<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा है कि बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं कर पाए, तब भी उन्होंने जिताया था, अब भी वहीं लोग जिताएंगे. इनके बिना हम कुछ नहीं है, जो मेहनत करेगा ये लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे. जिस उम्मीद से महिलाएं मुझे देख रही हैं मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं कि मैं आपके लिए सबसे पहले खड़ी रहूंगी. कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी आपको कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा है कि बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं कर पाए, तब भी उन्होंने जिताया था, अब भी वहीं लोग जिताएंगे. इनके बिना हम कुछ नहीं है, जो मेहनत करेगा ये लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे. जिस उम्मीद से महिलाएं मुझे देख रही हैं मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं कि मैं आपके लिए सबसे पहले खड़ी रहूंगी. कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी आपको कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है.</p> हरियाणा MP Weather: एमपी में फिर मेहरबान हुए इंद्रदेव, नर्मदापुरम सहित 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Related Posts
Bihar News:कोर्ट से कुर्की और वारंट का ऑर्डर मिलेगा ऑनलाइन, एक जुलाई से और सख्त हो जाएंगे बिहार पुलिस के कानून
Bihar News:कोर्ट से कुर्की और वारंट का ऑर्डर मिलेगा ऑनलाइन, एक जुलाई से और सख्त हो जाएंगे बिहार पुलिस के कानून <p style=”text-align: justify;”><strong>ADG JS Gangwar Press Conference:</strong> पटना पुलिस हैडक्वाटर एडीजी जेएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि पुलिस के नए कानून 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे. नए कानून से अपराध को रोकथाम में नए परिवर्तन आएंगे. इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत (10 जून) से हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि 25000 पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण प्रथम चरण में दिया जा रहा है. प्रत्येक जिले के पुलिस कर्मियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से भी जोड़ा गया है. नए आपराधिक कानून की जानकारी दी जा रही है. विधि विज्ञान का पुलिस कैसे उपयोग करेगी उसकी भी जानकारी दी जा रही है. डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए यह नए कानून मैं काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसेक अलाव अनुसंधान के क्रम में डिजिटल और सोशल मीडिया से जुड़कर पुलिसिंग करना सिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया क्राइम को रोकने के लिए डिजिटल एविडेंस इकट्ठा करने का विशेष प्रशिक्षित किया जा रहा है, पुलिसकर्मियों को और सभी पुलिस थाने को स्मार्टफोन और लैपटॉप की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय करके देगी. न्यायालय से पुलिस को कुर्की और वारंट डिजिटल रूप से मिलेगा. वारंट और कुर्की जब्ती की जो मिसिंग होती है वह गलतियां नहीं होगी. </p>
पंजाब में कल किसानों का ट्रैक्टर मार्च:18 जगहों पर मौजूद रहेंगे किसान नेता, सुबह 11 बजे होगी शुरुआत, प्रशासन अलर्ट
पंजाब में कल किसानों का ट्रैक्टर मार्च:18 जगहों पर मौजूद रहेंगे किसान नेता, सुबह 11 बजे होगी शुरुआत, प्रशासन अलर्ट फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी को लेकर पांच महीनों से संघर्ष पर चल रहे पंजाब के किसानों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मौके कल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान किसान ट्रैक्टरों पर किसानी झंडे व तिरंगा लगाकर चलेंगे। वहीं, घगर नदी में बाढ़ आने की स्थिति में शंभू के नजदीक लगते सारे गांवों मदद व अन्य सामान पहुंचाने के लिए किसान पूरी तरह तरह तैयार है। किसान मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि संघर्ष को 183 दिन पूरे हो गए हैं। ट्रैक्टर मार्च के लिए सारे किसान नेताओं की डयूटी विभिन्न जिलों में लगाई गई हैं। शंभू मोर्चे पर डटे सारे लीडर बाजवा ढाबे से मार्च शरू करेंगे। इसके बाद आपराधिक कानून की कॉपियां जलाएंगे। बाघा बॉर्डर से अमृतसर तक निकालेंगे मार्च
