Haryana: विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज का तंज, ‘सरकता जा रहा है कांग्रेस के….’

Haryana: विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज का तंज, ‘सरकता जा रहा है कांग्रेस के….’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Surender Panwar) की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेहरे से नकाब हट रहा है और उसकी चोरी का हिसाब भी सामने आ रहा है. सुरेंद्र पंवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनिल विज ने शायरना अंदाज में कहा, ”सरकता जा रहा है कांग्रेस के चेहरे से नकाब आहिस्ता-आहिस्ता…सामने आ रहा है कांगेस की चोरी का हिसाब आहिस्ता-आहिस्ता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल के कार्यकाल में जो किया है. प्रदेश में पिछले 10 सालों में जो लूटमार की है. मैं तो हाउस में भी उसको सीएलयू सरकार कहता था. जिस प्रकार से उसका खेल हुआ है. आखिरकार सच्चाई को कब तक छुपाकर रखेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ambala: “The mask is slipping from the face of Congress and the account of Congress’s theft is coming to the fore…” says Haryana Former Home Minister Anil Vij <a href=”https://t.co/ho7d7g5hks”>pic.twitter.com/ho7d7g5hks</a></p>
&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1814690672483455386?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>और भी लोग हो सकते हैं शामिल- अनिल विज</strong><br />अनिल विज ने कहा, ”चीजें तो बाहर आ ही जाती हैं. ये बड़ी एजेंसियां हैं, जो इनके पास जानकारी है. उसपर कार्रवाई कर रही है. सारी जांच होने के बाद ही पता चलेगा. और भी कौन-कौन शामिल हैं पता चलेगा. पता नहीं किस स्तर का यह काम कर रहे थे और भी लोग हो सकते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कोई चोर नहीं मानता कि उसने चोरी की है'</strong><br />वहीं सुरेंद्र पंवार ने खुद को निर्दोष बताया है. इस पर अनिल विज ने कहा, ”आज तक किसी भी चोर ने यह नहीं माना है कि उसने चोरी की है. उसने हमेशा इनकार ही किया है. ऐसा कहकर वह कुछ नया नहीं कर रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरेंद्र पंवार को ईडी गिरफ्तार कर अंबाला ऑफिस ले गई थी. उनके खिलाफ अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सबूत मिले हैं. यह सबूत पंवार के घर छापेमारी के दौरान मिले थे. इस मामले में आईएनएलडी के विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक साथी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘जालंधर उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी’, राजा वडिंग का इशारा, आंतरिक कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/amrinder-singh-raja-warring-took-responsibility-for-congress-defeat-in-jalandhar-west-by-poll-2024-in-punjab-2742036″ target=”_self”>’जालंधर उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी’, राजा वडिंग का इशारा, आंतरिक कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Surender Panwar) की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेहरे से नकाब हट रहा है और उसकी चोरी का हिसाब भी सामने आ रहा है. सुरेंद्र पंवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनिल विज ने शायरना अंदाज में कहा, ”सरकता जा रहा है कांग्रेस के चेहरे से नकाब आहिस्ता-आहिस्ता…सामने आ रहा है कांगेस की चोरी का हिसाब आहिस्ता-आहिस्ता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल के कार्यकाल में जो किया है. प्रदेश में पिछले 10 सालों में जो लूटमार की है. मैं तो हाउस में भी उसको सीएलयू सरकार कहता था. जिस प्रकार से उसका खेल हुआ है. आखिरकार सच्चाई को कब तक छुपाकर रखेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ambala: “The mask is slipping from the face of Congress and the account of Congress’s theft is coming to the fore…” says Haryana Former Home Minister Anil Vij <a href=”https://t.co/ho7d7g5hks”>pic.twitter.com/ho7d7g5hks</a></p>
&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1814690672483455386?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>और भी लोग हो सकते हैं शामिल- अनिल विज</strong><br />अनिल विज ने कहा, ”चीजें तो बाहर आ ही जाती हैं. ये बड़ी एजेंसियां हैं, जो इनके पास जानकारी है. उसपर कार्रवाई कर रही है. सारी जांच होने के बाद ही पता चलेगा. और भी कौन-कौन शामिल हैं पता चलेगा. पता नहीं किस स्तर का यह काम कर रहे थे और भी लोग हो सकते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कोई चोर नहीं मानता कि उसने चोरी की है'</strong><br />वहीं सुरेंद्र पंवार ने खुद को निर्दोष बताया है. इस पर अनिल विज ने कहा, ”आज तक किसी भी चोर ने यह नहीं माना है कि उसने चोरी की है. उसने हमेशा इनकार ही किया है. ऐसा कहकर वह कुछ नया नहीं कर रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरेंद्र पंवार को ईडी गिरफ्तार कर अंबाला ऑफिस ले गई थी. उनके खिलाफ अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सबूत मिले हैं. यह सबूत पंवार के घर छापेमारी के दौरान मिले थे. इस मामले में आईएनएलडी के विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक साथी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”‘जालंधर उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी’, राजा वडिंग का इशारा, आंतरिक कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/amrinder-singh-raja-warring-took-responsibility-for-congress-defeat-in-jalandhar-west-by-poll-2024-in-punjab-2742036″ target=”_self”>’जालंधर उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी’, राजा वडिंग का इशारा, आंतरिक कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस?</a></strong></p>  पंजाब Bihar Weather: बहुत जल्द मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, आज 5 जिलों में वर्षा के संकेत, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?