उत्तराखंड में 8 से 10 मई के बीच हो सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना <p>उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 8 से 10 मई के बीच पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है. इसके लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी.</p>
<p>ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त कर दिया है. इन प्रशासकों का कार्यकाल सीमित अवधि के लिए है. विभाग के अनुसार, प्रशासक के रूप में नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 1 जून को समाप्त हो जाएगा, जबकि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 10 जून को खत्म होगा. ऐसे में सरकार चुनावी प्रक्रिया को मई में संपन्न कराने की तैयारी में है.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reaction-on-supreme-court-scolds-pda-and-the-up-government-2916480″><strong>सुप्रीम कोर्ट ने PDA और यूपी सरकार पर दिखाई सख्ती तो अखिलेश बोले- स्वागत योग्य</strong></a></p>
<p>पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना अप्रैल के तीसरे सप्ताह यानी 17 से 20 अप्रैल के बीच जारी हो सकती है. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा. विभाग की योजना के अनुसार, 8 से 10 मई के बीच मतदान कराए जाने की संभावना है.</p>
<p>चुनाव कार्यक्रम के साथ ही पंचायतों में आरक्षण तय करने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, चुनावी अधिसूचना जारी होने से पहले पंचायतों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी, ताकि प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में तैयारियां शुरू कर सकें. आरक्षण प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी.</p>
<p>प्रदेश सरकार इस संबंध में जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है, जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में चुनाव कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची और अन्य आवश्यक तैयारियों पर चर्चा होगी.</p>
<p>विभागीय सूत्रों के अनुसार, हरिद्वार जिले में इस बार पंचायत चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि यह क्षेत्र अलग निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आता है. यहां चुनाव बाद में कराए जाएंगे.</p>
<p>पंचायत चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी.</p>
<p>प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अप्रैल के तीसरे सप्ताह में अधिसूचना जारी होने के बाद 8 से 10 मई के बीच मतदान संपन्न हो सकता है. आरक्षण प्रक्रिया को भी अधिसूचना जारी होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.</p>