<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Assembly Election 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर में आज चरण का विधानसभा चुनाव है. राज्य की 24 सीटों पर आज वोटिंग होगी. जिसमें से 16 सीटें कश्मीर और 8 सीटें जम्मू की शामिल है. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिले शामिल है तो वहीं रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जम्मू के दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्रों में भी मतदान होगा. पहले चरण में कई जानी-मानी हस्तियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले चरण में कौन-कौन से बड़े चेहरे मैदान में?</strong><br />• पंपार में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी का मुकाबला पीडीपी के जहूर अहमद मीर से होगा. जिन्होंने 2008 और 2014 में जीत हासिल की थी. <br />• त्राल विधानसभा में पीडीपी के अहमद नाइक का मुकाबला कांग्रेस के सुरिंदर सिंह से होगा. 2008 से यह सीट पीडीपी के मुश्ताक अहमद के पास है. <br />• पुलवामा में पीडीपी के वहीद उर्रहमान पारा और मोहम्मद खलील बंद से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीद उर्रहमान अभी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. खलील बंद ने 2018 और 2014 में पीडीपी के लिए सीट जीत थी. अब वे नेशनल कॉन्फ्रेंस से चुनाव लड़ रहे हैं. <br />• कुलगाम में सीपीआई(एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का मुकाबला प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सयार अहमद रेशी से होगा.<br />• डूरू में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक के साथ होगा. ये क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. <br />• अनंतनाग के बिजबेहरा में बीजेपी के सोफी यूसूफ का मुकाबला पीडीपी का इल्तिजा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बशीर अहमद वीरी से होगा. यहां त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा.<br />• बनिहाल में कांग्रेस के विकार रसूल वानी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जान शाहीद से होगा, क्योंकि ये दोनों ही यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. <br />• इसके अलावा भद्रवाह में नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख महबूब इकबाल और कांग्रेस पार्टी के नदीम शरीफ मैदान में हैं.<br />• देवसर में एनसी के पीरजादा फिरोज अहमद और कांग्रेस के अमन उल्लाह मंटू के बीच मुकाबला होगा.<br />• डोडा सीट पर कांग्रेस के शेख रियाज एनसी के खालिद नजीब सुहरवर्दी से होगा.<br />• जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग में कई सीटों पर कई बड़े चेहरों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. पहले चरण में 16 सीटें कश्मीर और 8 सीटें जम्मू की शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद करेगी वोट, आज 24 सीटों पर मतदान” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-phase-1-voting-live-updates-bjp-nc-pdp-congress-omar-abdullah-ravinder-raina-2785717″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद करेगी वोट, आज 24 सीटों पर मतदान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Assembly Election 2024:</strong> जम्मू-कश्मीर में आज चरण का विधानसभा चुनाव है. राज्य की 24 सीटों पर आज वोटिंग होगी. जिसमें से 16 सीटें कश्मीर और 8 सीटें जम्मू की शामिल है. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिले शामिल है तो वहीं रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जम्मू के दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्रों में भी मतदान होगा. पहले चरण में कई जानी-मानी हस्तियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले चरण में कौन-कौन से बड़े चेहरे मैदान में?</strong><br />• पंपार में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी का मुकाबला पीडीपी के जहूर अहमद मीर से होगा. जिन्होंने 2008 और 2014 में जीत हासिल की थी. <br />• त्राल विधानसभा में पीडीपी के अहमद नाइक का मुकाबला कांग्रेस के सुरिंदर सिंह से होगा. 2008 से यह सीट पीडीपी के मुश्ताक अहमद के पास है. <br />• पुलवामा में पीडीपी के वहीद उर्रहमान पारा और मोहम्मद खलील बंद से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीद उर्रहमान अभी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. खलील बंद ने 2018 और 2014 में पीडीपी के लिए सीट जीत थी. अब वे नेशनल कॉन्फ्रेंस से चुनाव लड़ रहे हैं. <br />• कुलगाम में सीपीआई(एम) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का मुकाबला प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सयार अहमद रेशी से होगा.<br />• डूरू में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का मुकाबला पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक के साथ होगा. ये क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. <br />• अनंतनाग के बिजबेहरा में बीजेपी के सोफी यूसूफ का मुकाबला पीडीपी का इल्तिजा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बशीर अहमद वीरी से होगा. यहां त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलेगा.<br />• बनिहाल में कांग्रेस के विकार रसूल वानी का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जान शाहीद से होगा, क्योंकि ये दोनों ही यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. <br />• इसके अलावा भद्रवाह में नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख महबूब इकबाल और कांग्रेस पार्टी के नदीम शरीफ मैदान में हैं.<br />• देवसर में एनसी के पीरजादा फिरोज अहमद और कांग्रेस के अमन उल्लाह मंटू के बीच मुकाबला होगा.<br />• डोडा सीट पर कांग्रेस के शेख रियाज एनसी के खालिद नजीब सुहरवर्दी से होगा.<br />• जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग में कई सीटों पर कई बड़े चेहरों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. पहले चरण में 16 सीटें कश्मीर और 8 सीटें जम्मू की शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद करेगी वोट, आज 24 सीटों पर मतदान” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-phase-1-voting-live-updates-bjp-nc-pdp-congress-omar-abdullah-ravinder-raina-2785717″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद करेगी वोट, आज 24 सीटों पर मतदान</a></strong></p> जम्मू और कश्मीर पीएम मोदी के कार्यकाल में कितने करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए? VD शर्मा ने किया बड़ा दावा