद गए। ऐसा करते उन्हें कई लोगों ने देखा। कारोबारी का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। ऐसा करने से पहले कारोबारी ने घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पारिवारिक कलह को उजागर करते हुए खुदकुशी करने की बात कही है। घर से बिना बताए निकले, गंगनहर किनारे खड़ी मिली कार
विवेकानंद नगर निवासी कपिल शर्मा (36) इलेक्ट्रोनिक्स पार्ट्स के ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे कपिल घर से कार लेकर निकले और फिर घर नहीं लौटे। कुछ देर बाद मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। बाद में ये मोबाइल कपिल के तकिये के नीचे ही रखा मिल गया। इधर, मसूरी थाना पुलिस को उसी दिन एक कार गंगनहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी मिली। जब जांच हुई तो ये कार कपिल शर्मा की निकली। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कार सवार शख्स यहां आया और नहर में कूद पड़ा। इसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने कपिल शर्मा के परिजनों को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। रविवार को दिनभर कपिल शर्मा की गंगनहर में तलाश चलती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने NDRF को मदद के लिए लेटर भेज दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को NDRF पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर सकती है। पत्नी से तलाक विवाद, जिससे संबंध हुए; वो भी विवाहित
कपिल शर्मा ने 28 मई को एक सुसाइड लेटर लिखा, जो परिजनों को मिल गया। इस लेटर में कपिल ने अपनी पत्नी, सास, एक अन्य महिला और युवक को जिम्मेदार बताया। पुलिस जांच में पता चला है कि कपिल की शादी साल-2020 में हुई, लेकिन पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच कपिल के एक अन्य महिला से संबंध हो गए थे। शुरुआत में इस महिला ने खुद को अविवाहित बताया, लेकिन बाद में ये दो बच्चों की मां निकली और इसका भी अपने पति से तलाक विवाद चल रहा है। माना ये जा रहा है कि दो-दो महिलाओं से चल रहे विवाद की वजह से कपिल ने खुदकुशी करने का रास्ता चुना। हालांकि कपिल के घर से लापता होने से पहले ही ये सुसाइड लेटर उसके परिजनों को मिल चुका था। जिसके बाद वे पिछले कई दिन से उसकी काउंसिलिंग कर रहे थे। इसके बावजूद किसी तरह कपिल घर से निकल गया और गंगनहर में कूद गया।
दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने दी बारिश पर दी ये खुशखबरी
दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, IMD ने दी बारिश पर दी ये खुशखबरी <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में दिल्ली और आस पास के इलाकों में अगले दो घंटे में तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में दिल्ली के नरेला और अलीपुर, एनसीआर के लोनी, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, दाददी, ग्रेटर नोएडा और यूपी के बरौत, बागपत, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शीकारपुर, खुर्जा, पहासु और गभाना में अगले दो घंटे में 30 से 40 किमी की रफ्तर से धूल भरी हवा चलने की संभावना है. </p>
हिमाचल का जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद:आज पैतृक गांव लाई जा रही पार्थिव देह; भारतीय सेना में गनर दिलावर खान वतन पर कुर्बान
हिमाचल का जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद:आज पैतृक गांव लाई जा रही पार्थिव देह; भारतीय सेना में गनर दिलावर खान वतन पर कुर्बान हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के घरवासड़ा के सैनिक दिलावर खान श्रीनगर के कोवुत इलाके में आतंकियों के साथ बुधवार सुबह के वक्त हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। 28 वर्षीय दिलावर खान सेना में गनर थे। शहीद की पार्थिव देह आज ऊना लाई जा रही है। जहां शहीद की पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। दिलावर खान की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ले. कर्नल (रिटायर्ड) एसके कालिया ने बताया दोपहर 2 बजे के बाद शहीद दिलावर खान की पार्थिव देह पैतक गांव पहुंचेगी। दिलावर खान का जन्म 10 मार्च, 1996 में हुआ था। स्कूली पढ़ाई के बाद वह 20 दिसंबर, 2014 को सेना में भर्ती हुए थे। बुधवार को कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दिलावर को गोली लगी। इससे वह देश पर कुर्बान हो गए। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद दिलावर खान को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया शोक दिलावर खान की शहादत पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और डीसी जतिन लाल ने शोक जताया है। सीएम सुक्खू ने कहा, यह सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है। क्योंकि हमने प्रदेश का बेटा खोया है। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिलावर खान का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अनुराग ने जताया शोक हमीरपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी दिवालर खान पर शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।