MP: 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के दाम पर कांग्रेस को आपत्ति, जीतू पटवारी बोले- ‘सरकार किसानों के…’

MP: 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं के दाम पर कांग्रेस को आपत्ति, जीतू पटवारी बोले- ‘सरकार किसानों के…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश में फसलों के दामों को लेकर तीन दशक से लगातार राजनीति होती आ रही है. ऐसे में इस बार भी सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के उपार्जन पर 4000 रुपये खाते में डालने का ऐलान किया है. ऐसे में अब इस फैसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के साथ धोखा हो रहा है और विधानसभा में पूरे मामले को उठाया जाएगा.&nbsp;<br />&nbsp;<br />प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा, “2600 रुपये दाम काफी कम है. वर्तमान में लागत बढ़ गई है. किसानों के लिए 2600 रुपये क्विंटल घाटे का सौदा है. वर्तमान में बीज, खाद, कीटनाशक और डीजल के दाम आसमान पर है. ऐसी स्थिति में गेहूं के दाम 3000 रुपये से ऊपर होना चाहिए. सरकार अपने वादे से मुकर रही है. इसे लेकर विधानसभा में सवाल उठाए जाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने किया किसानों के साथ धोखा</strong><br />प्रदेश बीजेपी के सहमीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक, कांग्रेस ने ₹2,00,000 कर्ज माफी का बोलकर किसानों को धोखा दिया. किसान कांग्रेस की पूरी रणनीति अच्छी तरह जानता है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और किसानों की सरकार है जो हमेशा किसानों के हित में काम करती आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को गढ़ाकोटा, सागर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेले में किसान महा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार इस साल गेहूं 2,600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी और अगले साल इसे बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल करेगी. साथ ही उन्होंने चावल पर 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस और दूध उत्पादकों को भी बोनस देने का वादा किया.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें -</strong>&nbsp;<a title=”MP: ‘मुफ्त की चीजें समाज को कमजोर करती हैं’, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सियासी घमासान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-minister-prahlad-patel-said-free-things-weaken-society-in-rajgarh-congress-retaliated-2895352″ target=”_self”>MP: ‘मुफ्त की चीजें समाज को कमजोर करती हैं’, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सियासी घमासान</a></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/vR8wW-4er8c?si=CzlHTs6zkjdY_yhx” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश में फसलों के दामों को लेकर तीन दशक से लगातार राजनीति होती आ रही है. ऐसे में इस बार भी सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूं की खरीदी 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के उपार्जन पर 4000 रुपये खाते में डालने का ऐलान किया है. ऐसे में अब इस फैसले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों के साथ धोखा हो रहा है और विधानसभा में पूरे मामले को उठाया जाएगा.&nbsp;<br />&nbsp;<br />प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कहा, “2600 रुपये दाम काफी कम है. वर्तमान में लागत बढ़ गई है. किसानों के लिए 2600 रुपये क्विंटल घाटे का सौदा है. वर्तमान में बीज, खाद, कीटनाशक और डीजल के दाम आसमान पर है. ऐसी स्थिति में गेहूं के दाम 3000 रुपये से ऊपर होना चाहिए. सरकार अपने वादे से मुकर रही है. इसे लेकर विधानसभा में सवाल उठाए जाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने किया किसानों के साथ धोखा</strong><br />प्रदेश बीजेपी के सहमीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के मुताबिक, कांग्रेस ने ₹2,00,000 कर्ज माफी का बोलकर किसानों को धोखा दिया. किसान कांग्रेस की पूरी रणनीति अच्छी तरह जानता है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और किसानों की सरकार है जो हमेशा किसानों के हित में काम करती आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को गढ़ाकोटा, सागर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेले में किसान महा सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार इस साल गेहूं 2,600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी और अगले साल इसे बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल करेगी. साथ ही उन्होंने चावल पर 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस और दूध उत्पादकों को भी बोनस देने का वादा किया.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें -</strong>&nbsp;<a title=”MP: ‘मुफ्त की चीजें समाज को कमजोर करती हैं’, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सियासी घमासान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-minister-prahlad-patel-said-free-things-weaken-society-in-rajgarh-congress-retaliated-2895352″ target=”_self”>MP: ‘मुफ्त की चीजें समाज को कमजोर करती हैं’, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान से सियासी घमासान</a></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/vR8wW-4er8c?si=CzlHTs6zkjdY_yhx” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>  मध्य प्रदेश मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, इनको दी नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी