करनाल में शादी के फंक्शन में छिड़ी बहस:घर में घुसकर की मारपीट, बाइक, LED सहित 2 लाख का सामान तोड़ा

करनाल में शादी के फंक्शन में छिड़ी बहस:घर में घुसकर की मारपीट, बाइक, LED सहित 2 लाख का सामान तोड़ा

हरियाणा में करनाल की शिव कॉलोनी में बीती रात कुछ हथियारबंद युवकों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों की एक पड़ोस में एक शादी समारोह के दौरान घर के युवक से बहसबाजी व लड़ाई हुई थी। युवक के साथ घर से बाहर भी मारपीट की थी। जिसके बाद युवक घर आया और बाइक लेकर निकल गया था। उसके बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं है कि वह कहां गया है। परिजन चिंता में है और मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह था मामला शिव कालोनी में बीती रात एक शादी का फंक्शन था। 30 वर्षीय युवक साहिल शादी में गया हुआ था, वहीं पर उसकी पड़ोस के कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हो गई थी और इसी के चलते आरोपियों ने युवक को पीट दिया था। वह घर तो आया लेकिन बाइक उठा घर से बाहर चला गया, उसके बाद वह घर नहीं आया। 15 से 20 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला साहिल की मां ने बताया कि हम रात को करीब 9 बजे घर पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान 15-20 लोग हथियारों के साथ घुस गए और हमला कर दिया। आरोपियों ने घर के आंगन में खड़ी बाइक को भी तोड़ा है। LED भी तोड़ थी और अन्य समान को भी तहस नहस कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखा करीब 2 लाख का सामान तोड़ दिया। मां ने बताया कि हमारे लड़के के साथ इन आरोपियों का कोई झगड़ा हुआ था, उसी रंजिश में इन लोगों ने हमला किया है। रात से साहिल का भी नहीं लगा सुराग साहिल की मां ने बताया कि जिस समय बदमाश घर पर आए थे उसी समय उसका बेटा चला गया था, लेकिन उसका अभी तक भी कोई सुराग नहीं लगा है कि वह कहां पर है? हमने कॉल भी किया, लेकिन फोन बंद आ रहा है। करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। साहिल के पिता का कहना है कि उन्होंने हमारे लड़के को कुछ न कर दिया हो, क्योंकि उसका अभी तक भी फोन ऑन नहीं हुआ है। मामले की शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस भी मौके का मुआयना करने नहीं आई। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​रामनगर थाना के SHO सुशील कुमार ने बताया कि शिव कॉलोनी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला किया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, तथ्य अनुसार ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में करनाल की शिव कॉलोनी में बीती रात कुछ हथियारबंद युवकों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों की एक पड़ोस में एक शादी समारोह के दौरान घर के युवक से बहसबाजी व लड़ाई हुई थी। युवक के साथ घर से बाहर भी मारपीट की थी। जिसके बाद युवक घर आया और बाइक लेकर निकल गया था। उसके बाद से ही युवक का कुछ पता नहीं है कि वह कहां गया है। परिजन चिंता में है और मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह था मामला शिव कालोनी में बीती रात एक शादी का फंक्शन था। 30 वर्षीय युवक साहिल शादी में गया हुआ था, वहीं पर उसकी पड़ोस के कुछ युवकों के साथ बहसबाजी हो गई थी और इसी के चलते आरोपियों ने युवक को पीट दिया था। वह घर तो आया लेकिन बाइक उठा घर से बाहर चला गया, उसके बाद वह घर नहीं आया। 15 से 20 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला साहिल की मां ने बताया कि हम रात को करीब 9 बजे घर पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान 15-20 लोग हथियारों के साथ घुस गए और हमला कर दिया। आरोपियों ने घर के आंगन में खड़ी बाइक को भी तोड़ा है। LED भी तोड़ थी और अन्य समान को भी तहस नहस कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखा करीब 2 लाख का सामान तोड़ दिया। मां ने बताया कि हमारे लड़के के साथ इन आरोपियों का कोई झगड़ा हुआ था, उसी रंजिश में इन लोगों ने हमला किया है। रात से साहिल का भी नहीं लगा सुराग साहिल की मां ने बताया कि जिस समय बदमाश घर पर आए थे उसी समय उसका बेटा चला गया था, लेकिन उसका अभी तक भी कोई सुराग नहीं लगा है कि वह कहां पर है? हमने कॉल भी किया, लेकिन फोन बंद आ रहा है। करीब दो लाख रुपए का नुकसान हो गया। साहिल के पिता का कहना है कि उन्होंने हमारे लड़के को कुछ न कर दिया हो, क्योंकि उसका अभी तक भी फोन ऑन नहीं हुआ है। मामले की शिकायत पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस भी मौके का मुआयना करने नहीं आई। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​रामनगर थाना के SHO सुशील कुमार ने बताया कि शिव कॉलोनी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला किया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, तथ्य अनुसार ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर