Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी बढ़ने के आसार, अगले पांच दिनों में आसमान से बरसेगी आग या पानी की बूंदें Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी बढ़ने के आसार, अगले पांच दिनों में आसमान से बरसेगी आग या पानी की बूंदें दिल्ली NCR नीमच में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर तहसीलदार ने जारी कर दिए 2 अलग-अलग आदेश, अब हुआ एक्शन
Related Posts
पेरिस ओलंपिक में विवाद के बाद भारत लौटी अंतिम:एयरपोर्ट पर बिना किसी से बात किए निकली, पिता बोले-बेटी अपसेट है इसलिए नहीं की वार्ता
पेरिस ओलंपिक में विवाद के बाद भारत लौटी अंतिम:एयरपोर्ट पर बिना किसी से बात किए निकली, पिता बोले-बेटी अपसेट है इसलिए नहीं की वार्ता पेरिस ओलंपिक में विवाद के बाद महिला रेसलर अंतिम पंघाल को वहां के अधिकारियों ने पेरिस छोड़ने का आदेश दिया था। जिसके चलते आज सुबह अंतिम व उनका सहयोगी स्टाफ भारत वापस लौट आया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडिया द्वारा उनसे खेल गांव में हुए विवाद को लेकर बात करनी चाही तो अंतिम ने बात करने से मना कर दिया और गाड़ी में बैठकर वहां से घर के लिए निकल गई। इसके बाद उनके पिता ने राम निवास ने मीडिया से बात न पर स्पष्टीकरण दिया कि उनकी बेटी अपसेट थी, जिस कारण वह बिना किसी से बात किए चली गई। वहीं अगर सूत्रों की माने तो खेल गांव में हुए विवाद को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा जिसमें सभी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इस मामले में कोच सहित सभी पर तीन साल का प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो अंतिम की मुश्किलें और बढ़ सकती है। ओलिंपिक विलेज में विवाद मामला तब गंभीर हुआ जब पेरिस ओलंपिक में अंतिम की बहन को पुलिस ने ओलिंपिक विलेज में घूमते हुए पकड़ा। बहन के पास अंतिम का आई कार्ड मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां अंतिम और उनकी बहन के बयान दर्ज किए गए और फिर उन्हें पेरिस छोड़ने का आदेश दिया गया। अंतिम ने वीडियो जारी कर दिया था स्पष्टीकरण इन घटनाओं के बाद अंतिम पंघाल ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात कही। उन्होंने बताया कि उनके लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं था। मुकाबला हारने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें बुखार हो गया था। उन्होंने अपने कोच से बहन के साथ होटल जाने की अनुमति ली थी। जब उन्हें अपने सामान की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी बहन को देकर उसे होटल से सामान लाने भेजा था। हालांकि, बहन को सुरक्षाकर्मियों ने रोका और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गए। बाद में उनके कोच भी वहां पहुंचे, लेकिन भाषा की बाधा के कारण ड्राइवर के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद अंतिम की बहन को छोड़ दिया, और थाने ले जाने या केस दर्ज करने की खबरों को गलत बताया। IOA अफवाहों पर ध्यान न देइस पूरे मामले पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी सफाई दी है कि अंतिम पर कोई बैन नहीं लगाया गया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि वे एसोसिएशन से जुड़े मामलों पर सटीक जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। अंतिम पंघाल का संघर्ष और परिवार हिसार की रहने वाली अंतिम के पिता राम निवास पंघाल पेशे से किसान है। उन्होंने पहलवानी में अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। वे पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं, और उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में उनकी हार और विवादों ने उनके लिए एक कठिन समय खड़ा कर दिया है। अंतिम का ओलंपिक सफर और विवाद एक साल पहले हिसार में अंतिम पंघाल और अन्य पहलवानों ने प्रदर्शन किया था। वह अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी थीं, और 2023 में सीनियर एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था। उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) पर भी बिना ट्रायल दिए पहलवानों को चुनने का आरोप लगाया था। पिता बोले बेटी का घर पहुंचने स्वागत अंतिम पंघाल के पिता राम निवास ने बताया कि आज उनकी बेटी पेरिस से भारत लौटी है दिल्ली ऐयर पोर्ट से घर के लिए रवाना हो गई। मैच हारने और पेरिस में हुए विवाद के बाद वह अपसेट है। घर पहुंचने पर बेटी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
WATCH: आसमान से बरस रही आग के बीच नागा साधु की अग्रि तपस्या बनी चर्चा, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalore News Today:</strong> राजस्थान के जालौर में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते शनिवार (25 मई) से नौतपा की शुरुआत हो गई है. इसी बीच आमजन भीषण गर्मी और आग उगलती धूप से परेशान हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस भीषण गर्मी के बीच एक साधु की तपस्या इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. साधु के अग्नि स्नान और अग्नि के बीच तेज गर्मी में तपस्या को दूर-दराज से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/Jalore?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Jalore</a> : आग उगलती 47 डिग्री की भीषण गर्मी के बीच एक भीनमाल नागा साधु की अनोखी तपस्या, साधु अग्नि स्नान कर साथ कर रहे हैं तपस्या, कड़ी धूप में इस तपस्या को देखने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे हैं लोग, नौतपा के बीच आगामी 10 दिनों तक इस तरह तपस्या में रहेंगे लीन, <a href=”https://t.co/iMoZksQHyL”>pic.twitter.com/iMoZksQHyL</a></p>
