Maharashtra Oath Ceremony: मुंबई में शपथ ग्रहण से पहले जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जान लें नया रूट

Maharashtra Oath Ceremony: मुंबई में शपथ ग्रहण से पहले जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, जान लें नया रूट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Devendra Fadnavis Oath:</strong> महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर मुंबई में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. शपथ ग्रहण का आयोजन 5 दिसंबर को आजाद मैदान में किया जाएगा. शपथ ग्रहण में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों को या तो बंद कर दिया जाएगा फिर मार्ग बदल दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उन्हें पहले से ही बदले हुए मार्गों की जानकारी हो.&nbsp;ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आजाद मैदान में पार्किंग की सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन से समारोह में पहुंचे, विशेषकर वे लोकल ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. वाहनों के आवागमन को आसान बनाने के लिए 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>In view of the swearing-in ceremony at Azad Maidan Ground on 05/12/2024, a large number of people are expected to attend the function.<br /><br />To ease vehicular movement, following traffic arrangement will be in place on 05/12/2024 from 12.00 pm till end of the program. <a href=”https://t.co/cuVjk1GQF3″>pic.twitter.com/cuVjk1GQF3</a></p>
&mdash; Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) <a href=”https://twitter.com/MTPHereToHelp/status/1864214654429385159?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन मार्गों को किया गया है बंद</strong><br />सीएसएमटी जंक्शन से वासुदेव बलवंत फड़के चौक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे एलटी मार्ग चकला जंक्शन से दाएं टर्न लेते हुए डी एन रोड फिर सीएसएमटी जंक्शन से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ बढ़ें. शाफेकर बंधु चौकर से वासुदेव बलवंद फड़के चौक का टू-वे ट्रैफिक बंद रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल</strong><br />महर्षि कर्वे रोड की ओऱ ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. हजारीमल सोमानी मार्ग में शाफेकर बंधु चौकर से सीएसएमटी जंक्शन की ओर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. शाफेकर बंधु चौक हुतात्मक चौक से कालाखोड़ा होते हुए दुभाष मार्ग फिर शहीद भगत सिंह मार्ग होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं. शामलदास गांधी जंक्शन जाने के लिए एन एस रोड और कोस्टल रोड से मेघदूत ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं. वाहन चालकों से कहा गया है कि वे एनएस रोड का इस्तेमाल करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-first-reaction-after-elected-maharashtra-new-cm-2836013″ target=”_self”>मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Devendra Fadnavis Oath:</strong> महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर मुंबई में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. शपथ ग्रहण का आयोजन 5 दिसंबर को आजाद मैदान में किया जाएगा. शपथ ग्रहण में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों को या तो बंद कर दिया जाएगा फिर मार्ग बदल दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उन्हें पहले से ही बदले हुए मार्गों की जानकारी हो.&nbsp;ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आजाद मैदान में पार्किंग की सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन से समारोह में पहुंचे, विशेषकर वे लोकल ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. वाहनों के आवागमन को आसान बनाने के लिए 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>In view of the swearing-in ceremony at Azad Maidan Ground on 05/12/2024, a large number of people are expected to attend the function.<br /><br />To ease vehicular movement, following traffic arrangement will be in place on 05/12/2024 from 12.00 pm till end of the program. <a href=”https://t.co/cuVjk1GQF3″>pic.twitter.com/cuVjk1GQF3</a></p>
&mdash; Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) <a href=”https://twitter.com/MTPHereToHelp/status/1864214654429385159?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन मार्गों को किया गया है बंद</strong><br />सीएसएमटी जंक्शन से वासुदेव बलवंत फड़के चौक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे एलटी मार्ग चकला जंक्शन से दाएं टर्न लेते हुए डी एन रोड फिर सीएसएमटी जंक्शन से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ बढ़ें. शाफेकर बंधु चौकर से वासुदेव बलवंद फड़के चौक का टू-वे ट्रैफिक बंद रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल</strong><br />महर्षि कर्वे रोड की ओऱ ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. हजारीमल सोमानी मार्ग में शाफेकर बंधु चौकर से सीएसएमटी जंक्शन की ओर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. शाफेकर बंधु चौक हुतात्मक चौक से कालाखोड़ा होते हुए दुभाष मार्ग फिर शहीद भगत सिंह मार्ग होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं. शामलदास गांधी जंक्शन जाने के लिए एन एस रोड और कोस्टल रोड से मेघदूत ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं. वाहन चालकों से कहा गया है कि वे एनएस रोड का इस्तेमाल करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/devendra-fadnavis-first-reaction-after-elected-maharashtra-new-cm-2836013″ target=”_self”>मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…'</a></strong></p>  महाराष्ट्र ‘जबतक संभल DM नहीं कहेंगे, किसी को नहीं जाने देंगे’, राहुल गांधी को रोकने पर बोले एडिशनल कमिश्नर