<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana False Rape News:</strong> हरियाणा के झज्जर में एक युवती को झूठा रेप केस दर्ज कराना महंगा पड़ गया. हरियाणा महिला आयोग ने युवती के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. युवती पर आरोप है कि उसने लालच में आकर झूठा रेप केस किया और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान युवती आरोप साबित करने का कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाई. इसके बाद सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में महिलाओं के खिलाफ अपराध सुनने आई महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेप की झूठी शिकायत करने वाली युवती पर केस</strong><br />हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में हमारे सामने तीन रेप केस समेत कुल दस मामले सामने आए. सुनवाई के दौरान हमारे सामने एक ऐसा मामला आया, जिसमें एक युवती ने झूठे रेप केस दर्ज कराए थे. मैं कहूंगी की भविष्य में कोई भी बेटी इस तरह की हरकत न करें. युवती ने गलती की है, इसलिए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और मैंने पुलिस को 182 की कार्रवाई करनी चाहिए, इस संबंध में मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनिया अग्रवाल ने कहा कि दस में से पांच मामले झज्जर और पांच मामले रेवाड़ी से संबंधित थे. कुछ को निपटा दिया गया है और कुछ पर अभी कार्रवाई की जा रही है. इन अपराध में अधिकांश अपराध महिला द्वारा पति और सास द्वारा तंग करने और घरेलू झगड़े के थे. मैट्रिमोनियल और फैमली केस ज्यादा सामने आ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झूठा केस करने वाली युवती को सजा और जुर्माना</strong><br />बता दें कि कुछ ऐसा ही मामला इसी साल मई माह में उत्तर प्रदेश के बरेली से देखने को मिला था. इसमें कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में बयान से मुकरने वाली युवती को उतने ही साल की सजा सुनाई, जितने साल युवक जेल में रहा. इसके साथ ही युवती पर 5 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Punjab: मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से लिया कर्ज, गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्याज सहित चुकाया, पुलिस ने 5 को पकड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/hoshiarpur-five-people-arrested-for-taking-loan-in-name-of-deceased-person-in-punjab-2743572″ target=”_blank” rel=”noopener”>Punjab: मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से लिया कर्ज, गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्याज सहित चुकाया, पुलिस ने 5 को पकड़ा</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana False Rape News:</strong> हरियाणा के झज्जर में एक युवती को झूठा रेप केस दर्ज कराना महंगा पड़ गया. हरियाणा महिला आयोग ने युवती के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं. युवती पर आरोप है कि उसने लालच में आकर झूठा रेप केस किया और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान युवती आरोप साबित करने का कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाई. इसके बाद सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में महिलाओं के खिलाफ अपराध सुनने आई महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेप की झूठी शिकायत करने वाली युवती पर केस</strong><br />हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में हमारे सामने तीन रेप केस समेत कुल दस मामले सामने आए. सुनवाई के दौरान हमारे सामने एक ऐसा मामला आया, जिसमें एक युवती ने झूठे रेप केस दर्ज कराए थे. मैं कहूंगी की भविष्य में कोई भी बेटी इस तरह की हरकत न करें. युवती ने गलती की है, इसलिए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और मैंने पुलिस को 182 की कार्रवाई करनी चाहिए, इस संबंध में मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सोनिया अग्रवाल ने कहा कि दस में से पांच मामले झज्जर और पांच मामले रेवाड़ी से संबंधित थे. कुछ को निपटा दिया गया है और कुछ पर अभी कार्रवाई की जा रही है. इन अपराध में अधिकांश अपराध महिला द्वारा पति और सास द्वारा तंग करने और घरेलू झगड़े के थे. मैट्रिमोनियल और फैमली केस ज्यादा सामने आ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झूठा केस करने वाली युवती को सजा और जुर्माना</strong><br />बता दें कि कुछ ऐसा ही मामला इसी साल मई माह में उत्तर प्रदेश के बरेली से देखने को मिला था. इसमें कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में बयान से मुकरने वाली युवती को उतने ही साल की सजा सुनाई, जितने साल युवक जेल में रहा. इसके साथ ही युवती पर 5 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Punjab: मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से लिया कर्ज, गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्याज सहित चुकाया, पुलिस ने 5 को पकड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/hoshiarpur-five-people-arrested-for-taking-loan-in-name-of-deceased-person-in-punjab-2743572″ target=”_blank” rel=”noopener”>Punjab: मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से लिया कर्ज, गिरफ्तारी से बचने के लिए ब्याज सहित चुकाया, पुलिस ने 5 को पकड़ा</a><br /></strong></p> पंजाब Budget 2024: केंद्र सरकार के बजट पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, ‘देखना है कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू…’