Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार मध्य प्रदेश मोबाइल ने डाल दी खतरे में जान!, मोतिहारी में छात्र के पेट से निकला चाकू, नेलकटर और चाबी का गुच्छा
Related Posts
‘पिता को पैसों के लिए मारा, अब…’, NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा
‘पिता को पैसों के लिए मारा, अब…’, NCP अजित पवार गुट में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी का बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Election 2024:</strong> महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका देने के बाद एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या पैसों के लिए हुई. अब कांग्रेस शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के दबाव में काम कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बांद्रा ईस्ट से विधायक और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की बाबा सिद्दीकी को लेकर आगे कहा, “मेरे पिता ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी, मैं उसे पूरा करूंगा. मैंने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को हर जानकारी दी है.” </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>My father lost his life protecting and saving the lives and homes of poor innocent people. Today, my family is broken but his death must not be politicised and definitely not go in vain.<br />I NEED JUSTICE, MY FAMILY NEEDS JUSTICE!</p>
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) <a href=”https://twitter.com/zeeshanBabaS/status/1846899116934119861?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 17, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मेरे पिता ने लोगों के लिए गंवाई जान'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि अपने पिता की हत्या के बारे में मैंने एक्स पोस्ट पर सभी से जानकारी साझा कर रहा था. मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) ने लोगों के लिए अपनी जान गवाई. हमारा परिवार, ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है. कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए किसी का घर बर्बाद कर देते हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, अजित पवार ने इस सीट से दिया टिकट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-news-zeeshan-siddiqui-joined-ncp-ajit-pawar-2810293″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, अजित पवार ने इस सीट से दिया टिकट</a></p>
करनाल में 19 वर्षीय लड़की लापता:घर से सिलाई सेंटर गई थी युवती, नहीं लौटी वापस
करनाल में 19 वर्षीय लड़की लापता:घर से सिलाई सेंटर गई थी युवती, नहीं लौटी वापस करनाल जिले के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध हालात में एक युवती लापता हो गई। युवती सिलाई सेंटर पर दूसरे गांव में गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के एरिया में तलाश की, उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत कुंजपुरा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नलवीपार गांव में सीखती थी सिलाई शिकायतकर्ता मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 19 साल की है और 12वीं पास है। सिलाई कढ़ाई का काम सिखाने के लिए बेटी नलवीपर गांव में एक सेंटर पर पर भेजा। वह कई महीनों से सेंटर पर जा रही थी। वह समय पर घर से निकलती और समय पर घर आ जाती थी, लेकिन 1 सितंबर को वह सेंटर के लिए घर से तो निकली, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। शुरू की गई तलाश, नहीं लगा सुराग शिकायतकर्ता ने बताया है कि जब बेटी घर नहीं लौटी तो घर वालों को जानकारी दी। उसके बाद घर वालों ने तलाश शुरू की। सबसे पहले सिलाई सेंटर पर पता किया गया। लेकिन वह वहां पर नहीं थी। फिर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, रिश्तेदारियों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल व अन्य जगहों पर तलाश की गई। बेटी का कोई भी सुराग नहीं लगा। जिससे फैमिली की चिंता ओर भी ज्यादा बढ़ती चली गई। पुलिस ने किया मामला दर्ज बेटी की तलाश के बाद परिजन कुंजपुरा थाना में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बेटी के लापता होने की शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बेटी के हुलिए का भी जिक्र किया है। परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी की हाइट 5 फुट 6 इंच है। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। तलाश जारी है। जल्द ही युवती को खोज लिया जाएगा।
शिमला में मस्जिद पर बंटी कांग्रेस:मंत्री-विधायक की अलग-अलग राय; अनिरुद्ध बोले- फल बेचने के नाम पर रोहिंग्या तो नहीं पहुंच रहे
शिमला में मस्जिद पर बंटी कांग्रेस:मंत्री-विधायक की अलग-अलग राय; अनिरुद्ध बोले- फल बेचने के नाम पर रोहिंग्या तो नहीं पहुंच रहे हिमाचल की राजधानी शिमला के उप नगर संजौली में मस्जिद विवाद गहराता जा रहा है। इस मसले पर स्थानीय कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा और पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की अलग अलग राय है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, फल बेचने के नाम पर कहीं रोहिंग्या या अपराधी तो शिमला नहीं पहुंच रहे। उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा- बहू-बेटियों पर फब्तियां कसने व छेड़छाड़ करने वाले शिमला में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण बर्दाश्त नहीं होगा। बाहर से आने वाले प्रवासियों की पृष्ठभूमि की जांच होनी चाहिए, इसको लेकर उनकी मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। बाहर के लोगों ने शिमला शहर में पहुंचाया झगड़ा वहीं शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने बीते कल ही कहा कि कुछ पार्षदों व एक विशेष राजनीतिक दलों के कार्यकताओं ने बाहर के झगड़े को शिमला शहर में पहुंचा दिया है। विधायक ने कहा कि मस्जिद 1950 से पहले की, अवैध है या नहीं इसका फैसला कोर्ट करेगा, कोई पार्षद या अन्य व्यक्ति नहीं। बाहर के झगड़े में शिमला शहर की शांति भंग न करें। शिमला एक शांतिप्रिय जगह है। विधायक ने कहा कि दो गुटों में हुए आपसी झगड़े को हिन्दू मुस्लिम समुदाय का रूप दे दिया। भाजपा बोली मस्जिद अगर अवैध तो इसे हटा देना चाहिए वहीं शिमला के संजौली में विवादित मस्जिद निर्माण को लेकर विपक्ष के नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा कि मस्जिद अगर अवैध है तो इसे हटा देना चाहिए। हिमाचल में ऐसी स्थिति बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं। अवैध निर्माण कर झगड़ा करने पर सरकार को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने भी आज इस मामले को उठाना चाहा, लेकिन पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत इसे उठाने की इजाजत नहीं मिली। वे दोबारा नोटिस देकर इस मामले को उठाएंगे। ये है पूरा मामला…. दरअसल राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर बीते रविवार से बवाल खड़ा हुआ है। हिंदूवादी संगठनो व कुछ नगर निगम के पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ रविवार को मस्जिद के बाहर विशाल प्रदर्शन करते हुए मस्जिद के अवैध होने का दावा करते हुए उसे ध्वस्त करने की मांग की। बता दें कि यह विवाद शिमला के मल्याणा में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट के बाद शुरू हुआ है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, समुदाय विशेष के लोग बाहर से आकर शिमला की शांति भंग कर रहे हैं।