हरियाणा में ऑनलाइन गेमिंग में फंसा स्टूडेंट, घर से फरार:जेवर बेचकर सवा लाख रुपए दिए, चिट्ठी में लिखा-पापा को पता चला तो मुझे पीटेंगे

हरियाणा में ऑनलाइन गेमिंग में फंसा स्टूडेंट, घर से फरार:जेवर बेचकर सवा लाख रुपए दिए, चिट्ठी में लिखा-पापा को पता चला तो मुझे पीटेंगे

हरियाणा के रेवाड़ी में 20 वर्षीय छात्र ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंस गया। लाखों रुपए हारने के बाद उसने घर के जेवर बेचकर सट्टेबाजों को चुपके से 1.25 लाख रुपए दे दिए। हालांकि, एक लाख रुपए की मांग और बढ़ते दबाव के बाद युवक रविवार देर शाम घर से लापता हो गया। लापता होने से पहले उसने अपने कमरे में एक नोट भी छोड़ा, जिसमें कर्ज का जिक्र है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्टूडेंट की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हैं। ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसने की कहानी… सवा लाख रुपए से ज्यादा गेमिंग में हारा
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित गांव हांसाका निवासी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उसका बेटा अमित कुमार (20) लिसाना स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र है। करीब एक माह पहले वह जुए में सवा लाख रुपए से अधिक रुपए गंवा बैठा। उसने बिना किसी को बताए घर के जेवर बेच दिए। जेवर बिकने की बात जब भूपेंद्र व उसकी पत्नी को पता चली तो उन्होंने अमित को समझाते हुए धमकाया। लेटर में लिखा- पापा को पता चलेगा तो वह मुझे पीटेंगे
इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। भूपेंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे मेरा बेटा अमित अपनी मां से यह कहकर घर से निकला कि मुझे किसी को एक लाख रुपए देने हैं। कागज के एक नोट में लिख कर घर के बैड पर रख दिया और घर से चला गया। भूपेंद्र ने बताया कि जब मैं शाम को घर आया तो मेरी पत्नी ने ये सारी बातें मुझे बताई। अमित का फोन बंद आ रहा
फिर मैंने शुभम नाम के एक लड़के को फोन किया, क्योंकि वह मेरे बेटे का दोस्त है और पास के ही गांव में रहता है। जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। जब मैंने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि अमित ने मेरी बाइक मांगी थी और सुबह ही ले गया। अब मुझे भी नहीं पता कि अमित कहां है। अमित का फोन बंद है। जब अमित का कोई सुराग नहीं लगा तो भूपेंद्र ने देर रात सदर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हरियाणा के रेवाड़ी में 20 वर्षीय छात्र ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंस गया। लाखों रुपए हारने के बाद उसने घर के जेवर बेचकर सट्टेबाजों को चुपके से 1.25 लाख रुपए दे दिए। हालांकि, एक लाख रुपए की मांग और बढ़ते दबाव के बाद युवक रविवार देर शाम घर से लापता हो गया। लापता होने से पहले उसने अपने कमरे में एक नोट भी छोड़ा, जिसमें कर्ज का जिक्र है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्टूडेंट की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हैं। ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसने की कहानी… सवा लाख रुपए से ज्यादा गेमिंग में हारा
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित गांव हांसाका निवासी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उसका बेटा अमित कुमार (20) लिसाना स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र है। करीब एक माह पहले वह जुए में सवा लाख रुपए से अधिक रुपए गंवा बैठा। उसने बिना किसी को बताए घर के जेवर बेच दिए। जेवर बिकने की बात जब भूपेंद्र व उसकी पत्नी को पता चली तो उन्होंने अमित को समझाते हुए धमकाया। लेटर में लिखा- पापा को पता चलेगा तो वह मुझे पीटेंगे
इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। भूपेंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे मेरा बेटा अमित अपनी मां से यह कहकर घर से निकला कि मुझे किसी को एक लाख रुपए देने हैं। कागज के एक नोट में लिख कर घर के बैड पर रख दिया और घर से चला गया। भूपेंद्र ने बताया कि जब मैं शाम को घर आया तो मेरी पत्नी ने ये सारी बातें मुझे बताई। अमित का फोन बंद आ रहा
फिर मैंने शुभम नाम के एक लड़के को फोन किया, क्योंकि वह मेरे बेटे का दोस्त है और पास के ही गांव में रहता है। जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। जब मैंने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि अमित ने मेरी बाइक मांगी थी और सुबह ही ले गया। अब मुझे भी नहीं पता कि अमित कहां है। अमित का फोन बंद है। जब अमित का कोई सुराग नहीं लगा तो भूपेंद्र ने देर रात सदर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर