Related Posts
शिमला में बच्ची से रेप का आरोपी अरेस्ट:अकेली पाकर घुसा घर में, पड़ोस में ही रहता, 4 दिन से चल रहा था फरार
शिमला में बच्ची से रेप का आरोपी अरेस्ट:अकेली पाकर घुसा घर में, पड़ोस में ही रहता, 4 दिन से चल रहा था फरार जिला शिमला के रामपुर में पुलिस को रचोली में 9 साल की बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नानक चंद निवासी रचोली के रुप में हुई है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने रचोली में 12 अक्टूबर की शाम एक 9 साल की बच्ची से रेप किया था। बच्ची नेपाली मूल की रहने वाली है और आरोपी रचोली पंचायत का रहने वाला है। सारा मामला तब सामने आया जब बच्ची के पड़ोसी ने उसके चीखने चिलाने की आवाज सुनी तो घर के अंदर गया और आरोपी उसे देख कर वहां भाग गया। ये है मामला रामपुर उप मंडल में एक 9 साल की मासूम बच्ची से रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी शख्स पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता था और उसके घर वालों को पहले से ही जानता था और अपनी इसी पहचान के चलते वह कभी कभार उनके घर भी आया करता था। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी 12 अक्टूबर की शाम को बच्ची के घर में दाखिल हुआ और बच्ची को अकेली पाकर मौके का फायदा उठाया रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात काे अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी पहले से ही शादी शुदा है और इसके बच्चे भी हैं।
शिमला में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर सील:रेलवे बोर्ड की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप, कोर्ट के फैसले के बाद हुआ एक्शन
शिमला में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर सील:रेलवे बोर्ड की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप, कोर्ट के फैसले के बाद हुआ एक्शन हिमाचल की राजधानी शिमला स्थिति डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर को सील कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने आज सुबह यह कार्रवाई की है। शिमला के चक्कर स्थित सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद रेलवे प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, शिमला के चौड़ा मैदान में रेलवे बोर्ड की बिल्डिंग में पांच दशक से भी ज्यादा समय से डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर चल रहा था। साल 2014 से इस पर रेलवे बोर्ड और शिक्षा विभाग के बीच कब्जे को लेकर कोर्ट में लड़ाई चल रही थी। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग कब्जे को लेकर कोर्ट में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस वजह से कोर्ट ने रेलवे बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट की जजमेंट के बाद रेलवे प्रबंधन ने डिप्टी डायेरक्टर दफ्तर पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी सड़कों पर आ गए है। अब शिक्षा महकमा इस मामले में कोर्ट के आदेशों को अपेक्स कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रहा है और लीगल ऑपिनियन ली जा रही है।
शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप लैंडस्लाइड:सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, ट्रैफिक डायवर्ट; विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार
शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप लैंडस्लाइड:सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, ट्रैफिक डायवर्ट; विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप बड़ा भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के कारण MLA क्रॉसिंग के पास बालूगंज समरहिल व मंडी ,बिलासपुर हमीरपुर और कांगड़ा जिले को शिमला से जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। सूचना के अनुसार सोमवार दोहपर करीब 3 बजे के आस पास शिमला में MLA क्रोसिंग के समीप पूरी पहाड़ी दरक गई है। जिसके कारण बालूगंज समरहिल और बालूगंज टूटू की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया है। जहां लैंड स्लाइड हुआ है वो लोकल शिमला समरहिल, टूटू व शिमला से मंडी, बिलासपुर के लिए जाने वाली बसों के लिए बस स्टॉप है। ऐसे में ग़नीमत रही कि लैंड स्लाइड के वक्त बस स्टॉप पर कोई भी यात्री खड़ा नही था। जिसके कारण लैंडस्लाइड में किसी भी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को बहाल करने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। SDM शहरी भानु गुप्ता ने बताया कि लेंड स्लाइड के बाद ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर परिवर्तित कर दिया है। मशनरी मौके पर पहुँच गयी है और सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। मौसम और अन्य परिस्थितियां अगर अनुकूल रही हो तो जल्द ही सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग पर बढ़ेगा ट्रैफिक का भार बता दें कि MLA क्रॉसिंग में लैंडस्लाइड होने के कारण वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाएगा। जिसके कारण यदि समय पर सड़क मार्ग बहाल नही हुआ था शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है । विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार जानकारी के मुताबिक MLA क्रॉसिंग में लैंड स्लाइड होने के कारण उसके ऊपर से गुजरने वाले विधानसभा से बालूगंज वाले लिंक रोड में भी दरारे आ गयी है। जिसके कारण लिंक रोड को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है।