JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ

JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ

हरियाणा में नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को रेप केस में क्लीनचिट मिल गई है। मामले की जांच कर रही जींद पुलिस की SIT ने 9 दिन में जांच पूरी कर SP सुमित कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। SIT की तरफ से केस रद्द करने की सिफारिश की गई है। SP सुमित कुमार ने कहा कि SIT की जांच में आरोप आधारहीन नजर आ रहे हैं। पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीनचिट दी गई है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 1 सितंबर को जींद में हुई जन आशीर्वाद रैली में भाजपा जॉइन करनी थी। हालांकि उससे पहले ही उन पर दर्ज FIR सार्वजनिक हो गई और उन्होंने भाजपा जॉइन नहीं की। तब उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाकर कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 4 सितंबर को जारी भाजपा की पहली लिस्ट में नरवाना सीट होल्ड की गई है। ऐसे में सुरजाखेड़ा का नरवाना से भाजपा का टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। युवती ने पुलिस को क्या बताया… 1. जीजा ने कहा- MLA मेरे दोस्त, नौकरी दिला देंगे पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कॉल सेंटर पर जॉब करती थी। साल 2021 में उसके जीजा की फोन पर बात हुई, जिस पर उसने कहा कि नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा उनके दोस्त हैं और आपको सरकारी जॉब पर लगवा देंगे। 2. MLA हॉस्टल में विधायक से मिलवाया इसके बाद चंडीगढ़ में MLA हॉस्टल में विधायक सुरजाखेड़ा से उसे मिलवाया गया। जहां विधायक ने उसका बायोडाटा ले लिया। यहां विधायक ने कहा कि आपको बाद में बुलाया जाएगा। कुछ दिनों के बाद उसे नरवाना बुलाया। 3. दिल्ली के बहाने ले गए, कमरे में रेप किया नरवाना बुलाने के बाद कहा गया कि आपको जॉब के लिए दिल्ली लेकर चलेंगे। बस स्टैंड पर उसे विधायक के पीए ने गाड़ी में रिसीव किया और कोल्ड ​ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। विधायक ने उसके साथ रेप किया और होश आया तो वह एक कमरे में थी। 4. विरोध करने पर दी धमकी, वीडियो वायरल कर देंगे युवती ने कहा कि जब उसे इसका पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। तब उसे धमकी मिलने लगी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वह विधायक होने की वजह से पहले चुप रही, लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने 28 अगस्त (बुधवार) को दोनों पक्षों को जींद में बुलाकर बयान दर्ज किए। ​​​​सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ जींद के महिला थाना पुलिस में महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। SP सुमित कुमार ने DSP गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए थे। हरियाणा में नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को रेप केस में क्लीनचिट मिल गई है। मामले की जांच कर रही जींद पुलिस की SIT ने 9 दिन में जांच पूरी कर SP सुमित कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। SIT की तरफ से केस रद्द करने की सिफारिश की गई है। SP सुमित कुमार ने कहा कि SIT की जांच में आरोप आधारहीन नजर आ रहे हैं। पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीनचिट दी गई है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 1 सितंबर को जींद में हुई जन आशीर्वाद रैली में भाजपा जॉइन करनी थी। हालांकि उससे पहले ही उन पर दर्ज FIR सार्वजनिक हो गई और उन्होंने भाजपा जॉइन नहीं की। तब उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाकर कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 4 सितंबर को जारी भाजपा की पहली लिस्ट में नरवाना सीट होल्ड की गई है। ऐसे में सुरजाखेड़ा का नरवाना से भाजपा का टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। युवती ने पुलिस को क्या बताया… 1. जीजा ने कहा- MLA मेरे दोस्त, नौकरी दिला देंगे पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कॉल सेंटर पर जॉब करती थी। साल 2021 में उसके जीजा की फोन पर बात हुई, जिस पर उसने कहा कि नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा उनके दोस्त हैं और आपको सरकारी जॉब पर लगवा देंगे। 2. MLA हॉस्टल में विधायक से मिलवाया इसके बाद चंडीगढ़ में MLA हॉस्टल में विधायक सुरजाखेड़ा से उसे मिलवाया गया। जहां विधायक ने उसका बायोडाटा ले लिया। यहां विधायक ने कहा कि आपको बाद में बुलाया जाएगा। कुछ दिनों के बाद उसे नरवाना बुलाया। 3. दिल्ली के बहाने ले गए, कमरे में रेप किया नरवाना बुलाने के बाद कहा गया कि आपको जॉब के लिए दिल्ली लेकर चलेंगे। बस स्टैंड पर उसे विधायक के पीए ने गाड़ी में रिसीव किया और कोल्ड ​ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। विधायक ने उसके साथ रेप किया और होश आया तो वह एक कमरे में थी। 4. विरोध करने पर दी धमकी, वीडियो वायरल कर देंगे युवती ने कहा कि जब उसे इसका पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। तब उसे धमकी मिलने लगी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वह विधायक होने की वजह से पहले चुप रही, लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने 28 अगस्त (बुधवार) को दोनों पक्षों को जींद में बुलाकर बयान दर्ज किए। ​​​​सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ जींद के महिला थाना पुलिस में महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। SP सुमित कुमार ने DSP गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर