पानीपत पुलिस कस्टडी से फरार तस्कर एमपी से काबू:शिमला में चकमा देकर भागा; नशा सप्लायर को पकड़ने गई थी टीम हिमाचल प्रदेश के शिमला में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हुए नशा तस्कर को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पानीपत की एंटी नारकोटिक्स सेल की कस्टडी से फरार हुए आरोपी नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री मध्य प्रदेश के मुरेना के जौरा से काबू किया गया है। आरोपी नशा तस्कर 5 जनवरी की सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में पुलिस टीम को टॉयलेट के बहाने धक्का देकर कस्टडी से फरार हो गया था। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर नशा सप्लायर को पकड़ने के लिए हिमाचल लेकर गई थी। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी पवन का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ नशा तस्करी के पहले दो मामले दर्ज है। आरोपी उक्त मामलों में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ था। 4 दिन के रिमांड पर था तस्कर इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते बुधवार 1 जनवरी को गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर आरोपी नशा तस्कर पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू को जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास वैगनआर कार सहित काबू किया था। तलाशी लेने पर आरोपी के पास कार से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस हिमाचल से कम कीमत पर खरीदकर लाने के बारे में स्वीकार किया था। नशा सप्लायर को काबू करने के लिए गुरुवार को 2 जनवरी को पवन को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। शुक्रवार 3 जनवरी को पुलिस टीम नशा तस्कर को साथ लेकर नशा सप्लायर को काबू करने के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला गई थी। पुलिस टीम पवन को लेकर शिमला के ठियोग में स्थित माउंटेन नेस्ट होटल में ठहरी थी। रविवार 5 जनवरी की अल सुबह आरोपी ने पुलिस को लघुशंका जाने की बात कही। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे लेकर चले तो आरोपी धक्का देकर खिड़की से जंगल में कूदकर फरार हो गया था।
Related Posts
हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस
हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस हिमाचल प्रदेश में बनी उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाओं के 21 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। देश भर में दवाओं के कुल 70 सैंपल फेल हुए हैं। दवाओं के साथ एक शैंपू का भी सैंपल फेल हुआ है। दवाओं के उस बैच के स्टॉक को भी बाजार से रिकॉल कर लिया है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उन सभी दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कंपनियों की दवाइयां फेल बोनसाई फार्मा किशनपुरा बीबीएन की फंगोबी कैप्सूल का बैच. MAR -24154 व पैंटोप्राजोल का बैच. FEB 24144, हिग्गज हेल्थकेयर भटोलीकलां बद्दी की कंपाउंड सोडियम लेकटेट इंजैक्शन का बैच. F 31823, अल्ट्रा ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की इट्राकॉनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर UC- 23240ए, जेपी इंडस्ट्रीज भूड बद्दी की कार्बामेजेपिन ई एक्सटेंडिड रीलीज टैबलेट आईपी 200 एमजी का बैच नम्बर TCRN -004। ब्रॉड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल जिला ऊना का कामैड- सीएम का बैच नम्बर DBIS-8889बी, एम सी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की अजिथ्रोमाइसिन 500 का बैच नम्बर एनजैडवाईएमटी-223 एवं एनजैडकेटी-013, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की सैमरी-ओजैड का बैच नम्बर UGT23J14A, लाइफ विजन हैल्थ केयर झाड़माजरी की सिनेटिविट कैप्सूल का बैच नम्बर एलएसजी -2890 सैंपल फेल हुआ है। इसके अलावा मार्टिन एंड ब्राऊन बायो साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर MT23कK36 एवं रेबेप्राजोल का बैच नम्बर एमटी-24बी23 व एमटी24बी 26, माइक्रो फाॅर्मूलेशन चम्बाघाट सोलन की जालमोक्सी सीवी 625 का बैच नम्बर एमआईसीटैब 1602, इलविस केयर प्राइवेट लिमिटेड साई रोड बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजैक्शन का बैच नम्बर केईआई-110 सी, आरगे हैल्थ केयर परवाणू की पैटोप्राजोल फॉर इंजैक्शन का बैच नम्बर पीएनडीए4सी22ए। अल्ट्रा ड्रग्ज फॉर्मूलेशन मनकपुर लोदीमाजरा बद्दी की टी क्यूफ एक्सपैक्टोरेंट कफ सिरप का बैच नम्बर UG2184145C, अल्वेंटा फार्मा किशनपुरा बद्दी की सिलेडर-10 का बैच नम्बर AGT 30720, आईबीएन हर्बल्ज जुड्डी कलां बद्दी की बायोगलिप 1 बीईएल 23021, विंगज बायोटैक एलएलपी एचपीएसआईडीसी बद्दी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड 500 एमजी का बैच नम्बर सीपीएक्सटी 1016 व हिमालयन वैलनैस कंपनी गुरुमाजरा बद्दी का न्यू इम्प्रूव्ड जैंटल डेयली केयर नैचुरल प्रोटहन शैंपू का सैंपल भी फेल हुआ है।
