<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Latest News:</strong> गुजरात में मकर संक्रांति के जश्न के बीच पतंग की डोर से 6 लोगों की मौत होने की सूचना है. इसमें राजकोट में पतंग की डोर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. एक अन्य घटना में सुरेंद्रनगर के पाटडी के ओडू गांव के ईश्वरभाई ठाकोर की भी पतंग की डोर से जान चली गई. वहीं तीसरी घटना में हालोल के राहतलाव गांव के 5 साल के कुणाल की पतंग की डोर से गला कटने से मौत हो गई. कुणाल अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन पर पनोरमा चौकड़ी के पास गुब्बारे खरीदने जा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बीच अचानक पतंग की डोर उनके सामने आ गई, जो आगे बैठे कुणाल के गले में फंस गई ओर रस्सी के घर्षण के कारण बच्चे का गला बुरी तरह कट गया. घायल कुणाल को तुरंत इलाज के लिए हालोल उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन बच्चे की शीघ्र ही मृत्यु हो गई. वडोदरा में पतंग की रस्सी ने एक महिला की जान ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला की गर्दन पतंग की रस्सी से घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तहर छानी कैनाल रोड पर मोपेड लेकर जा रही 35 वर्षीय माधुरी पटेल नाम की महिला की गर्दन पतंग की रस्सी से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. घायल माधुरी पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एसएसजी अस्पताल में पतंग की डोर से घायल होने के बाद आज छह लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं वडनगर तालुका के वडबर गांव के 35 वर्षीय मनसाजी रगुंजी ठाकोर की घातक डोर की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई. जानकारी के मुताबिक, मनसाजी काम के लिए अपनी बाइक से वडनगर गए थे. दोपहर में काम खत्म करके घर लौटते समय अचानक उनकी गर्दन पर घातक चोट लगी. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तुरंत वडनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली के तार पर गिरी पतंग की डोर को हटाते वक्त महिला की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मकर संक्रांति के मौके पर कडी के कस्बा क्षेत्र में बिजली के तार पर गिरी पतंग की डोर को हटाने की कोशिश करते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. इस बीच महिला को बचाने गए भाई की भी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. आणंद के सुंडान में पतंग उड़ाते समय 11 साल के बच्चे की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिलपुरा इलाके में रहने वाले 11 साल के बच्चे की खेत की बाड़ में फंसी पतंग को निकालने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. खेत की बाड़ में रखी मशीन से करंट लगने के बाद बच्चे को तुरंत इलाज के लिए वासद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Gujarat: बीजेपी MLA को बदनाम करने की आरोपी महिला से कस्टडी में मारपीट, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/amreli-a-woman-was-assaulted-in-custody-three-police-personnel-were-suspended-2862699″ target=”_self”>Gujarat: बीजेपी MLA को बदनाम करने की आरोपी महिला से कस्टडी में मारपीट, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Latest News:</strong> गुजरात में मकर संक्रांति के जश्न के बीच पतंग की डोर से 6 लोगों की मौत होने की सूचना है. इसमें राजकोट में पतंग की डोर से एक बाइक सवार की मौत हो गई. एक अन्य घटना में सुरेंद्रनगर के पाटडी के ओडू गांव के ईश्वरभाई ठाकोर की भी पतंग की डोर से जान चली गई. वहीं तीसरी घटना में हालोल के राहतलाव गांव के 5 साल के कुणाल की पतंग की डोर से गला कटने से मौत हो गई. कुणाल अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन पर पनोरमा चौकड़ी के पास गुब्बारे खरीदने जा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बीच अचानक पतंग की डोर उनके सामने आ गई, जो आगे बैठे कुणाल के गले में फंस गई ओर रस्सी के घर्षण के कारण बच्चे का गला बुरी तरह कट गया. घायल कुणाल को तुरंत इलाज के लिए हालोल उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन बच्चे की शीघ्र ही मृत्यु हो गई. वडोदरा में पतंग की रस्सी ने एक महिला की जान ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला की गर्दन पतंग की रस्सी से घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तहर छानी कैनाल रोड पर मोपेड लेकर जा रही 35 वर्षीय माधुरी पटेल नाम की महिला की गर्दन पतंग की रस्सी से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. घायल माधुरी पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एसएसजी अस्पताल में पतंग की डोर से घायल होने के बाद आज छह लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं वडनगर तालुका के वडबर गांव के 35 वर्षीय मनसाजी रगुंजी ठाकोर की घातक डोर की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई. जानकारी के मुताबिक, मनसाजी काम के लिए अपनी बाइक से वडनगर गए थे. दोपहर में काम खत्म करके घर लौटते समय अचानक उनकी गर्दन पर घातक चोट लगी. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें तुरंत वडनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली के तार पर गिरी पतंग की डोर को हटाते वक्त महिला की मौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मकर संक्रांति के मौके पर कडी के कस्बा क्षेत्र में बिजली के तार पर गिरी पतंग की डोर को हटाने की कोशिश करते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. इस बीच महिला को बचाने गए भाई की भी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. आणंद के सुंडान में पतंग उड़ाते समय 11 साल के बच्चे की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोहिलपुरा इलाके में रहने वाले 11 साल के बच्चे की खेत की बाड़ में फंसी पतंग को निकालने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. खेत की बाड़ में रखी मशीन से करंट लगने के बाद बच्चे को तुरंत इलाज के लिए वासद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Gujarat: बीजेपी MLA को बदनाम करने की आरोपी महिला से कस्टडी में मारपीट, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/amreli-a-woman-was-assaulted-in-custody-three-police-personnel-were-suspended-2862699″ target=”_self”>Gujarat: बीजेपी MLA को बदनाम करने की आरोपी महिला से कस्टडी में मारपीट, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड</a></strong></p> गुजरात Delhi Election 2025: PPE किट पहनकर शाहदरा से नामांकन करने पहुंचे AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी, जानें वजह