<p style=”text-align: justify;”><strong>Nawab Malik News:</strong> महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के नामांकन से राज्य की सियासत में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी के तमाम विरोधों के बावजूद नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी के साथ महायुति में शामिल है. बीजेपी नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने का आरोप लगाती रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीपी शिखर सम्मेलन में क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब अजित पवार की तरफ से टिकट मिलने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन (ABP Shikhar Sammelan) में देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर कहा कि इससे 100 फीसदी प्रॉब्लम है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>WATCH | नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस? सुनिए<br /><br />देखिए एबीपी न्यूज़ का खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन<a href=”https://twitter.com/MeghaSPrasad?ref_src=twsrc%5Etfw”>@MeghaSPrasad</a> | <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a><br /><br />यहां देखें – <a href=”https://t.co/ftwApSTJoX”>https://t.co/ftwApSTJoX</a><br /><br />यहां पढ़ें – <a href=”https://t.co/4pQvW4m1FQ”>https://t.co/4pQvW4m1FQ</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/ShikharSammelanOnABP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ShikharSammelanOnABP</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ShikharSammelan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ShikharSammelan</a> <a href=”https://t.co/srXYPFLvr7″>pic.twitter.com/srXYPFLvr7</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1851514407224033711?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 30, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”हमने शुरुआत में ही साफ शब्दों में एनसीपी से कहा था कि आप नवाब मलिक को टिकट नहीं दीजिए. गठबंधन में बीजेपी उनका (नवाब मलिक) काम (प्रचार) नहीं करेगी. बावजूद इसके उन्होंने नवाब मलिक को टिकट दिया, वो खड़े हुए. बीजेपी की स्पष्ट भूमिक बताता हूं, कि बीजेपी उनका काम नहीं करेगी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना का भी वहां उम्मीदवार है. शिवसेना का उम्मीदवार रहता है तो उनका काम ही हम करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार की तरफ से टिकट दिए जाने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये उनसे ही पूछिए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawab Malik News:</strong> महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के नामांकन से राज्य की सियासत में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी के तमाम विरोधों के बावजूद नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी के साथ महायुति में शामिल है. बीजेपी नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने का आरोप लगाती रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एबीपी शिखर सम्मेलन में क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब अजित पवार की तरफ से टिकट मिलने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन (ABP Shikhar Sammelan) में देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर कहा कि इससे 100 फीसदी प्रॉब्लम है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>WATCH | नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस? सुनिए<br /><br />देखिए एबीपी न्यूज़ का खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन<a href=”https://twitter.com/MeghaSPrasad?ref_src=twsrc%5Etfw”>@MeghaSPrasad</a> | <a href=”https://twitter.com/Dev_Fadnavis?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Dev_Fadnavis</a><br /><br />यहां देखें – <a href=”https://t.co/ftwApSTJoX”>https://t.co/ftwApSTJoX</a><br /><br />यहां पढ़ें – <a href=”https://t.co/4pQvW4m1FQ”>https://t.co/4pQvW4m1FQ</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/ShikharSammelanOnABP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ShikharSammelanOnABP</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Maharashtra</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ShikharSammelan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ShikharSammelan</a> <a href=”https://t.co/srXYPFLvr7″>pic.twitter.com/srXYPFLvr7</a></p>
— ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1851514407224033711?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 30, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”हमने शुरुआत में ही साफ शब्दों में एनसीपी से कहा था कि आप नवाब मलिक को टिकट नहीं दीजिए. गठबंधन में बीजेपी उनका (नवाब मलिक) काम (प्रचार) नहीं करेगी. बावजूद इसके उन्होंने नवाब मलिक को टिकट दिया, वो खड़े हुए. बीजेपी की स्पष्ट भूमिक बताता हूं, कि बीजेपी उनका काम नहीं करेगी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना का भी वहां उम्मीदवार है. शिवसेना का उम्मीदवार रहता है तो उनका काम ही हम करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजित पवार की तरफ से टिकट दिए जाने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये उनसे ही पूछिए.</p> महाराष्ट्र Jharkhand Election: क्या कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की अगली मुख्यमंत्री? दे दिया बड़ा बयान, ‘हेमंत सोरेन पर…’