<p style=”text-align: justify;”><strong>GN Saibaba Passed Away:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने हैदराबाद के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>GN Saibaba Passed Away:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने हैदराबाद के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली.</p> दिल्ली NCR ‘ये आजाद शिव सैनिकों की शिवसेना, हिंदू कहने में होता है गर्व’, दशहरा रैली में बोले CM एकनाथ शिंदे
Related Posts
महाकुंभ के दौरान मांसाहारी भोजन का त्याग करेगा मुस्लिम समाज, मौलाना शमशेर ने लिया फैसला
महाकुंभ के दौरान मांसाहारी भोजन का त्याग करेगा मुस्लिम समाज, मौलाना शमशेर ने लिया फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh Mela 2025:</strong> संगम नगरी प्रयागराज के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने संत महात्माओं की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के लिए आधार या कोई दूसरा पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने की मांग की है. प्रयागराज में दायरा शाह अजमल खानकाह के इमाम मौलाना शमशेर आजम का कहना है की आस्था के मेले में कुछ गलत लोग भी दाखिल हो सकते हैं, ऐसे में कौन क्या है यह बात सुरक्षा से जुड़े लोगों की जानकारी में होनी ही चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके मुताबिक इसमें कुछ भी गलत नहीं है और इसे लागू भी कर देना चाहिए. उन्होंने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस मदिरा की दुकानें बंद रखे जाने के योगी सरकार के फैसले का भी समर्थन किया है. मौलाना शमशेर आजम का कहना है कि शराब पर हमेशा के लिए रोक लग जानी चाहिए. दूसरे धर्म के लोगों की आस्था प्रभावित न हो, उनकी भावनाएं आहत न हो, इसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग डेढ़ महीने के लिए मांसाहारी भोजन का त्याग करने को तैयार हैं. वैसे भी मांसाहारी भोजन कतई जरूरी नहीं है. आपसी सौहार्द बनाने के लिए कुछ दिनों की खातिर इसका त्याग किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज में दायरा शाह अजमल खानकाह के इमाम मौलाना शमशेर आजम ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है. धर्मगुरुओं ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान किए जाने की जो बात कही है, वह स्वागत के लायक है. आपस में नफरत फैलाने और भड़काऊ बयान बाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए. उनका कहना है कि सभी को सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> की इस बात पर अमल करना चाहिए. एक दूसरे का व्यक्तिगत तौर पर और उनके धर्म का भी सम्मान करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-warned-people-play-law-in-up-protest-not-vandalism-or-looting-2799139″>’विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं’, CM योगी ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया</a></strong></p>
मेरठ में क्रूरता की सारी हदें पार, देवरानी-जेठानी ने कुत्ते के बच्चे को जिंदा जलाया
मेरठ में क्रूरता की सारी हदें पार, देवरानी-जेठानी ने कुत्ते के बच्चे को जिंदा जलाया <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में मानवता और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, दो महिलाओं ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. दोनों महिलाओं ने तीन दिन के पांच पिल्ले, जिनकी आंख भी नहीं खुली थी. पिल्लों की आवाज इन्हें इतनी नगवार गुजरी की अपनी संवेदनाओं को खत्म कर कुत्ते बच्चों को जिंदा जला दिया. ना महिलाओं के हाथ कांपे और ना उनका कलेजा फटा. कहते हैं कि मां का कलेजा ममता से भरा होता है, फिर ये दोनों महिलाएं कैसे हैवान बन गईं. एनिमल केयर सोसाइटी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के खडौली की संत नगर कॉलोनी का है. पांच नवंबर को कॉलोनी की दो महिलाओं ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर झाड़ियों में आग लगा दी, पांच पिल्ले भी इसी में थे. पांचों पिल्ले जिंदा जल गए. किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस कोदे दी, इसके बाद एनिमल केयर सोसाइटी की टीम भी पहुंच गईं. टीम के सदस्यों ने जले हुए पांचों पिल्लों को दफना दिया. इसके बाद एसएसपी मेरठ विपिन ताडा से मामले की शिकायत की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ दर्ज किया केस</strong><br />कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद पांचों पिल्लों को जमीन से निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया. जो करीब सवा घंटे चला और उसके बाद फिर पिल्लों को दफना दिया गया. दोनों महिलाएं शोभा और आरती आपस में देवरानी और जेठानी बताई जा रही हैं. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, ज्वलनशील पदार्थ डालकर झाड़ियों में आग लगाई गई थी, पिल्ले भी जिंदा जल गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना ने इंसान और जानवर के बीच का अंतर खत्म कर दिया है. इंसान में भी जानवर छिपा है ये घटना इस बात की चीख चीख कर गवाही दे रही है. पिल्ले जिस वक्त जिंदा जले उस वक्त उनकी चीख आग की लपटों में स्वाह हो गई, लेकिन एक सवाल जरूर छोड़ गई कि जिन महिलाओं की ममता की दुहाई पूरी दुनिया देती है आखिर उन महिलाओं ने एक मां की कोख क्यों उजाड़ दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-2004-allahabad-high-court-declared-child-marriage-invalid-and-25-lakh-also-issued-order-pay-2819662″><strong>20 साल पुराने बाल विवाह को हाईकोर्ट ने घोषित किया अमान्य, कहा- एक महीन के भीतर दें 25 लाख रुपये</strong></a></p>
Andhra Pradesh: Four people find diamonds worth lakhs as precious stone hunt commences ahead of monsoons
Andhra Pradesh: Four people find diamonds worth lakhs as precious stone hunt commences ahead of monsoons Andhra Pradesh, particularly Anantapur, Kadapa, Kurnool, Krishna, Guntur districts account for a significant percentage of India’s diamond resources.