सरवन सिंह पंधेर अमृतसर में रहेंगे। वह बाघा बॉर्डर से अमृतसर तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और तीनों आपराधिक कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। सुरजीत सिंह फूल भगता मंडी, मनजीत सिंह रॉय होशियारपुर में मौजूद रहेंगे। सुखविंदर कौर मोड़ मंडी, सुखविंदर सिंह गिल जीरा तहसील और फिर डीसी ऑफिस फिरोजपुर, बलदेव सिंह जीरा की तरफ से जीरा ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। पंजाब के अन्य जिलों में ऐसे चलेगा मार्च
अमरजीत सिंह मोहरी अंबाला, बलवंत सिंह धर्मकोट, गुरप्रीत सिंह फरीदवाला, गुरदीप सिंह बाघा पुराना। बलकार सिंह मल्ली और उपकार सिंह पुराना भंगाला अपने साथियों के साथ मुकेरियां में गन्ना मिल के पास, बलवंत सिंह मेहराज ब्लॉक फूल जिला बठिंडा, रोपड़ में मुख्तियार सिंह और अवतार सिंह रूपनगर। सुखविंदर पाल सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां में ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इसी प्रकार रणजीत सिंह समाजपुर जिला अध्यक्ष पटियाला पटियाला उपस्थित रहेंगे। सुखजिंदर सिंह जिला अध्यक्ष जालंधर जालंधर में उपस्थित रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह से तेजवीर सिंह पंजोखरा साहिब पंचकूला और मलकीत सिंह जिला फिरोजपुर में रहेंगे।
यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक
यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> एक समय हुआ करता था जब लोग बीएसएनएल की सिम को ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन जब निजी कंपनी आ गई तो बीएसएनल बहुत पीछे छूट गया. लेकिन अब फिर से बीएसएनल ने ग्राहकों के मन में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. अब लोग BSNL पर भरोसा जताने लगे है. फिरोजाबाद में बीएसएनएल से 15 दिनों में 11 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. उन्हें भरोसा है कि अब बीएसएनल भी अन्य कंपनियों की तरह अपनी सर्विस देगा.<br /><br />जैसे ही निजी कंपनियों ने अपनी सिम की रिचार्ज में बढ़ोतरी की तो उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल खड़े होने लगे. लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि अगर इसी तरह लगातार निजी कंपनियां अपने रिचार्ज पर रेट बढ़ती रही तो कॉल रेट बहुत महंगी हो जाएगी तो हम फिर से क्यों ना बीएसएनल को बढ़ावा दें और इसी को लेकर आज फिरोजाबाद में स्थिति है कि लोग फिर से बीएसएनएल की तरह बढ़ रहे हैं और अपनी सिम को उसमें पोर्ट भी करा रहे हैं.<br /><br /><strong>4G होंगे फिरोजाबाद में बीएसएनएल के 103 टावर</strong><br />बीएसएनएल में जब से 11 हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं. तब से बीएसएनएल अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने में लगा हुआ है. बीएसएनएल के 103 टावरों को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें 56 मोबाइल टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है. अब तक इसमें 2G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही थी, लेकिन अपडेट होने के बाद अब 4G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. आने वाले समय में जल्द ही वह दिन दूर नहीं की लोग वापस बीएसएनएल की तरफ पूरी मजबूती से बढ़ेंगे और उसे इस्तेमाल करेंगे.<br /><br /><strong>फिरोजाबाद में और भी जगह लगेंगे टावर</strong><br />उपभोक्ताओं के बढ़ने के बाद अब बीएसएनएल फिरोजाबाद जिले में अन्य जगह भी टावर लगाने की कोशिश में लगा हुआ है और जिसका सर्वे भी किया जा रहा है सर्वे के बाद नेटवर्क को अच्छा करने के लिए बीएसएनएल नई जगह पर भी अपने टावर लगाएगा वहीं इस बारे में बीएसएनएल के एसडीओ आलोक पचौरी ने बताया यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की 11 हजार के करीब नए उपभोक्ता हमसे जुड़े हैं. हमारे जिले में 103 टावर BSNL के लगे हुए हैं. जिनमें 56 टावरों को 2G और 4G से अपडेट कर दिया गया है. वही जो 46 टावर हैं. उनको भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा.<br /><br />ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-police-arrested-a-son-on-father-murdered-due-to-son-not-getting-married-ann-2745031″>पुलिस ने किया बुजुर्ग के हत्याकांड का खुलासा, दूसरी शादी न कराने पर बेटे ने उतारा था मौत के घाट</a></strong></p>