<p style=”text-align: justify;”><strong>Mukesh Sahani:</strong> वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर बिहार की सियासात में चर्चा में गरम है. कहा जा रहा है कि वो पाला बदलने की तैयारी में हैं. इस बात को मंत्री अशोक चौधरी ने और हवा दी है. गुरुवार को उन्होंने मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, इस पर चर्चा पर अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मुकेश सहनी हमारे हमारे मित्र हैं. इसमें कौन सी गलत बात है. मंत्रिमंडल में हमारे साथ रहे हैं. जब आरजेडी से नाराज चल रहे थे हम ही नीतीश जी के यहां लेकर लेकर गए थे. इसमें कौन सी नई बात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुकेश सहनी सीएम नीतीश के हैं बड़े फैन- अशोक चौधरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अशोक चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी नीतीश जी के तो बहुत बड़े फैन हैं. मुकेश साहनी बोलते हैं कि नीतीश कुमार ने जितना पिछड़े के लिए काम किया है उतना काम कोई नहीं किया है. अति पिछड़ा को जगाने का काम नीतीश जी से बड़ा कोई नेता नहीं है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनंत सिंह पर क्या बोले अशोक चौधरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई पर आरजेडी के आरोप पर मंत्री ने कहा कि अनंत सिंह हमरे न थे. नाराज हो गए तो आप उनको टिकट दे दिए. उनको लगा कि बहुत भारी आदमी हमारे पास आ रहा है एक सीट मिल जाएगी तो उनको एक टिकट दे दिया. लोकसभा का भी टिकट ललन बाबू के खिलाफ उन्होंने दे दिए. क्या बोलते हैं? उस समय आपको बहुत बढ़िया लग रहे थे. वो हमारे ही थे. हमारे साथी थे और जब क्राइसिस हुआ अभी जो अभी लोग षड्यंत्र करने लगे. हमारे विधायक को खरीद फरोख्त करने लगे तो कौन आया? उनकी पत्नी हमारे साथ खड़ी रही. जो क्राइसिस में खड़ा रहा उसके साथ हम लोग भी खड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/date-of-joining-bjp-of-pashupati-paras-faction-tarari-seat-leader-sunil-pandey-has-been-postponed-ann-2762554″> Bihar Politics: सुनील पांडेय के बीजेपी में शामिल होने की थी तैयारी, कार्यक्रम टला, समर्थकों में मायूसी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mukesh Sahani:</strong> वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर बिहार की सियासात में चर्चा में गरम है. कहा जा रहा है कि वो पाला बदलने की तैयारी में हैं. इस बात को मंत्री अशोक चौधरी ने और हवा दी है. गुरुवार को उन्होंने मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. वहीं, इस पर चर्चा पर अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि मुकेश सहनी हमारे हमारे मित्र हैं. इसमें कौन सी गलत बात है. मंत्रिमंडल में हमारे साथ रहे हैं. जब आरजेडी से नाराज चल रहे थे हम ही नीतीश जी के यहां लेकर लेकर गए थे. इसमें कौन सी नई बात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुकेश सहनी सीएम नीतीश के हैं बड़े फैन- अशोक चौधरी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अशोक चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी नीतीश जी के तो बहुत बड़े फैन हैं. मुकेश साहनी बोलते हैं कि नीतीश कुमार ने जितना पिछड़े के लिए काम किया है उतना काम कोई नहीं किया है. अति पिछड़ा को जगाने का काम नीतीश जी से बड़ा कोई नेता नहीं है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनंत सिंह पर क्या बोले अशोक चौधरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई पर आरजेडी के आरोप पर मंत्री ने कहा कि अनंत सिंह हमरे न थे. नाराज हो गए तो आप उनको टिकट दे दिए. उनको लगा कि बहुत भारी आदमी हमारे पास आ रहा है एक सीट मिल जाएगी तो उनको एक टिकट दे दिया. लोकसभा का भी टिकट ललन बाबू के खिलाफ उन्होंने दे दिए. क्या बोलते हैं? उस समय आपको बहुत बढ़िया लग रहे थे. वो हमारे ही थे. हमारे साथी थे और जब क्राइसिस हुआ अभी जो अभी लोग षड्यंत्र करने लगे. हमारे विधायक को खरीद फरोख्त करने लगे तो कौन आया? उनकी पत्नी हमारे साथ खड़ी रही. जो क्राइसिस में खड़ा रहा उसके साथ हम लोग भी खड़े हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/date-of-joining-bjp-of-pashupati-paras-faction-tarari-seat-leader-sunil-pandey-has-been-postponed-ann-2762554″> Bihar Politics: सुनील पांडेय के बीजेपी में शामिल होने की थी तैयारी, कार्यक्रम टला, समर्थकों में मायूसी</a></strong></p> बिहार Haryana Election 2024: इस बार हरियाणा में किसकी सरकार? जानें वो मुद्दे जो विधानसभा चुनाव में छाए रहेंगे