Delhi Weather: दिल्ली में बादल ने डाला डेरा, जानें- कब होगी बारिश, अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में बादल ने डाला डेरा, जानें- कब होगी बारिश, अगले छह दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR ‘राज्यसभा की सीट BJP को गिफ्ट दे रहे हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा, क्योंकि रोहतक में…’, दुष्यंत चौटाला का चौंकाने वाला दावा
Related Posts
नए 12जे क्वार्टरों की तरफ का गेट नहीं खुला तो हड़ताल करेंगे
नए 12जे क्वार्टरों की तरफ का गेट नहीं खुला तो हड़ताल करेंगे रोहतक | पीजीआईएमएस में नए 12जे क्वार्टरों की तरफ से रास्ते के गेट को बंद कर दिया है। इसको लेकर नर्सिंग एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फौगाट ने वीसी कार्यालय में ज्ञापन देकर सोमवार तक का समय दिया। मंगलवार को हड़ताल करने की चेतावनी दी है। प्रधान ने कहा कि पीजीआईएमएस में आने वाले नर्सिंग स्टाफ को गेट बंद करके जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी अधिकतर नर्सिंग स्टाफ को नए 12 जे में क्वार्टर अलॉट कर रखे हैं। जिनका रास्ता सिर्फ नियमानुसार बॉयज हॉस्टल के पास से होकर गुजरता है। उस गेट को बंद करने के चलते नर्सिंग स्टाफ को कई किलोमीटर दूर अवैध रास्ते से होकर विवि में आना पड़ता है।
हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान
हिमाचल में 20 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम:बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं; डलहौजी में सामान्य से 4.5℃ तक गिरा तापमान हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून कमजोर पड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से हिमाचल प्रदेश में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के बीच राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। 20 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान IMD ने मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम आगामी 20 सितम्बर तक साफ बना रहेगा । इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नही किया है । ऐसे में करीब एक सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि बीते सप्ताह की शुरुआत में भी मौसम विज्ञान केन्द्र ने मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया था। लेकिन प्रदेश में मौसम IMD के पूर्वानुमान के विपरीत बना रहा, प्रदेश में खूब बारिश हुई और बीच मे बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर किया। हिमाचल में लोगों को सताने लगी ठंड बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके कारण राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगो को ठंड सताने लगी है। न्यूनतम तापमान 7 ℃ तक पहुंचा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी व बीते दो दिन हुई बारिश के बाद कई शहरों में तापमान सामान्य से कम चले गए है। लाहुल स्पीति के कुकुमसेरी में सबसे कम 7.9 ℃ तापमान बना हुआ है। बीते 24 घटों में प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंबा के डलहौजी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। डलहौजी में तापमान 18.4 ℃ बना हुआ है जो सामान्य से -4.5℃ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें, तो शिमला में तापमान 24 ℃ , सुंदरनगर में 30℃ , भुंतर में 27℃ , कल्पा में 17℃, धर्मशाला में 27℃ , ऊना में 34.4 ℃ , नाहन में 26.6 ℃ , केलोग में 21.2℃ ,सोलन में 27℃ , बिलासपुर में 32.3℃ , मनाली में 27.9℃ सहित मंडी में 27.9 ℃ तापमान बने हुए है।
Tamil Nadu: CM Stalin to leave for USA to attract investments
Tamil Nadu: CM Stalin to leave for USA to attract investments It is to be noted Tamil Nadu government had earlier declared that it has bagged investments of over Rs 6 lakh crore at Global Investors Meet 2024 in Chennai in January this year and said it would provide 26.90 lakh jobs.