HPU के फैल या कम्पार्टमेंट छात्रों को एक और मौका:2021-22 बैच के UG विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में होगी परीक्षा; नोटिफिकेशन जारी

HPU के फैल या कम्पार्टमेंट छात्रों को एक और मौका:2021-22 बैच के UG विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में होगी परीक्षा; नोटिफिकेशन जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो साल 2021-22 बैच के बीच अपनी यूजी की डिग्री जिसमें बीए, बीएससी बीकॉम और शास्त्री को किन्हीं कारणों से पूरा नहीं कर पाए हैं या कंपार्टमेंट के चलते अपनी उनके पेपर रह गए हैं। उन्हें एचपीयू ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका दिया है। एचपीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश ऑर्डिनेंस के अनुसार उप कुलपति की शक्तियों के अनुसार कमेटी की रिकोमोडेशन पर विश्वविद्यालय 2021 -22 बैच के ऐसे छात्र जो पहले सुनहरे मौके में परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं कर पाए है। कंपार्टमेंट पास नहीं कर सके या किन्हीं कारणों से पहले चांस में परीक्षा देने नहीं बैठ पाए है और द्वितीय वर्ष पास कर चुके है या द्वितीय वर्ष में भी कम्पार्टमेंट है और कॉलेजों में तृतीय वर्ष की कक्षा में प्रवेश ले चुके है। उनके लिए एचपीयू ने एक और सुनहरा मौका दिया है । शुक्रवार को एचपीयू ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्पेशल चांस की 10 हजार फीस वसूलेगा HPU एचपीयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशल चांस में कंपार्टमेंट पेपर देने के लिए 10 हजार रूप फीस चुकाना होगी । एचपीयू अक्टूबर माह में स्पेशल चांस की परीक्षाएं आयोजित करेगा। जिसके लिए HPU परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर देगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो साल 2021-22 बैच के बीच अपनी यूजी की डिग्री जिसमें बीए, बीएससी बीकॉम और शास्त्री को किन्हीं कारणों से पूरा नहीं कर पाए हैं या कंपार्टमेंट के चलते अपनी उनके पेपर रह गए हैं। उन्हें एचपीयू ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका दिया है। एचपीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश ऑर्डिनेंस के अनुसार उप कुलपति की शक्तियों के अनुसार कमेटी की रिकोमोडेशन पर विश्वविद्यालय 2021 -22 बैच के ऐसे छात्र जो पहले सुनहरे मौके में परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं कर पाए है। कंपार्टमेंट पास नहीं कर सके या किन्हीं कारणों से पहले चांस में परीक्षा देने नहीं बैठ पाए है और द्वितीय वर्ष पास कर चुके है या द्वितीय वर्ष में भी कम्पार्टमेंट है और कॉलेजों में तृतीय वर्ष की कक्षा में प्रवेश ले चुके है। उनके लिए एचपीयू ने एक और सुनहरा मौका दिया है । शुक्रवार को एचपीयू ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्पेशल चांस की 10 हजार फीस वसूलेगा HPU एचपीयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्पेशल चांस में कंपार्टमेंट पेपर देने के लिए 10 हजार रूप फीस चुकाना होगी । एचपीयू अक्टूबर माह में स्पेशल चांस की परीक्षाएं आयोजित करेगा। जिसके लिए HPU परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर देगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर