<p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Winning Candidates: </strong>जम्मू कश्मीर में 90 में से 88 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं जिनमें कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस ने यहां फारूक अब्दुल्ला के नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नेशनल कॉन्फ्रेंस भी 41 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गठबंधन के तहत कांग्रेस ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और करीब 20 फीसदी सीट ही निकाल पाई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने सेंट्रल शाल्टेंग सीट पर जीत दर्ज की है. उनके अलावा वागूरा क्रीरी से इरफान हाफिज लोन, बांदीपुरा से निजाम उद्दीन बट, डोरू से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा सईद और राजौरी से इफ्तकार अहमद ने चुनाव जीता है. इनमें से पांच सीट कश्मीर और एक सीट जम्मू रीजन में कांग्रेस ने जीती है<strong>. </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांदीपोरा में बेहद कम मार्जिन से मिली जीत</strong><br />सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा ने14395 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें 18933 वोट मिले हैं. यहां पीडीपी चौथे स्थान पर रही है. बांदीपोरा में कांग्रेस निजामउद्दीन बट को बेहद कम मार्जिन से जीत मिली है. वह 811 वोटों से जीते हैं. उन्हें 20391 वोट मिले. यहां पीडीपी आठवें स्थान पर रही. वागूरा क्रीरी में इरफान हाफिज लोन ने पीडीपी के सैयद बशरत अहमद बुखारी को 7751 वोटों से हराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजौरी में बीजेपी और कांग्रेस में थी सीधी टक्कर</strong><br />डोरू सीट पर गुलाम अहमद मीर को 44270 वोट मिले हैं. उन्होंने पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक को 29728 वोटों के अंतर से हराया है. यहां गुलाम नबी आजाद की पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. अनंतनाग सीट पर पीरजादा सईद ने पीडीपी के महबूब बेग को 1686 वोटों से मात दी है. सईद को 6679 वोट हासिल हुए हैं. यहां भी डीपीएपी तीसरे स्थान पर रही. राजौरी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी. यहां कांग्रेस के इफ्तकार अहमद ने बीजेपी के विबोध कमार को 1404 वोटों से हराया. इफ्तकार को 28923 और विबोध को 27519 वोट हासिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हारे, NC के सुरिंदर कुमार ने किया पराजित” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/ravinder-raina-resigns-from-jammu-kashmir-bjp-chief-post-after-results-2799748″ target=”_self”>जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हारे, NC के सुरिंदर कुमार ने किया पराजित</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Congress Winning Candidates: </strong>जम्मू कश्मीर में 90 में से 88 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं जिनमें कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस ने यहां फारूक अब्दुल्ला के नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नेशनल कॉन्फ्रेंस भी 41 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गठबंधन के तहत कांग्रेस ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और करीब 20 फीसदी सीट ही निकाल पाई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने सेंट्रल शाल्टेंग सीट पर जीत दर्ज की है. उनके अलावा वागूरा क्रीरी से इरफान हाफिज लोन, बांदीपुरा से निजाम उद्दीन बट, डोरू से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा सईद और राजौरी से इफ्तकार अहमद ने चुनाव जीता है. इनमें से पांच सीट कश्मीर और एक सीट जम्मू रीजन में कांग्रेस ने जीती है<strong>. </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांदीपोरा में बेहद कम मार्जिन से मिली जीत</strong><br />सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा ने14395 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें 18933 वोट मिले हैं. यहां पीडीपी चौथे स्थान पर रही है. बांदीपोरा में कांग्रेस निजामउद्दीन बट को बेहद कम मार्जिन से जीत मिली है. वह 811 वोटों से जीते हैं. उन्हें 20391 वोट मिले. यहां पीडीपी आठवें स्थान पर रही. वागूरा क्रीरी में इरफान हाफिज लोन ने पीडीपी के सैयद बशरत अहमद बुखारी को 7751 वोटों से हराया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजौरी में बीजेपी और कांग्रेस में थी सीधी टक्कर</strong><br />डोरू सीट पर गुलाम अहमद मीर को 44270 वोट मिले हैं. उन्होंने पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक को 29728 वोटों के अंतर से हराया है. यहां गुलाम नबी आजाद की पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. अनंतनाग सीट पर पीरजादा सईद ने पीडीपी के महबूब बेग को 1686 वोटों से मात दी है. सईद को 6679 वोट हासिल हुए हैं. यहां भी डीपीएपी तीसरे स्थान पर रही. राजौरी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी. यहां कांग्रेस के इफ्तकार अहमद ने बीजेपी के विबोध कमार को 1404 वोटों से हराया. इफ्तकार को 28923 और विबोध को 27519 वोट हासिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हारे, NC के सुरिंदर कुमार ने किया पराजित” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/ravinder-raina-resigns-from-jammu-kashmir-bjp-chief-post-after-results-2799748″ target=”_self”>जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष रविंद्र रैना चुनाव हारे, NC के सुरिंदर कुमार ने किया पराजित</a></strong></p> जम्मू और कश्मीर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया ‘पनौती’, कहा- हुड्डा को ले डूबे, अब नाच गाना…