— HEERALAL BHATI (@ReportHLBhati) <a href=”https://twitter.com/ReportHLBhati/status/1795124902908789125?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 27, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 दिनों तक चलेगी तपस्या</strong><br />जालौर जिले में इन दोनों भीषण गर्मी का कहर जारी है और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, ऐसे में जालौर जिले के भीनमाल में एक नागा साधु भीषण गर्मी के बीच अग्नि स्नान और तपस्या कर रहे हैं. दरसल, जालौर भीनमाल क्षेमकरी माताजी तलहटी के पास हनुमान भाखरी के पीछे महाकालेश्वर धाम परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान भी एक नागा साधु अग्निस्नान कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागा साधु नवीन गिरी महाराज चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित करके कड़ी धूप में इस तपस्या को अंजाम दे रहें हैं. जानकारी के अनुसार पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नवीन गिरी नागा साधु अपने आश्रम में इन दिनों 11 दिनों तक भीषण गर्मी में तपस्या में लीन रहेंगे. इस दौरान 23 मई से 2 जून तक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कड़ी धूप में को तपस्या करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु</strong><br />तपस्या के दौरान चारों तरफ से अग्नि प्रज्वलित कर उसके बीच तपस्या कर रहे हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. नागा साधु की तपस्या कौतूहल का विषय बनी हुई है कि आखिरकार इस भीषण गर्मी को सहन करते हुए वह कैसे तपस्या कर रहे हैं, ऐसे में जब आमजन का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. तो</p>
<p style=”text-align: justify;”>जालौर जिले के भीनमाल में जिस जगह चारों तरफ से आग से घिरकर तपस्या कर रहे हैं, वहां इस समय तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. नागा साधु द्वारा भीषण गर्मी में अग्निस्नान करने और उनकी तपस्या और त्याग को दूर-दराज से देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वह अगले 10 दिनों तक इसी तरह लीन में रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कड़ी धूप और आग के बीच तपस्या</strong><br />इन दिनों जालौर जिले में सुबह 9 बजे से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सुबह से गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी से हर आमो खास परेशान हैं. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक पारा 47 डिग्री तक पहुंच जाता है. इस कड़ी धूप में भी नागा साधु अग्रि स्नान करते हुए तपस्या कर रहे हैं.<br /> <br />नवीन गिरी महाराज के अनुसार, यह तपस्या 11 दिनों तक चलेगी. जिसमें दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कड़ी धूप में तपस्या की जाएगी. 23 मई से 2 जून तक यह साधना करेंगे. जिसमें आश्रम के बाहर तपस्या घेरे के चारों ओर अग्नि प्रज्जवलित कर इस घेरे के मध्य बिंदु में बैठकर तपस्या में लीन रहेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- हीरालाल भाटी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/msbshse-exam-result-2024-mumbai-division1533-schools-achieved-100-per-cent-result-in-class-10th-2701059″ target=”_blank” rel=”noopener”>MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी</a></strong></p>
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल बीती रात पठानकोट में चली तेज़ आंधी-बारिश 6 दोस्तों पर भारी पड़ गई। पठानकोट के धीरा पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी दोस्त कार में सवार थे ओर एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, छह दोस्त बर्थडे पार्टी मनाकर और कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार धीरा पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। आधी रात को दोस्त को फोन कर दी सूचना जानकारी देते हुए घायलों के पारिवारिक मित्र गुरुद्वारा पलटा साहिब निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब सवा दो बजे फोन आया था कि हमारी गाड़ी नहर में गिर गई। जिसके बाद दीपक घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार काफी गहराई में गिरी थी, जिस कारण कार को बाहर निकालने में काफी समय लग गया। कार सवार 4 लोग तो पहले ही गाड़ी से निकल गए थे, लेकिन 2 को जब हमने अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला तो वह दोनों दम तोड़ चुके थे। जिनके शव जिला सिविल अस्पताल में भेज दिए तथा घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से एक की 3-4 महीने पहले ही शादी हुई थी।