वाराणसी के IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप केस में पीड़िता की वर्चुअल पेशी टलने के बाद अब कोर्ट ने उसके दोस्त को तलब किया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के समन पर आज पीड़िता का साथी कोर्ट में पेश होगा। इंजीनियरिंग का छात्र उस रात पीड़िता के साथ था, जब तीन दरिंदों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आज फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज के सामने पीड़िता का दोस्त आरोपियों की पहचान करेगा। उस रात हुई वारदात को जज के सामने हूबहू बया करेगा। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच गवाह को लंका पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, पीड़िता के बंगलुरू में होने के चलते कोर्ट ने उसकी हाजिरी माफी मान ली है। बता दें कि गैंगरेप के तीनों आरोपी कुणाल पांडेय, अभिषेक उर्फ आनंद चौरसिया, सक्षम पटेल भाजपा में सक्रिय पदाधिकारी थे और महानगर भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। जिसके साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद हैं। उधर, वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में गैंगरेप की पहली वर्चुअल पेशी के खिलाफ स्टे का प्रार्थनापत्र दिया है, हालांकि आज जज इस पर आर्डर दे सकते हैं। इसमें आरोपियों ने कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए पीड़िता की फिजिकली मौजूदगी में जिरह कराने की याचिका लगाई है। वाराणसी कोर्ट में हाईकोर्ट का फैसला ना आने तक सुनवाई टालने या फिर फिजिकली बुलाने की अपील भी की है। हाईकोर्ट से तीनों आरोपियों को जमानत मिलने के बाद डरी-सहमी पीड़िता की याचिका पर कोर्ट ने उसे असुरक्षित साक्षी माना है। पीड़िता की सुरक्षा और आरोपियों से सामने नहीं आने पर FTC कोर्ट के जज कुलदीप सिंह ने वर्चुअल पेशी कराए जाने का आदेश दिया था जिस पर आरोपियों ने लगातार विरोध दर्ज कराया है। 22 अगस्त को छात्रा ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया अभियोजन की वकील बिंदू सिंह ने बताया कि कोर्ट ने IIT-BHU गैंगरेप की सुनवाई तेज कर दी है। केस में सबसे पहले छात्रा को कोर्ट ने 22 अगस्त को बुलाया था। पुलिस सुरक्षा में छात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। BHU की वारदात को छात्रा ने कोर्ट के सामने रखा। उसने बताया कि तीनों आरोपियों ने दरिंदगी की, धमकाया और फिर फरार हो गए। घटना के बाद से कई तरह का दबाव भी महसूस कर रही है। बाहर आते-जाते डर लगता है, इसलिए अधिकांश समय हॉस्टल में रहती हूं। 8 महीने बाद ट्रायल, 12 बार जिरह में तलब जिला एवं सत्र न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई। 18 जुलाई, 2024 से ट्रायल हुआ। इस सुनवाई के दौरान उसने अपना बयान 22 अगस्त तक दर्ज कराया, इसी बीच आरोपियों को जमानत मिल गई। आरोपियों की मौजूदगी में जुलाई से दिसंबर तक बेटी को 12 बार कोर्ट में तलब किया जा चुका है। कोर्ट उससे 8 बार जिरह कर चुकी है। वहीं चार बार अलग-अलग कारणों से वह नहीं आ सकी। कभी आरोपियों की ओर से अपील तो कभी अगली तारीख, इन सब के बीच अब तक उसके बयान पर जिरह पूरी नहीं हो सकी। पहले आनंद फिर कुनाल और सक्षम की हो चुकी रिहाई वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद सबसे पहले आरोपी आनंद ने 11 नवंबर, 2023 को जमानत याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी, जिस पर कई बार सुनवाई हुई और तारीख बढ़ती रही। आनंद ने परिजन की बीमारी समेत कई कारण बताए, तो कोर्ट ने 2 जुलाई 2024 को जमानत स्वीकार कर ली। आनंद के जमानत स्वीकार होते ही दूसरे आरोपी कुणाल ने भी 2 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। 4 जुलाई को कोर्ट ने उसकी भी जमानत स्वीकार कर ली। 4 जुलाई को तीसरे आरोपी सक्षम पटेल ने जमानत अर्जी दाखिल की, लेकिन गैंगस्टर में आपत्ति दाखिल हो गई। कमजोर रिपोर्ट और अभियोजन की बहस भी फीकी रही और मजबूत आधार नहीं होने के चलते सक्षम पटेल को जमानत मिली। पीड़िता को पहली वर्चुअल पेशी का जज ने दिया आदेश देशभर में सुर्खियों में रहने वाले गैंगरेप पीड़िता ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज को कोर्ट में अपनी दुश्वारियां गिनाई, ऐप्लीकेशन देकर अपना दर्द पहुंचाया। छात्रा ने वर्चुअल पेशी की मांग करते हुए बताया कि उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। कैंपस से कोर्ट के चक्कर लगाना परेशानी भरा है। इससे पढ़ाई और एग्जाम पर असर पड़ रहा है।कोर्ट की तारीखों में परीक्षा की तैयारी उलझ गई है, न्याय के लिए इंतजार भी लंबा होता नजर आ रहा है। जब हम आते हैं तो बहुत से लोगों की नजरों से गुजरते हैं, हर बार आने-जाने पर सामाजिक उपेक्षा का एहसास होता है। वहीं कोर्ट में आरोपी भी सामने खड़े होते हैं। कोर्ट मेरी मनोदशा समझे, हमारे बयान-जिरह के साथ ही हर पेशी को ऑनलाइन किया जाए। ताकि कैंपस से ही जुड़कर कोर्ट कार्रवाई का हिस्सा बन सकें। मैं इन आरोपियों का समाना नहीं करना चाहती हू, बार-बार कोर्ट आना और रेप के आरोपियों से सामना मुश्किल भरा होता जा रहा है। अब उसकी परीक्षाएं खत्म हो रही हैं तो जनवरी से इंटर्नशिप एकेडमिक और फील्ड के लिए समय देगी और कोर्ट में बहुत समय लग रहा है। बीएचयू के आईआईटी कैंपस में उपयुक्त साधन और संसाधन उपलब्ध हैं, जो उसके कोर्ट की परेशानियों को कम करेंगे। हालांकि जज ने उस साफ्टवेयर को अस्वीकारते हुए कोर्ट परिसर के विशेष Vulnerable Witness Room से वर्चुअल पेशी और जिरह की अनुमति दी। तय किया कि पहले कमरे में चारों तरफ कैमरा घुमाकर कोर्ट यह देखेगा कि पीड़िता के अलावा उस कमरे में अन्य कोई व्यक्ति तो नहीं है। वाराणसी के IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप केस में पीड़िता की वर्चुअल पेशी टलने के बाद अब कोर्ट ने उसके दोस्त को तलब किया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के समन पर आज पीड़िता का साथी कोर्ट में पेश होगा। इंजीनियरिंग का छात्र उस रात पीड़िता के साथ था, जब तीन दरिंदों ने उसके साथ गैंगरेप किया। आज फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज के सामने पीड़िता का दोस्त आरोपियों की पहचान करेगा। उस रात हुई वारदात को जज के सामने हूबहू बया करेगा। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच गवाह को लंका पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। वहीं, पीड़िता के बंगलुरू में होने के चलते कोर्ट ने उसकी हाजिरी माफी मान ली है। बता दें कि गैंगरेप के तीनों आरोपी कुणाल पांडेय, अभिषेक उर्फ आनंद चौरसिया, सक्षम पटेल भाजपा में सक्रिय पदाधिकारी थे और महानगर भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे। जिसके साथ उनके फोटो भी सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद हैं। उधर, वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में गैंगरेप की पहली वर्चुअल पेशी के खिलाफ स्टे का प्रार्थनापत्र दिया है, हालांकि आज जज इस पर आर्डर दे सकते हैं। इसमें आरोपियों ने कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए पीड़िता की फिजिकली मौजूदगी में जिरह कराने की याचिका लगाई है। वाराणसी कोर्ट में हाईकोर्ट का फैसला ना आने तक सुनवाई टालने या फिर फिजिकली बुलाने की अपील भी की है। हाईकोर्ट से तीनों आरोपियों को जमानत मिलने के बाद डरी-सहमी पीड़िता की याचिका पर कोर्ट ने उसे असुरक्षित साक्षी माना है। पीड़िता की सुरक्षा और आरोपियों से सामने नहीं आने पर FTC कोर्ट के जज कुलदीप सिंह ने वर्चुअल पेशी कराए जाने का आदेश दिया था जिस पर आरोपियों ने लगातार विरोध दर्ज कराया है। 22 अगस्त को छात्रा ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया अभियोजन की वकील बिंदू सिंह ने बताया कि कोर्ट ने IIT-BHU गैंगरेप की सुनवाई तेज कर दी है। केस में सबसे पहले छात्रा को कोर्ट ने 22 अगस्त को बुलाया था। पुलिस सुरक्षा में छात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। BHU की वारदात को छात्रा ने कोर्ट के सामने रखा। उसने बताया कि तीनों आरोपियों ने दरिंदगी की, धमकाया और फिर फरार हो गए। घटना के बाद से कई तरह का दबाव भी महसूस कर रही है। बाहर आते-जाते डर लगता है, इसलिए अधिकांश समय हॉस्टल में रहती हूं। 8 महीने बाद ट्रायल, 12 बार जिरह में तलब जिला एवं सत्र न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई। 18 जुलाई, 2024 से ट्रायल हुआ। इस सुनवाई के दौरान उसने अपना बयान 22 अगस्त तक दर्ज कराया, इसी बीच आरोपियों को जमानत मिल गई। आरोपियों की मौजूदगी में जुलाई से दिसंबर तक बेटी को 12 बार कोर्ट में तलब किया जा चुका है। कोर्ट उससे 8 बार जिरह कर चुकी है। वहीं चार बार अलग-अलग कारणों से वह नहीं आ सकी। कभी आरोपियों की ओर से अपील तो कभी अगली तारीख, इन सब के बीच अब तक उसके बयान पर जिरह पूरी नहीं हो सकी। पहले आनंद फिर कुनाल और सक्षम की हो चुकी रिहाई वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद सबसे पहले आरोपी आनंद ने 11 नवंबर, 2023 को जमानत याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी, जिस पर कई बार सुनवाई हुई और तारीख बढ़ती रही। आनंद ने परिजन की बीमारी समेत कई कारण बताए, तो कोर्ट ने 2 जुलाई 2024 को जमानत स्वीकार कर ली। आनंद के जमानत स्वीकार होते ही दूसरे आरोपी कुणाल ने भी 2 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। 4 जुलाई को कोर्ट ने उसकी भी जमानत स्वीकार कर ली। 4 जुलाई को तीसरे आरोपी सक्षम पटेल ने जमानत अर्जी दाखिल की, लेकिन गैंगस्टर में आपत्ति दाखिल हो गई। कमजोर रिपोर्ट और अभियोजन की बहस भी फीकी रही और मजबूत आधार नहीं होने के चलते सक्षम पटेल को जमानत मिली। पीड़िता को पहली वर्चुअल पेशी का जज ने दिया आदेश देशभर में सुर्खियों में रहने वाले गैंगरेप पीड़िता ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज को कोर्ट में अपनी दुश्वारियां गिनाई, ऐप्लीकेशन देकर अपना दर्द पहुंचाया। छात्रा ने वर्चुअल पेशी की मांग करते हुए बताया कि उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। कैंपस से कोर्ट के चक्कर लगाना परेशानी भरा है। इससे पढ़ाई और एग्जाम पर असर पड़ रहा है।कोर्ट की तारीखों में परीक्षा की तैयारी उलझ गई है, न्याय के लिए इंतजार भी लंबा होता नजर आ रहा है। जब हम आते हैं तो बहुत से लोगों की नजरों से गुजरते हैं, हर बार आने-जाने पर सामाजिक उपेक्षा का एहसास होता है। वहीं कोर्ट में आरोपी भी सामने खड़े होते हैं। कोर्ट मेरी मनोदशा समझे, हमारे बयान-जिरह के साथ ही हर पेशी को ऑनलाइन किया जाए। ताकि कैंपस से ही जुड़कर कोर्ट कार्रवाई का हिस्सा बन सकें। मैं इन आरोपियों का समाना नहीं करना चाहती हू, बार-बार कोर्ट आना और रेप के आरोपियों से सामना मुश्किल भरा होता जा रहा है। अब उसकी परीक्षाएं खत्म हो रही हैं तो जनवरी से इंटर्नशिप एकेडमिक और फील्ड के लिए समय देगी और कोर्ट में बहुत समय लग रहा है। बीएचयू के आईआईटी कैंपस में उपयुक्त साधन और संसाधन उपलब्ध हैं, जो उसके कोर्ट की परेशानियों को कम करेंगे। हालांकि जज ने उस साफ्टवेयर को अस्वीकारते हुए कोर्ट परिसर के विशेष Vulnerable Witness Room से वर्चुअल पेशी और जिरह की अनुमति दी। तय किया कि पहले कमरे में चारों तरफ कैमरा घुमाकर कोर्ट यह देखेगा कि पीड़िता के अलावा उस कमरे में अन्य कोई व्यक्ति तो नहीं है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट करना पुलिस कांस्टेबल को पड़ा भारी, अधिकारी पर हुआ ये एक्शन
कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट करना पुलिस कांस्टेबल को पड़ा भारी, अधिकारी पर हुआ ये एक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Kanwar Yatra 2024:</strong> जयपुर के सांभर थाने में कावड़ियों पर हमले के मामा सामने आया है. यहां सिविल ड्रेस में कांस्टेबल ने कावड़ियों के साथ मारपीट करने लगे. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों और कांवड़ियों ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत हुआ, लेकिन गुस्साये कांवड़ियों ने थाने को घेर लिया. जयपुर ग्रामीण पुलिस प्रमुख शांतनु कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की पिटाई के आरोप में पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, रविवार (28 जुलाई) शाम को कांवड़िये पास के एक गांव से गुजर रही थी, तभी पुलिस को शिकायत मिली कि कांवड़िये तेज आवाज में डीजे बजा रहे है. पुलिस ने तुरंत एक्सन लेते हुए डीजे वाले गाड़ी को रुकवाया और गानें को बंद करने का आदेश दिया. इस बीच, कावड़िये सांभर झील थाने में इकट्टा हो गए, जहां उनकी कांस्टेबल खेमचंद से बहस हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायत</strong><br />जानकारी के मुताबिक, बहस के दौरान पुलिस अधिकारी ने कावड़िया को टक्कर मार दी. पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करते हुए खेमचंद को उनके पद से निलंबित कर दिया और घटना की जांच के आदेश दिये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक कांवड़ यात्रा के सदस्य को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, रविवार (28 जुलाई) रात म्यूजिक सिस्टम लगे वाहन के साथ एक कांवड़ यात्रा एक गांव से गुजर रही थी. रात में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की शिकायत पर पुलिस ने गाड़ी रोकी और कांवरियों को रात में म्यूजिक बजाने से परहेज करने को कहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच के दिये गये हैं आदेश </strong><br />उन्होंने बताया कि इसके बाद, कांवड़िये सांभर झील पुलिस थाने में एकत्र हो गए और उनके और अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि बहस के दौरान कांस्टेबल खेमचंद ने एक कांवरिया को थप्पड़ मार दिया. पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह चंद्रावत ने बताया कि घटना पर कार्रवाई करते हुए खेमचंद को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिये गये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘न बीजेपी में हम एडजस्ट हो पाए और न…’, पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने छोड़ी पार्टी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/khiladi-lal-bairwa-resigned-from-bjp-former-congress-mla-sachin-pilot-rajasthan-2748603″ target=”_self”>’न बीजेपी में हम एडजस्ट हो पाए और न…’, पूर्व विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने छोड़ी पार्टी</a></strong></p>
काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी
काशी में कारोबारी पिता-बेटे को गोली मारी:स्टेशन से घर लौट रहे थे, कार से आए बदमाशों ने की वारदात; 20 चौराहों पर नाकाबंदी वाराणसी में रविवार तड़के मुंबई से लौटे सर्राफ कारोबारी को कार सवार हमलावरों ने गोली मार दी, उसे स्टेशन लेने आए बेटे को भी गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी से ज्वैलरी भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। लहूलुहान पड़े दोनों को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और DCP काशी समेत पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे। वहीं, शहर के 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एक टीम त्रिनेत्र सेंटर में पूरे शहर के CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना में लाखों के जेवरात लूटने की बात सामने आ रही है। भेलूपुर के गुरुधाम कॉलोनी निवासी दीपक सोनी (46) शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के शोरूम पर थोक का काम करते हैं। 20-25 साल से बड़े शहरों से आने वाली ज्वेलरी और गोल्ड का काम देखते हैं। तीन दिन पहले कारोबारी के डिजाइन ज्वेलरी का ऑर्डर पूरा होने पर उसे लेने के लिए मुंबई गए थे। रविवार तड़के लगभग 4 बजे ट्रेन से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। कार से आए थे हमलावर
झोले में ज्वेलरी होने के चलते सुरक्षा कारणों से दीपक सोनी ने अपने बेटे आर्यन सोनी को फोन करके स्टेशन बुला लिया। स्कूटी पर दोनों घर लौट रहे थे। कमच्छा के पास कार सवार 5 हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए स्कूटी के आगे आकर कार लगा दी और हथियार निकालकर बैग छीनने लगे। जब सर्राफ ने ज्वेलरी से भरा बैग देने में आनाकानी की तो उसके बेटे आर्यन के पैर में गोली मार दी। दीपक बेटे को गोली लगते ही हताश होकर बैठ गए और लुटेरों ने बैग छीन लिया। इसके बाद दीपक को भी पीठ में गोली मार दी। गोलियां लगते ही पिता-पुत्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। एक टीम त्रिनेत्र सेंटर और 3 टीमें शहर के नाकाबंदी में
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को आनन फानन BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर है। सूचना के बाद सीपी मोहित अग्रवाल पहले ट्रामा सेंटर पहुंचे। दीपक सोनी का हाल जाना। उनसे पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर समेत पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल पहुंचे। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की। इसके बाद कमच्छा चौराहे के सभी रूट के CCTV कैमरों की गिनती और मार्किंग करवाई। लुटेरों की तलाश करने के लिए त्रिनेत्र सेंटर में एक टीम भेजी और तीन टीमों को शहर में लगाया। वहीं 10 थानों में नाकाबंदी करते हुए सघन चेकिंग के निर्देश दिए। हमलावरों को पता था मुंबई से लौट रहा है सर्राफ
गुरुबाग निवासी दीपक सोनी लंबे समय से मुंबई से नई डिजाइन के जेवरात लाने का काम करते थे। उनके मोहल्ले में सभी को पता है कि दीपक महीने में दो-तीन बार मुंबई जाते हैं। माना जा रहा है कि हमलावरों को भी इसकी जानकारी थी। उन्होंने स्टेशन से ही पीछा करना शुरू कर दिया। वारदात से लग रहा है कि लुटेरे दीपक का पूरा मूवमेंट जानते थे। स्टेशन से लेकर कमच्छा तक कई बार स्कूटी रुकवाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। जब लगा कि चंद मिनट में दीपक का मोहल्ला आ जाएगा तो गालियां देकर स्कूटी रोकने को कहा, फिर स्कूटी धीमी होते ही ओवरटेक करते ही पिस्टल निकाल ली। पहले धमकाते रहे, बैग नहीं देने पर चलाई गोली
घायल ने पुलिस को बताया कि कार सवार 5 बदमाशों का टारगेट ज्वेलरी से भरा बैग था। इसलिए उन लोगों ने पहले गोली नहीं चलाई, केवल बैग छीनते रहे। जब बैग देने से इनकार किया और खींचतान शुरू हो गई, तब गोली मारी। हमलावर भेलूपुर की ओर भाग निकले। भोर होने के कारण बाहर कुछ लोग ही टहलते नजर आए, जो गोलियां चलने पर मौके से भाग गए। गोली लगने की सूचना पर परिजन, रिश्तेदार और करीबी लोग BHU ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां पिता-पुत्र का हाल जाना। दीपक की पत्नी कभी पति तो कभी पुत्र को देखकर रोती बिलखती रही। ————— ये खबर भी पढ़िए- शादी के 10 महीने बाद महिला की संदिग्ध मौत: झांसी में पिता बोले- शरीर पर चोट ही चोट, 5 लाख नहीं दिए तो बेटी की हत्या कर दी झांसी में शादी के 10 माह बाद ही एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट ही चोट है। दहेज में 5 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी की हत्या की गई है। बेटी का ससुर पुलिस में सिपाही है। ससुराल वाले बेटी को ताने देते थे कि पैसे मिलेंगे तो रानी बनाकर रखेंगे। नहीं मिले तो नौकरानी बनकर रहना होगा।” फिलहाल पुलिस ने मोहनी के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के कुम्हार का कुआं गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…
‘विश्व के सबसे…’, PM मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर क्या बोले CM भजनलाल शर्मा?
‘विश्व के सबसे…’, PM मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर क्या बोले CM भजनलाल शर्मा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Bhajan Lal Sharma On PM Modi Russia Honour:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) को रूस ने अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है. नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. एक विशेष समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने नरेंद्र मोदी को भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासो के लिए इस सम्मान से नवाजा है. पीएम मोदी को यह सम्मान मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने पीएम को बधाई दी है. इस बीच राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया जाना हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. पीएम को मिला यह सम्मान विश्व में नए भारत की बढ़ती हुई धाक का प्रतीक है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम भजनलाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर योगदान दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत सारे विकास और योगदान दिए हैं. एक वैश्विक नेता के रूप में प्रधानमंत्री हमारे देश और दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्हें पर्यावरण, ऊर्जा और विश्व शांति के क्षेत्रों में भी सम्मानित किया गया है. मैं उन्हें इस शुभ अवसर पर बधाई देता हूं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jaipur: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma says, “It is a proud moment for all of us that the world’s most popular leader Prime Minister Modi has been awarded Russia’s highest honour ‘Order of St. Andrew the Apostle’. Today, under the leadership of Prime Minister… <a href=”https://t.co/DRNTwydFJs”>pic.twitter.com/DRNTwydFJs</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1810845926224974166?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>PM मोदी ने क्या कहा?</strong><br />वहीं पुरस्कार स्वीकार करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के लोगों और भारत-रूस के बीच दोस्ती के पारंपरिक संबंधों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह मान्यता दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को उजागर करती है. उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत की जनता को समर्पित करता हूं.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”जोधपुर में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में छात्र से मारपीट, पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-jai-narain-vyas-university-student-assaulted-threatened-with-pistol-video-viral-ann-2733565″ target=”_self”>जोधपुर में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में छात्र से मारपीट, पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप</a></strong></p>
</div>