झारखंड पहुंचे हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष:जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस के झूठ को करेंगे बेनकाब, सुक्खू सरकार की नाकामियां बताई
झारखंड पहुंचे हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष:जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस के झूठ को करेंगे बेनकाब, सुक्खू सरकार की नाकामियां बताई हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने झारखंड में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह पूरे देश में घूम कर कांग्रेस की झूठी गारंटियों की पैंतरे बाजी को बेनकाब करेंगे। अब देश के एक भी नागरिक को कांग्रेस की झूठी गारंटियों से नहीं ठगने देंगे। उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह है कि देशभर के लोगों ने कांग्रेस की झूठी गारंटियों के मॉडल को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि, आज कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई हिमाचल की झूठी गारंटियों से पूरा देश सबक ले रहा है। पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के लोगों को सरकार द्वारा झूठी गारंटियां देकर ठगने की चर्चा है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार है जिसने विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों के पूर्णत: विपरीत काम किया। हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटियों और उसकी हकीकत को समझना है तो बस कांग्रेस का गारंटी पत्र पढ़ते समय जहां देंगे शब्द लिखा है उसे छीन लेंगे से बदल दीजिए। सुक्खू सरकार ने खत्म किए डेढ़ लाख पद उन्होंने झारखंड में कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर साल एक लाख नौकरी देंगे या 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे का वादा किया था, लेकिन उसकी जगह पर सुक्खू सरकार ने डेढ़ लाख पद खत्म कर दिए और 12000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया। अभी 1000 से ज्यादा पदों पर काम कर रहे लोगों को नौकरी से निकलने का प्रयास कर रही है। जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। पूर्व सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को दी जा रही 125 यूनिट की बिजली की सब्सिडी खत्म कर दी और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर कॉमर्शियल रेट से बिल वसूले जाने की घोषणा कर दी। सत्ता में आते ही डीजल के दाम बढ़ा दिए। आपदा आते ही फिर से डीजल के दाम बढ़ा दिए। 1000 से ज्यादा सरकारी चलते संस्थान बंद कर दिए। बिजली के साथ फ्री मिलने वाला पानी बंद कर दिया। विभिन्न विभागों को हिमाचल पथ परिवहन द्वारा दी जा रही सुविधा छीन ली गई या उनके पास का दाम बढ़ा दिया गया। स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद किया कांग्रेस सत्ता में आने के लिए दावा करेगी 20 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना देने की, लेकिन सत्ता में आने के बाद पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना हिम केयर को बंद कर देगी। स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की बात करके स्वास्थ्य व्यवस्था का बंटाधार कर देंगे। व्यवस्था परिवर्तन का नारा देंगे और व्यवस्था का पतन करके दिखा देंगे। अब कांग्रेस के झूठ का यह दौर हम नहीं चलने देंगे। देश के कोने-कोने में जाकर हिमाचल में कांग्रेस की सुक्खू सरकार की बेनकाब करेंगे। उनके एक-एक सफेद झूठ का पर्दाफाश करेंगे। हिमाचल में कांग्रेस के जिन नेताओं और मुख्यमंत्री के शुभचिंतकों को यह बुरा लगे अपने मुख्यमंत्री से कहें कि झूठ बोलने से परहेज करें। हिमाचल भाजपा मुख्यमंत्री के झूठ को बेनकाब करने में पल भर की भी देरी नहीं लगाएगा। झारखंड के रांची में मीडिया से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की गारंटियों और गारंटियों से हथियाई गई सुक्खू सरकार की हकीकत सबके सामने रखी। कहा कि सुक्खू सरकार शपथ संविधान की खाती है और सरकार अपने प्रावधान से चलाती है। सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों और सहयोगियों पर ही मेहरबान रही है और उन्हें पर ही जमकर सरकारी पैसा लुटाया है। जनहित और प्रदेश का विकास कांग्रेस की प्राथमिकता में है ही नहीं।