Maharashtra Lok Sabha Result: महाराष्ट्र में काउंटिंग से पहले नेताओं की धड़कनें बढ़ीं! संजय राउत ने एजेंट्स को किया अलर्ट

Maharashtra Lok Sabha Result: महाराष्ट्र में काउंटिंग से पहले नेताओं की धड़कनें बढ़ीं! संजय राउत ने एजेंट्स को किया अलर्ट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Lok Sabha Result 2024:</strong> देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी नेता से लेकर आम आदमी तक <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच परिणाम आने से पहले राज्य में पार्टी के नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं. लिहाजा विपक्षी नेता चुनाव आयोग और सत्ता पर काबिज पार्टियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपने सभी काउंटिंग एजेंट को सतर्क कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”कल काउंटिंग के दिन मतगणना केन्द्रपर सभी काऊंटिंग एजेंट को सतर्क और सजग रहने की जरुरत है. सभी काउंटिंग एजेंट को सतर्क रहने के लिए बोल दीजिए. EVM मशीन नंबर को मैच करने के लिए बोल दीजिए. उस कण्ट्रोल यूनिट में कुल कितने वोट पड़े हैं सबके पास डाटा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत ने काउंटिंग एजेंट को किया सतर्क</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने आगे कहा, ”कही भी थोड़ा सा भी वोट संख्या में अंतर आये तो तुरंत ऑब्जेक्शन करके उस मशीन की काउंटिंग दुबारा करने के लिए बोलेंगे और ये भी बताएंगे कि उस मशीन में इतने वोट डले थे तो इतना बढ़ कैसे गए? उन लोगों की बातों में बिल्कुल नहीं आना है. इतना बोलना है जो भी आप बोल रहे हो हमें लिखित में दो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’इंडिया’ जीत रही है- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे ये भी कहा, ”कहीं भी गड़बड़ी की आशंका होने पर आप के पदाधिकारियों को संपर्क करने के बोलने के लिए बोलिए. सभी बड़े पदाधिकारियों को बोल दीजिए कल के दिन फ़ोन उठाया करें. कहीं पर भी डराया धमकाया जा रहा है तो स्थानीय सहायता तुरंत पहुंच जाए. ध्यान रहे मशीन नंबर और उसमें डले कुल वोट संख्या मैच हो. ये ध्यान रखो. इंडिया जीत रही है 295 प्लस”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र एग्जिट पोल में क्या?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के लिए एबीपी सी वोटर की ओर जारी एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. महायुति को यहां 24 सीटों पर बढ़ती मिलती दिख रही है. वहीं, एमवीए को 23 सीटों पर बढ़त दिखाया गया है. अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है. बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर कुल पांच फेज में वोटिंग हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ABP-Cvoter Exit Poll: सवर्ण, OBC, दलित, मुस्लिम…महाराष्ट्र में किसने किसे दिया वोट? हैरान कर देगा आंकड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-lok-sabha-elections-2024-caste-religion-wise-vote-india-alliance-nda-ncp-congress-bjp-2706518″ target=”_self”>ABP-Cvoter Exit Poll: सवर्ण, OBC, दलित, मुस्लिम…महाराष्ट्र में किसने किसे दिया वोट? हैरान कर देगा आंकड़ा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Lok Sabha Result 2024:</strong> देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. महाराष्ट्र में भी नेता से लेकर आम आदमी तक <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच परिणाम आने से पहले राज्य में पार्टी के नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं. लिहाजा विपक्षी नेता चुनाव आयोग और सत्ता पर काबिज पार्टियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपने सभी काउंटिंग एजेंट को सतर्क कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”कल काउंटिंग के दिन मतगणना केन्द्रपर सभी काऊंटिंग एजेंट को सतर्क और सजग रहने की जरुरत है. सभी काउंटिंग एजेंट को सतर्क रहने के लिए बोल दीजिए. EVM मशीन नंबर को मैच करने के लिए बोल दीजिए. उस कण्ट्रोल यूनिट में कुल कितने वोट पड़े हैं सबके पास डाटा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय राउत ने काउंटिंग एजेंट को किया सतर्क</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने आगे कहा, ”कही भी थोड़ा सा भी वोट संख्या में अंतर आये तो तुरंत ऑब्जेक्शन करके उस मशीन की काउंटिंग दुबारा करने के लिए बोलेंगे और ये भी बताएंगे कि उस मशीन में इतने वोट डले थे तो इतना बढ़ कैसे गए? उन लोगों की बातों में बिल्कुल नहीं आना है. इतना बोलना है जो भी आप बोल रहे हो हमें लिखित में दो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’इंडिया’ जीत रही है- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे ये भी कहा, ”कहीं भी गड़बड़ी की आशंका होने पर आप के पदाधिकारियों को संपर्क करने के बोलने के लिए बोलिए. सभी बड़े पदाधिकारियों को बोल दीजिए कल के दिन फ़ोन उठाया करें. कहीं पर भी डराया धमकाया जा रहा है तो स्थानीय सहायता तुरंत पहुंच जाए. ध्यान रहे मशीन नंबर और उसमें डले कुल वोट संख्या मैच हो. ये ध्यान रखो. इंडिया जीत रही है 295 प्लस”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र एग्जिट पोल में क्या?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के लिए एबीपी सी वोटर की ओर जारी एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. महायुति को यहां 24 सीटों पर बढ़ती मिलती दिख रही है. वहीं, एमवीए को 23 सीटों पर बढ़त दिखाया गया है. अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है. बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर कुल पांच फेज में वोटिंग हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ABP-Cvoter Exit Poll: सवर्ण, OBC, दलित, मुस्लिम…महाराष्ट्र में किसने किसे दिया वोट? हैरान कर देगा आंकड़ा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-lok-sabha-elections-2024-caste-religion-wise-vote-india-alliance-nda-ncp-congress-bjp-2706518″ target=”_self”>ABP-Cvoter Exit Poll: सवर्ण, OBC, दलित, मुस्लिम…महाराष्ट्र में किसने किसे दिया वोट? हैरान कर देगा आंकड़ा</a></strong></p>  महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा बोले, ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाना हमारी मजबूरी, शांति वार्ता के लिए…’