Delhi Weather: दिल्ली में बादल ने डाला डेरा, जानें- कब होगी बारिश, अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में बादल ने डाला डेरा, जानें- कब होगी बारिश, अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR ‘राज्यसभा की सीट BJP को गिफ्ट दे रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, क्योंकि रोहतक में…’, दुष्यंत चौटाला का चौंकाने वाला दावा
Related Posts
ओपी राजभर बोले- मोदी-योगी को जनता ने नकारा:बलिया में कहा- हमने गठबंधन धर्म निभाया, अब खुली बगावत करेंगे; इनको सबक सिखाने की जरूरत
ओपी राजभर बोले- मोदी-योगी को जनता ने नकारा:बलिया में कहा- हमने गठबंधन धर्म निभाया, अब खुली बगावत करेंगे; इनको सबक सिखाने की जरूरत सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने लोकसभा चुनाव में बेटे को मिली हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। बलिया में उन्होंने कहा- जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया। अब हम तो खुली बगावत करेंगे। अगर मुझसे उन लोगों की मुलाकात हो गई तो मंच से कह दूंगा कि इनको वोट मत देना। इनको हरवा देना। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा- हमारी पार्टी और समर्थकों ने गठबंधन में जो जहां लड़ा, उसे एक-एक वोट दिया। अभी यूपी में 3 साल और सत्ता है। आगे विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर भाजपा से और सीटें ले लेंगे। राजभर ने बुधवार को ये बयान रसड़ा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया। इसका वीडियो आज सामने आया। पढ़िए राजभर के भाषण की 5 बड़ी बातें 1- हमारे लोगों ने ईमानदारी से वोट दिया
राजभर ने कहा- आप लोग बोलना सीखो। सीना तानकर बोलो कि ईमानदारी से हम लोगों ने जहां जो लड़ा, उसे वोट दिया। तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते। हमारे एक नेता का निर्देश हुआ, हम लोगों ने 100 फीसदी उसका पालन किया। 2- भाषण के बाद लोग कहते थे वोट न देना
ओपी राजभर ने कहा- आने दो, हम लोग ऐसे लोगों का इंतजार करेंगे। जो लोग भाषण तो बड़ा लच्छेदार देते थे। लेकिन गाड़ी में बैठते ही कहते थे कि वोट इधर नहीं, उधर देना। समय आने दो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करूंगा। चाहे अधिकारी हों या नेता, ऐसे लोगों की दवा हम करेंगे। जब ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो तो आप लोग आगे न आना, उस समय किसी की नहीं सुनूंगा। जैसा उन लोगों ने किया है, वैसा ही उनके साथ करेंगे। 3- 2027 तक पार्टी को और मजबूत करना है
अभी तो यूपी में सत्ता 3 साल रहेगी। 2027 के विधानसभा चुनाव तक हम लोग वो पावर बना लेंगे कि भाजपा से और सीटें ले लेंगे। 2017 में भाजपा से कम सीटें ली थीं, लेकिन आगे 25 से 30 सीटें ले लेंगे। अब हमारे पास बहुत नेता हो गए हैं। किसी नेता को दबना नहीं है। जो दबेगा, उसे हम लोग मुर्दा नेता कहेंगे। 4- पहली बार चुनाव लड़ा तो घर में राशन नहीं था
आप लोगों को हमारे किसी नेता की कोई बात बुरी लगी हो, तो उसे भूल जाना, अच्छी बातें दिमाग में रखना। जब मैं 2012 में चुनाव लड़ा था, हार गया था। इसके बाद घर में आटा नहीं था, दाल-चावल नहीं था। लेकिन आज देखिए। धन्य हो सुहेलदेव, जिनको याद करते ही सब कुछ आ जाता है। 5- पंचायत चुनाव में जमकर लड़ो
आप लोग भी सुबह उठो और महाराजा सुहेलदेव को याद करो। मैं रोज उठता हूं, मांगता हूं…मिल जाता है। हमारे एनडीए के लोग कह रहे हैं, अगर किसी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाया है तो वो सुभासपा है। 2027 से पहले 2025 में पंचायत का चुनाव होने जा रहा है, उसमें जमकर लड़ो। इसके बाद 2027 में लड़ाई और अच्छी होगी। ओपी राजभर ने बताई विरोधियों की साजिश
इस मामले में ओपी राजभर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा- यह पूरी तरह से फेक न्यूज है। विरोधियों की साजिश है। हम लोग माननीय मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम एक गठबंधन में हैं। जो केंद्र सरकार की नीतियां हैं, उसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। विरोधी परेशान हैं, इसीलिए बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। हमारी ऐसी कोई भी मंशा नहीं है। हम एनडीए गठबंधन में थे और आगे भी रहेंगे। बेटे ने दी सफाई
