IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता का लटकी मिली लाश:SSP ऑफिस पर परिवार हंगामा कर रहा, 4 महीने पहले प्रोफेसर से हुई शादी; पति फरार

IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता का लटकी मिली लाश:SSP ऑफिस पर परिवार हंगामा कर रहा, 4 महीने पहले प्रोफेसर से हुई शादी; पति फरार

मेरठ में IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की घर में लाश फंदे पर लटकी मिली। 4 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। पति एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। वह परिवार के साथ फरार है। महिला के परिवार का आरोप है कि हमारी बेटी को फंदे पर लटकाकर मार डाला। यह हत्या 30 लाख रुपए और फॉरच्यूनर के लिए की गई है। नाराज परिवार के लोगों ने थाने में हंगामा किया है। पिता सुंदर जीनवाल ने बताया- मैंने सिमरन की शादी 4 महीने पहले मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 6 में रहने वाले सूरज से की थी। वह सुभारती यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। शादी में ब्रीजा गाड़ी और खूब दहेज दिया था। 40 लाख रुपये के करीब खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में और 30 लाख रुपए और फॉरच्यूनर कार मांगने लगे। सिमरन ने मां को इस बारे में बताया। तब उन्होंने चुप रहने के लिए कहा था। सोमवार को 11.30 बजे मां ने सिमरन को फोन किया। तब पता चला कि बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है। परिजन दोपहर को मेरठ पहुंचे तब उनको बताया गया कि रात में सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। शव नीला पड़ा, गले पर चोट के निशान
परिजनों ने बताया- सिमरन का शव नाइट सूट में मिला है। उसे रात को मारा गया है। शव नीला पड़ चुका था। गले में फंदे और शरीर पर चोट के निशान थे। हत्या करने की आशंका के साथ परिवार के लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस के शांत कराने के बाद उन्होंने तहरीर सौंप दी। इसमें पति सूरज, सास सुनिता, ससुर सतपाल, सूरज के भाई सागर और उसकी पत्नी प्रिया पर आरोप लगाए गए हैं। सिमरन IAS की कर रही थी तैयारी
पिता सुंदर ने बताया- सिमरन नोएडा के एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थी, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। सिमरन पढ़ाई में अच्छी थी। ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया। सीटीईटी भी पास कर लिया। अब वो IAS की तैयारी कर रही थी। परिवार से परेशान सिमरन अच्छा करियर बनाना चाहती थी। कुछ दिन पहले ही हमने खुद तैयारी के लिए 1 लाख रुपए की किताबें मंगाई थी। मां ने कहा- मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती
मां रेखा थाने में रो-रोकर बस यही बोल रहीं थीं कि मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है। वो कितना तड़पी होगी। वह ऐसा कहते हुए बेसुध हो जा रही थीं। सिमरन तीन बहन-भाइयों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन की सोनम और छोटा भाई तुषार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, कमरे में सुसाइड नोट मिला
परिवार ने कहा- हमारे आने से पहले ही लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया। हमें पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें क्या लिखा है? क्या सिमरन की ही हैंड राइटिंग हैं, ये सब हमें नहीं बताया गया। ससुर को पुलिस ने हिरासत में लिया
परिवार ने रोते हुए मेडिकल थाना पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने ससुर को हिरासत में लिया है। परिवार के बाकी लोग फरार हैं। थाना पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पिता सुंदर ने कहा- अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो खुद ही आरोपियों का इलाज करेंगे। मेरठ में IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की घर में लाश फंदे पर लटकी मिली। 4 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। पति एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। वह परिवार के साथ फरार है। महिला के परिवार का आरोप है कि हमारी बेटी को फंदे पर लटकाकर मार डाला। यह हत्या 30 लाख रुपए और फॉरच्यूनर के लिए की गई है। नाराज परिवार के लोगों ने थाने में हंगामा किया है। पिता सुंदर जीनवाल ने बताया- मैंने सिमरन की शादी 4 महीने पहले मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 6 में रहने वाले सूरज से की थी। वह सुभारती यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। शादी में ब्रीजा गाड़ी और खूब दहेज दिया था। 40 लाख रुपये के करीब खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में और 30 लाख रुपए और फॉरच्यूनर कार मांगने लगे। सिमरन ने मां को इस बारे में बताया। तब उन्होंने चुप रहने के लिए कहा था। सोमवार को 11.30 बजे मां ने सिमरन को फोन किया। तब पता चला कि बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है। परिजन दोपहर को मेरठ पहुंचे तब उनको बताया गया कि रात में सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। शव नीला पड़ा, गले पर चोट के निशान
परिजनों ने बताया- सिमरन का शव नाइट सूट में मिला है। उसे रात को मारा गया है। शव नीला पड़ चुका था। गले में फंदे और शरीर पर चोट के निशान थे। हत्या करने की आशंका के साथ परिवार के लोगों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस के शांत कराने के बाद उन्होंने तहरीर सौंप दी। इसमें पति सूरज, सास सुनिता, ससुर सतपाल, सूरज के भाई सागर और उसकी पत्नी प्रिया पर आरोप लगाए गए हैं। सिमरन IAS की कर रही थी तैयारी
पिता सुंदर ने बताया- सिमरन नोएडा के एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थी, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। सिमरन पढ़ाई में अच्छी थी। ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया। सीटीईटी भी पास कर लिया। अब वो IAS की तैयारी कर रही थी। परिवार से परेशान सिमरन अच्छा करियर बनाना चाहती थी। कुछ दिन पहले ही हमने खुद तैयारी के लिए 1 लाख रुपए की किताबें मंगाई थी। मां ने कहा- मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती
मां रेखा थाने में रो-रोकर बस यही बोल रहीं थीं कि मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है। वो कितना तड़पी होगी। वह ऐसा कहते हुए बेसुध हो जा रही थीं। सिमरन तीन बहन-भाइयों में दूसरे नंबर की थी। बड़ी बहन की सोनम और छोटा भाई तुषार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, कमरे में सुसाइड नोट मिला
परिवार ने कहा- हमारे आने से पहले ही लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया। हमें पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें क्या लिखा है? क्या सिमरन की ही हैंड राइटिंग हैं, ये सब हमें नहीं बताया गया। ससुर को पुलिस ने हिरासत में लिया
परिवार ने रोते हुए मेडिकल थाना पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने ससुर को हिरासत में लिया है। परिवार के बाकी लोग फरार हैं। थाना पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पिता सुंदर ने कहा- अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो खुद ही आरोपियों का इलाज करेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर