<div id=”:tv” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:w9″ aria-controls=”:w9″ aria-expanded=”false”><strong>Delhi MCD Standing Committee Member Election:</strong> दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की दो सीटों पर चुनाव दो जून को होगा. ये सीटें फरवरी में विधायक चुने जाने के बाद पार्षदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं. दोनों पार्षद नगर निगम की वार्ड संख्या 164 और वार्ड संख्या 74 का प्रतिनिधित्व करते थे. दोनों पार्षद दक्षिण जोन वार्ड समिति और सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति से एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थे.<br /><br />स्थायी समिति की दो सीट पर चुनाव 21 मई को होना था, लेकिन जम्मू के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. एमसीडी ने नई तिथि की घोषणा सोमवार 19 मई को की. चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होगा.<br /><br /><strong>नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मई</strong><br /><br />पार्षद स्थायी समिति के दो सदस्यों के लिए 27 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दोनों सीटों के लिए नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवार संबंधित समिति की बैठकों के दौरान चुनावी कार्यवाही शुरू होने से पहले किसी भी समय अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. <br /><br />सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति के लिए चुनाव पूर्वाह्न 10 बजे हंसराज गुप्ता सभागार में होगा. जबकि साउथ जोन वार्ड समिति की रिक्त सीट के लिए मतदान दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार में होगा.<br /><br /><strong>स्थायी समिति MCD में सबसे पावरफुल बॉडी</strong><br /><br />स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम में सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्थाओं में से एक है, जो वित्तीय मामलों की देखरेख और प्रमुख नीतिगत प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार है.<br /><br /><strong>AAP के 15 पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा</strong><br /><br />एमसीडी स्थायी समिति की खाली दो सीटों के लिए चुनाव कराने का फैसला आम आदमी पार्टी (आप) के 15 पार्षदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के दो दिन बाद आया है. इन पार्षदों ने दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘केंद्रीकृत निर्णय लेने’ का हवाला देते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नामक अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इसका असर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में देखने को मिल सकता है. <br /> <br />बता दें कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं. इनमें एमसीडी के सभी 12 जोन से एक-एक सदस्य होते हैं. 6 सदस्यों का चुनाव 2023 में हुआ था, लेकिन समिति के दो सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था.<br /><br /><strong>MCD में क्या है सियासी समीकरण?</strong> <br /><br />दिल्ली नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों की कुल संख्या 250 है. इनमें फिलहाल 238 पार्षद सक्रिय हैं. 12 सीटें खाली हैं, क्योंकि वहां से पार्षद विधानसभा या लोकसभा के लिए चुने गए हैं. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन हालिया इस्तीफों के बाद यह संख्या घटकर 113 तक आ गई है. बीजेपी के पास अब 117 सीटें हैं और कांग्रेस के पास सिर्फ 8 पार्षद बचे हैं.</div> <div id=”:tv” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:w9″ aria-controls=”:w9″ aria-expanded=”false”><strong>Delhi MCD Standing Committee Member Election:</strong> दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की दो सीटों पर चुनाव दो जून को होगा. ये सीटें फरवरी में विधायक चुने जाने के बाद पार्षदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं. दोनों पार्षद नगर निगम की वार्ड संख्या 164 और वार्ड संख्या 74 का प्रतिनिधित्व करते थे. दोनों पार्षद दक्षिण जोन वार्ड समिति और सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति से एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थे.<br /><br />स्थायी समिति की दो सीट पर चुनाव 21 मई को होना था, लेकिन जम्मू के <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. एमसीडी ने नई तिथि की घोषणा सोमवार 19 मई को की. चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होगा.<br /><br /><strong>नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मई</strong><br /><br />पार्षद स्थायी समिति के दो सदस्यों के लिए 27 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. दोनों सीटों के लिए नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवार संबंधित समिति की बैठकों के दौरान चुनावी कार्यवाही शुरू होने से पहले किसी भी समय अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. <br /><br />सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति के लिए चुनाव पूर्वाह्न 10 बजे हंसराज गुप्ता सभागार में होगा. जबकि साउथ जोन वार्ड समिति की रिक्त सीट के लिए मतदान दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार में होगा.<br /><br /><strong>स्थायी समिति MCD में सबसे पावरफुल बॉडी</strong><br /><br />स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम में सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्थाओं में से एक है, जो वित्तीय मामलों की देखरेख और प्रमुख नीतिगत प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार है.<br /><br /><strong>AAP के 15 पार्षदों का पार्टी से इस्तीफा</strong><br /><br />एमसीडी स्थायी समिति की खाली दो सीटों के लिए चुनाव कराने का फैसला आम आदमी पार्टी (आप) के 15 पार्षदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के दो दिन बाद आया है. इन पार्षदों ने दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘केंद्रीकृत निर्णय लेने’ का हवाला देते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नामक अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी. इसका असर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में देखने को मिल सकता है. <br /> <br />बता दें कि एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं. इनमें एमसीडी के सभी 12 जोन से एक-एक सदस्य होते हैं. 6 सदस्यों का चुनाव 2023 में हुआ था, लेकिन समिति के दो सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया था.<br /><br /><strong>MCD में क्या है सियासी समीकरण?</strong> <br /><br />दिल्ली नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों की कुल संख्या 250 है. इनमें फिलहाल 238 पार्षद सक्रिय हैं. 12 सीटें खाली हैं, क्योंकि वहां से पार्षद विधानसभा या लोकसभा के लिए चुने गए हैं. पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन हालिया इस्तीफों के बाद यह संख्या घटकर 113 तक आ गई है. बीजेपी के पास अब 117 सीटें हैं और कांग्रेस के पास सिर्फ 8 पार्षद बचे हैं.</div> दिल्ली NCR तरक्की की ओर बिहार! अब तक 1522 स्टार्टअप रजिस्टर्ड, नीतीश सरकार ने दिए 62.50 करोड़ रुपये
MCD: एमसीडी की स्थायी समिति की सीट पर 2 जून को होगा चुनाव, AAP पार्षदों के इस्तीफे के बाद क्या है समीकरण?