ओपी राजभर का वीडियो सामने आने के बाद उनके बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह वीडियो एडिटेड है।
UP Politics: औरंगजेब के परिवार से मिले चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करें’
UP Politics: औरंगजेब के परिवार से मिले चंद्रशेखर आजाद, कहा- ‘मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करें’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> अलीगढ़ में चोरी के शक में औरंगजेब उर्फ फरीद की पीट पीटकर की गई हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ चुका है. जहां लगातार राजनीतिक दलों के लोग मृतक औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करने पहुंच रहे हैं, उसको लेकर अब पूरा परिवार प्रदर्शन करने के लिए तैयार होता हुआ नजर है, पीड़ित परिवार का कहना है उन्हें सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. चंद्रशेखर आजाद उनसे मिलने पहुंचे तो चंद्रशेखर आजाद के द्वारा उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है पीड़ित परिवार का कहना है, न्याय तो मिला नहीं उलटा उनके मृतक भाई व अन्य सात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भीम आर्मी चीफ ने कहा कि वह मुकदमा खत्म नहीं किया और जो आरोपी फरार चल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अब विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, मृतक औरंगजेब की बहन के द्वारा बड़ा ऐलान करने से अब पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ नजर आ रहा है. मृतक की बहन का साफ तौर पर कहना है कि जिस तरीके से उनके भाई को ही आरोपी बनाया गया है. कहीं ना कहीं इस मामले में सियासत का बड़ा रोल है यही कारण है 11 दिन बाद उनके भाई के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-wife-got-angry-and-left-house-because-husband-did-not-bring-cooler-at-home-ann-2733104″>आगरा: पति ने कूलर नहीं लगवाया तो पत्नी का पारा हुआ हाई, उठाया हैरान करने वाला कदम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़ित परिवार से मिले चंद्रशेखर</strong><br />दरअसल, आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्र शेखर सोमवार को अलीगढ़ के घास की मंडी पहुंचे. जहां वह मॉब लिंचिंग के तहत पीट-पीट कर मारे गए औरंगजेब के परिवार से मिले. इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सत्ता के चौखट पर दम तोड़ रही है. अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के तहत औरंगजेब की हत्या हुई. उसका वीडियो भी सामने आया. उसको न्याय देने के बजाय पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि एसएसपी से मांग की है कि वह घटना को दोबारा चेक करें. हो सकता है चंद्रशेखर आजाद भी वहां हो, सत्ता की नजरों में चंद्रशेखर आजाद नजर आ जाए तो एक मुकदमा उसके खिलाफ भी दर्ज करें क्योंकि अगर न्याय नहीं दे सकते और वर्दी की गरिमा को नहीं बचा सकते तो, कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है. 11 दिन बाद मृतक औरंगजेब और उसके सात साथियों पर सत्ता के दबाव में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा दबाव में दर्ज हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कहा कि झूठे मुकदमे को खारिज किया जाए और जो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. उन्होंने कहा कि अगर सड़कों से बात नहीं सुनी जाएगी तो पार्लियामेंट में बात उठाएंगे अगर पार्लियामेंट भी नहीं सुनेगा तो लखनऊ में डीजीपी, प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री के सामने मुद्दा रखेंगे और पूछेंगे क्या यही है सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार का सच. </p>
भाजपा को रामपुर नहीं, रामवीर मॉडल चाहिए:यूपी में साइकिल पंचर हुई तो कांग्रेसी खुश, IPS इल्मा अफरोज ‘फिल्म’ से गायब
भाजपा को रामपुर नहीं, रामवीर मॉडल चाहिए:यूपी में साइकिल पंचर हुई तो कांग्रेसी खुश, IPS इल्मा अफरोज ‘फिल्म’ से गायब यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…