Related Posts
पंजाब के 2 नशा तस्कर हिमाचल में गिरफ्तार:कांगड़ा में करते थे मजदूरी, रातों-रात अमीर बनने की सोच ने पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे
पंजाब के 2 नशा तस्कर हिमाचल में गिरफ्तार:कांगड़ा में करते थे मजदूरी, रातों-रात अमीर बनने की सोच ने पहुंचाया जेल की सलाखों के पीछे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस ने पंजाब के 2 नशा तस्करों को 12.63 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अमृतसर के रहने वाले है। पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया और अब मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अमृतसर के फतापुर गांव के गिरफ्तार आकाशदीप (21) और दानवीर उर्फ दानिश (21) कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट के आसपास मजदूरी करते थे। इन्होंने रातों रात अमीर बनने की ठानी। इसलिए हेरोइन की तस्करी करने का फैसला लिया। अमृतसर से खरीदकर लाए थे DSP अंकित शर्मा ने बताया कि बीती रात को दोनों आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अमृतसर के एक डीलर से हेरोइन खरीदी थी और खरीदे गए मादक पदार्थ को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए कांगड़ा आ रहे थे। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दबोचा दोनों आरोपी रजौल के पास बस से उतरे और अनसोई गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान गग्गल पुलिस की टीम रात्रि गश्त पर थी। जब उन्होंने हार गांव के पास दोनों को रोका और उनके पास से 12.63 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंकित शर्मा ने बताया कि आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर आवाजाही शुरू:छोटे वाहनों के लिए किया बहाल, 20 के बाद चल सकेंगे बड़े वाहन, बर्फबारी से हुआ था बंद
चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर आवाजाही शुरू:छोटे वाहनों के लिए किया बहाल, 20 के बाद चल सकेंगे बड़े वाहन, बर्फबारी से हुआ था बंद चंबा-बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग शनिवार देर शाम बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि अभी भी यह मार्ग बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है। संभावना जताई जा रही है कि 20 जून के बाद ही यह मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि, इस वर्ष भारी हिमपात होने के चलते इस सड़क को बहाल करने के लिए विभाग को अधिक समय लगा है। सड़क बहाल ना होने के चलते दुर्गम क्षेत्र पांगी के लोगों को आने-जाने के लिए जम्मू कश्मीर व मनाली के जरिए पहुंचना पड़ रहा है। पहले भी यह सड़क जून महीने तक बहाल हो जाती थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह मार्ग बंद होने के चलते पोलिंग पार्टियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बर्फ हटाने में लगता है समय इस मार्ग की ऊंचाई 4414 फुट होने की वजह से यहां पर अत्यधिक बर्फबारी होती है। लिहाजा हर साल यहां से बर्फ को हटाने के लिए काफी समय लगता है। इस सड़क को बहाल करने के लिए विभाग को हर वर्ष की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के बहाल हो जाने से जनजातीय क्षेत्र पांगी व चंबा की दूरी काफी हद तक काम हो जाती है। उम्मीद जताई जा रही है की 20 जून के बाद इस सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग युद्ध स्तर पर सड़क को बहाल करने के लिए जुट गया है।
मंडी में 2 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे:DC बोले- रोड को चौड़ा किया जा रहा, कटिंग और ब्लास्टिंग हो रही
मंडी में 2 घंटे बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे:DC बोले- रोड को चौड़ा किया जा रहा, कटिंग और ब्लास्टिंग हो रही मंडी का चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज रात से 28 दिसंबर तक 2 घंटे के लिए बंद रहेगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि नेशनल हाईवे-21 के नेरचौक से पंडोह रास्ते, जिसमें पंडोह बाईपास का क्षेत्र भी है, उसमें रोड को चौड़ा करने के लिए कटिंग और ब्लास्टिंग की जा रही है। रोड निर्माण कंपनी ने इसकी अपील की थी। लोगों की सुरक्षा के लिए 19 दिसंबर से 28 दिसम्बर तक रात 12.30 से रात 2.30 बजे तक इस रास्ते पर चिन्हित जगहों पर गाड़ियां बैन होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंध के दौरान मंडी से कुल्लू जाने वाली गाड़ियों को बिन्द्रावनी और कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले गाड़ियों को जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह के पास इस अवधि के दौरान रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी से कुल्लू की ओर ऑप्शनल रास्ता वाया कांडी-कटौला-बजौरा और डडौर से पंडोह वाया चैलचोक-गोहर रहेगा।