<p style=”text-align: justify;”><strong>GRAP-4 in Delhi:</strong> दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में भारी गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार के आयोग ने ग्रैप-4 की पाबंदियां फिर से लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत दिल्ली के सभी स्कूलों में क्लास-10 और क्लास-12 को छोड़ कर बाकी सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में चलेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे की वजह से इलाके में प्रदूषक जमा हो गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार शाम 6.00 बजे बढ़कर 396 हो गया, जो मंगलवार को 275 था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि एक्यूआई जल्द ही 400 पार कर सकता है. लिहाजा, एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन (AQMC) ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के तहत सभी कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रकों के दिल्ली आने पर रोक</strong><br />चौथे चरण की पाबंदियों में सभी कंस्ट्रक्शन के काम बंद होंगे. वहीं, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में अनावश्यक प्रवेश पर भी रोक होगी. चौथे चरण के तहत गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक रहती है, जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-4 और पुराने डीजल चालित भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहता है.<br /> <br />सर्दी के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं. ये वायु गुणवत्ता के आधार पर चार चरण में वर्गीकृत होते हैं. एक्यूआई 201 से 300 (खराब) के बीच होने पर पहला चरण, 301-400 (बहुत खराब) होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 (गंभीर) होने पर तीसरा चरण जबकि 450 से ऊपर (अति गंभीर) होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में रुक रुक कर बारिश</strong><br />बुधवार (15 जनवरी) की शुरुआत दिल्ली में कोहरे के साथ हुई. इसके बाद एक-दो बार रुक रुक कर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/hindu-refugees-from-pakistan-to-vote-in-delhi-assembly-election-2025-after-getting-indian-citizenship-2863702″>दिल्ली चुनाव: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी पहली बार करेंगे वोट, 18 साल की मोहिनी बोलीं, ‘मैं हमेशा से पुलिस…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>GRAP-4 in Delhi:</strong> दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में भारी गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार के आयोग ने ग्रैप-4 की पाबंदियां फिर से लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत दिल्ली के सभी स्कूलों में क्लास-10 और क्लास-12 को छोड़ कर बाकी सभी कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में चलेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे की वजह से इलाके में प्रदूषक जमा हो गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार शाम 6.00 बजे बढ़कर 396 हो गया, जो मंगलवार को 275 था. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि एक्यूआई जल्द ही 400 पार कर सकता है. लिहाजा, एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमीशन (AQMC) ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के तहत सभी कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रकों के दिल्ली आने पर रोक</strong><br />चौथे चरण की पाबंदियों में सभी कंस्ट्रक्शन के काम बंद होंगे. वहीं, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में अनावश्यक प्रवेश पर भी रोक होगी. चौथे चरण के तहत गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक रहती है, जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-4 और पुराने डीजल चालित भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहता है.<br /> <br />सर्दी के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं. ये वायु गुणवत्ता के आधार पर चार चरण में वर्गीकृत होते हैं. एक्यूआई 201 से 300 (खराब) के बीच होने पर पहला चरण, 301-400 (बहुत खराब) होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 (गंभीर) होने पर तीसरा चरण जबकि 450 से ऊपर (अति गंभीर) होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली में रुक रुक कर बारिश</strong><br />बुधवार (15 जनवरी) की शुरुआत दिल्ली में कोहरे के साथ हुई. इसके बाद एक-दो बार रुक रुक कर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/hindu-refugees-from-pakistan-to-vote-in-delhi-assembly-election-2025-after-getting-indian-citizenship-2863702″>दिल्ली चुनाव: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी पहली बार करेंगे वोट, 18 साल की मोहिनी बोलीं, ‘मैं हमेशा से पुलिस…'</a></strong></p> दिल्ली NCR महाकुंभ: दस देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में लगाएगा डुबकी, भारत सरकार ने इन्हें भेजा निमंत्रण