योगी बोले- महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कम चलना पड़े:महाशिवरात्रि पर काशी 25 लाख लोग आएंगे, होली के दिन जुमे की नमाज होगी; सबको सुरक्षा दें सीएम योगी ने गुरुवार को महाकुंभ सहित सभी 76 जिलों के अफसरों के साथ मीटिंग की। आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी आदि त्योहारों को लेकर गुरुवार को सभी जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग की। योगी ने कहा- होली के दिन ही शुक्रवार की नमाज होगी। महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के साथ महाकुंभ का समापन होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम आएंगे। व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। योगी ने महाकुंभ के अफसरों से कहा- श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े, इसकी व्यवस्था करें। संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल मिलता रहे। जल की गुणवत्ता बनी रहे, लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। महाशिवरात्रि पर काशी में 15 से 25 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं। सबकी सुरक्षा और सबको सुविधा दें। शिव मंदिरों की सफाई, लाइटिंग, मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों की सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन को बेहतर तरीके से प्लान करें। होली के दिन जुमे की नमाज, अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासन
योगी ने कहा- इस समय हम सभी प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े हुए हैं। इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होना है। इसी तरह 1 या 2 मार्च से रमजान माह शुरू हो रहा है। फिर 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है। 14 मार्च को होली के दिन जुमे की नमाज भी है। पुलिस और प्रशासन से जुड़े सभी अफसर ग्राउंड पर रहें। सतर्कता और सावधानी के बीच शांति से त्योहार संपन्न हो। इसी तरह मार्च में ही नवरोज, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और 30 या 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे अकई त्योहार मनाए जाएंगे। कई जगहों पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। संगम पर श्रद्धालुओं को कम चलना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाएं
महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा। प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आएंगे। ट्रैफिक, रूट प्लान आदि अच्छे से लागू किया जाए। वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे। ऐसी व्यवस्था बनाएं कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। संगम स्नान के लिए श्रद्धालु सुरक्षित क्षेत्र में ही स्नान करें। पांटून पुलों का निरीक्षण एक बार फिर कर लें। किसी भी स्तर पर चूक की संभावना न रहे। एडीजी जोन और कमिश्नर प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन पड़ोसी जिलों के प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बनाएं। महाकुंभ में जिनकी ड्यूटी लगी है, उनका वेतन और मानदेय तत्काल दिया जाए। महाशिवरात्रि पर काशी में अखाड़े शोभायात्रा निकालेंगे
महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में 15 से 25 लाख श्रद्धालु आएंगे। हर श्रद्धालु की सुरक्षा और सुविधा हमारी जिम्मेदारी है। काशी विश्वनाथ धाम में इस बार महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की शोभा यात्रा भी निकलेगी। अखाड़ों के संतों से बात करें। व्यवस्था ऐसी हो कि श्रद्धालु और अखाड़े, सभी को आसानी से दर्शन हो। सभी के आने-जाने का रूट, ट्रैफिक प्लान, ट्रेनों का आवागमन, क्राउड मैनेजमेंट सभी की अच्छी प्लानिंग हो। इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। महाशिवरात्रि पर अयोध्या में बेरिकेडिंग, पार्किंग प्लान करें
महाशिवरात्रि पर अयोध्या में कई शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। नागेश्वरनाथ धाम और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।इसी प्रकार बाराबंकी के महादेवा में भी भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। क्राउड मैनेजमेंट की प्लानिंग ठीक से कर लें। बेरिकेडिंग, पार्किंग प्लान पर विशेष ध्यान दें। कांवड़ रूट पर विशेष नजर रखें
गाजियाबाद में दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, औघड़नाथ मंदिर मेरठ, पूरा महादेव मंदिर, बागपत के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में स्थित शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में होंगे। कांवड़ रूट पर विशेष नजर रखें। मंदिरों की सफाई, लाइटिंग, मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों की सफाई, पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन बेहतर से प्लान करें। लाउडस्पीकर की आवाज धर्मस्थल से बाहर न आए
गांव हो या शहरी क्षेत्र, त्योहारों के मौके पर हर जगह साफ-सफाई होनी चाहिए। पारंपरिक शोभायात्रा, जुलूस निकलने से पहले संबंधित रास्तों की विशेष साफ-सफाई कराएं। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान दें। धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिल रही है। धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें। बातचीत कर लाउडस्पीकर उतरवाएं, अगर फिर भी कोई नहीं मान रहा है तो उस पर कार्रवाई करें। ——————– ये खबर भी पढ़िए- महाकुंभ में देर रात आग लगी, महिला झुलसी: आखिरी वीकेंड पर आज से फिर भीड़ बढ़ेगी महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में गुरुवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। हादसे में एक महिला झुलस गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे। आग में पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं। महाकुंभ का आज 40वां दिन है। मेला खत्म होने के 5 दिन और बचे हैं। अब तक 58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आखिरी वीकेंड पर आज से भीड़ बढ़ रही है। करीब 10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर…