<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के नागपाड़ा इलाके में आरसीसी पानी की टंकी टूटने से मलबे में दबकर नाबालिग लड़की की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पास में ही चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट के पास ही बुधवार (25 दिसंबर) दोपहर तीन बजे के आसपास ये हादसा हुआ. यहां बीएमसी के लिए क्वार्टर्स बनाए जा रहे हैं. यहां पर एक पानी की टंकी मजदूरों ने खुद के लिए बनाई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी टंकी के पास आफरीन नाम की लकड़ी खेल रही थी. पानी की टंकी ओवर-फ्लो हुई और वह इस बच्ची के ऊपर गिर गई. नागपाडा पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. तीन घायल लोगों को मामूली चोटें आई थीं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक मामले की तफ्तीश पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>मुंबई के नागपाड़ा इलाके में आरसीसी पानी की टंकी टूटने से मलबे में दबकर नाबालिग लड़की की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पास में ही चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट के पास ही बुधवार (25 दिसंबर) दोपहर तीन बजे के आसपास ये हादसा हुआ. यहां बीएमसी के लिए क्वार्टर्स बनाए जा रहे हैं. यहां पर एक पानी की टंकी मजदूरों ने खुद के लिए बनाई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी टंकी के पास आफरीन नाम की लकड़ी खेल रही थी. पानी की टंकी ओवर-फ्लो हुई और वह इस बच्ची के ऊपर गिर गई. नागपाडा पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. तीन घायल लोगों को मामूली चोटें आई थीं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. बाद में घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक मामले की तफ्तीश पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p> महाराष्ट्र ‘माता-पिता की इजाजत के बिना…’, क्रिसमस पर बच्चों को सांता बनाने पर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध
Related Posts
रायबरेली नहीं छोड़ने पर राहुल सहमत:मां सोनिया ने समझाया, क्यों यूपी कांग्रेस के लिए जरूरी; प्रियंका दोबारा बन सकती हैं प्रभारी
रायबरेली नहीं छोड़ने पर राहुल सहमत:मां सोनिया ने समझाया, क्यों यूपी कांग्रेस के लिए जरूरी; प्रियंका दोबारा बन सकती हैं प्रभारी लगभग तय हो गया है कि राहुल गांधी मां सोनिया की सीट रायबरेली अपने पास रखेंगे। वह वायनाड छोड़ सकते हैं। बुधवार को हुई कांग्रेस की पहली बैठक और परिवार के साथ रायशुमारी के बाद उन्होंने यह फैसला किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल दोनों सीटों में से कौन सी सीट चुनें, उनके इस कन्फ्यूजन को सोनिया गांधी ने दूर किया। सोनिया ने राहुल को समझाया कि यूपी कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए। यह भी कहा जा रहा है कि प्रियंका दोबारा यूपी प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था। राहुल के सीट छोड़ने पर प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ सकती हैं। गांधी परिवार इसके जरिए उत्तर के साथ दक्षिण में पकड़ मजबूत रखना चाहता है। राहुल के रायबरेली में बने रहने की सहमति के पीछे मां सोनिया की वह भावुक अपील भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘आपको बेटा सौंप रही हूं।’ राहुल ने भी रिजल्ट के दिन पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका संकेत दिया था, उन्होंने यूपी को स्पेशल थैंक्यू बोला था। परिवार ने समझाया रायबरेली क्यों जरूरी
पार्टी के एक सीनियर लीडर ने बताया कि मां सोनिया, बहन प्रियंका और जीजा रॉबर्ट वाड्रा से बातचीत करके रायबरेली नहीं छोड़ने पर सहमत हो गए हैं। परिवार ने समझाया कि रायबरेली की जीत इस लिहाज से भी बड़ी है कि परिवार ने अमेठी की खोई सीट भी हासिल कर ली। रायबरेली में राहुल को वायनाड से बड़ी जीत मिली। ऐसे में रायबरेली छोड़ेंगे तो यूपी में गलत मैसेज जाएगा। यहीं नहीं, गांधी परिवार के मुखिया ने हमेशा यूपी से ही राजनीति की। पिता राजीव गांधी अमेठी और परदादा जवाहरलाल नेहरू इलाहाबाद से चुनाव लड़ते रहे हैं। रायबरेली सीट उनकी मां, दादी इंदिरा और दादा फिरोज गांधी की सीट है। प्रियंका खेमा चाहता था राहुल वायनाड नहीं छोड़े
सूत्र बताते हैं कि प्रियंका गांधी के खेमे के कुछ लोग पहले की तरह चाहते थे कि राहुल वायनाड में ही रहें और प्रियंका रायबरेली से उपचुनाव लड़ें। दरअसल, नामांकन से ठीक एक दिन पहले ही गांधी परिवार ने फैसला लिया था कि राहुल रायबरेली से लड़ेंगे। ये फैसला आखिरी वक्त में इसलिए हुआ कि प्रियंका और रॉबर्ट दोनों चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन पार्टी के सीनियर नेताओं ने प्रियंका को समझाया कि परिवारवाद के आरोप से कांग्रेस कमजोर होगी। पूरे परिवार को चुनाव में उतरने की बजाय राहुल को ब्रांड बनाना जरूरी है। 3 वजह, क्यों रायबरेली नहीं छोड़ेंगे राहुल 1- सोनिया की अपील, जनता ने रिकॉर्ड वोटों से जिताया
17 मई को सोनिया गांधी इस लोकसभा चुनाव की पहली रैली में रायबरेली पहुंचीं थी। उन्होंने मंच से कहा- ‘मैं आपको बेटा सौंप रही हूं। जैसे मुझे माना, वैसे ही मानकर रखना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे। राहुल ने 3.90 लाख वोटों से जीत दर्ज की, जबकि 2019 में सोनिया गांधी ने 1.67 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। 2- केंद्र में कांग्रेस को आना है तो यूपी में मजबूत पैठ जरूरी
कांग्रेस को यूपी में इस बार 9.4 फीसदी वोट मिला। यह कांग्रेस के लिए संजीवनी की तरह है। 2019 में 6.36% वोट शेयर और एक सीट ही मिली थी। 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में 2.33% वोट और दो सीटें मिली थीं। 3- दक्षिण के बाद हिंदी पट्टी को मजबूत करना चाहते है
राहुल ने 2019 में पहली बार अमेठी के साथ वायनाड से चुनाव लड़ा पर अमेठी हार गए। वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत भी कन्याकुमारी से की थी, इसके बाद कांग्रेस लगातार दक्षिण में मजबूत हुई। खासकर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में। कर्नाटक में कांग्रेस ने सरकार भी बना ली। इस चुनाव में केरल में कांग्रेस को 20 में से 14 सीटें, तमिलनाडु में 9 और कर्नाटक में 9 सीटें मिलीं। अब राहुल गांधी नॉर्थ इंडिया खासकर हिंदी पट्टी को मजबूत करने पर फोकस करना चाहते हैं। यही वजह है कि दूसरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जो रूट चुना उसमें ज्यादातर समय इसी इलाके को दिया। यूपी के बाद कांग्रेस का राजस्थान में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। अब दोनों भाई बहन यूपी में अपनी एक्टिविटी और बढ़ा सकते हैं। अमेठी में किशोरी लाल के साथ 4 अन्य सीट जीतने पर उनका कॉन्फिडेंस भी काफी बढ़ा है। दोनों की बॉडी लैंग्वेज भी बदल चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें ये भी पता है कि यदि वह यूपी छोड़ देंगे, तो अखिलेश का उन्हें हमेशा सहारा लेना पड़ेगा और कांग्रेस कभी अपने दम पर यूपी में खड़ी नहीं हो पाएगी। इस लिंक को भी पढ़ें… यूपी के सभी 80 सांसदों को डिटेल में जानिए:6 में से 5 मुस्लिम प्रत्याशी जीते, हमीरपुर में सपा सांसद की सबसे छोटी जीत लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं। इसमें कुछ नए रिकॉर्ड बने, तो कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी देखने को मिले। इंडी गठबंधन के 6 में से 5 मुस्लिम प्रत्याशी जीत गए। यादव परिवार के पांच सदस्य भी जीतने में कामयाब हो गए। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में चुनाव की सबसे रोचक-चौंकाने वाली बातें:सबसे छोटी हार, जहां हुड़दंग, संघमित्रा रोईं वहां के नतीजे, भाजपा के 5 बड़े चेहरे जो हारे यूपी की 80 सीटों के रिजल्ट आ गए हैं। भाजपा को 29 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टी 62 से सिमटकर 33 सीटों पर आ गई है। वोट शेयर भी 8.63% घटकर 41.37% हो गया है। इंडी गठबंधन यानी सपा-कांग्रेस के वोट शेयर में पिछले चुनाव से करीब दोगुना उछाल आया है। सपा को 33% जबकि कांग्रेस को 9% वोट मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Kartik Aryan: ‘रूह बाबा-पटना’, लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाने के लिए कार्तिक आर्यन बेताब, बताई दिल की बात
Kartik Aryan: ‘रूह बाबा-पटना’, लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाने के लिए कार्तिक आर्यन बेताब, बताई दिल की बात <p style=”text-align: justify;”><strong>Kartik Aryan:</strong> ‘भूल भुलैया 3’ के स्टार कार्तिक आर्यन को लिट्टी चोखा से खास लगाव है और इसकी तस्दीक उन्होंने खुद की. पटना पहुंचने से पहले फ्लाइट में उन्होंने अपने दिल की बात बताई. मंगलवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे. मशहूर रूह बाबा पोज में नजर आए. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, “लिट्टी चोखा आपके लिए रूह बाबा आ रहे हैं. रूह बाबा-पटना. एयर इंडिया-विस्तारा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे दुबई </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले, आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक इवेंट के लिए दुबई जाने की तैयारी करते हुए मेकअप करवा रहे थे. वहां पहुंचकर, कार्तिक ने अपने दुबई के प्रशंसकों को ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक पर उनके साथ नाचते हुए सरप्राइज दिया था. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, “दिल्ली नहीं दुबई है ये! सिनेमाघरों में भूल भुलैया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”tl”>Rooh baba is coming for u Litti Chokha😋<br /><br />Rooh Baba x Patna ✈️<br />AirIndia x Vistara- शुभारंभ <a href=”https://t.co/GRFgDedH6C”>pic.twitter.com/GRFgDedH6C</a></p>
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) <a href=”https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1856228985874624571?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भूल भुलैया 3 कर रहे हैं जोरो शोरों से प्रमोशन </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्तिक अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन जोरो शोरों से कर रहे हैं और वह लगातार कई प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं. ये फिल्म 1 नवंबर से सिनेमाघरों में लगी है और बंपर कमाई कर रही है. अनीस बज्मी की निर्देशित, ‘भूल भुलैया 3’ इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2007 की मूल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे. इसके बाद कार्तिक ‘भूल भुलैया 2’ के साथ फ्रैंचाइजी में शामिल हुए, जिसमें कियारा आडवाणी और तब्बू भी थीं, जिसने कहानी में एक नया मोड़ ला दिया. इस नई फिल्म में कार्तिक के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हॉरर-कॉमेडी ने अपनी रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए, कार्तिक ने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “रूह बाबा तोमर. यह 11/11 है, और सपने सच होते हैं. मेरे करियर का पहला दोहरा शतक. आपके प्यार ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. इस जन्मदिन के तोहफे के लिए धन्यवाद.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/principal-of-bhagwanpur-college-in-siwan-has-banned-students-from-wearing-jeans-in-college-ann-2821912″>Siwan News: सीवान में प्रिंसिपल का तालिबानी फरमान, कॉलेज में जिंस पहनकर छात्रों के आने पर रोक</a></strong></p>
फिरोजाबाद में शराबमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
फिरोजाबाद में शराबमाफिया पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) के सख्त निर्देश हैं कि जितने भी अपराध करने वाले अपराधी हैं सब पर शिकंजा कसा जाए और उनके द्वारा अवैध रूप से जो संपत्ति अर्जित की गई है उसको पुलिस कुर्क करें. इसी को लेकर फिरोजाबाद की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी की 60 लाख 65 हजार 838 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.माफिया भूपेंद्र सिंह ने अवैध रूप से शराब बेंचकर इस संपत्ति को अर्जित किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब माफिया अभियुक्त भूपेंद्र सिंह उर्फ फौजी जो कि गांव नगला कुंजी जबलपुर थाना दन्नहार जिला मैनपुरी का रहने वाला है जो की काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. माफिया ने अवैध शराब की बिक्री कर सारी संपत्ति अर्जिती की थी. माफिया इसी संपत्ति के दम पर अपना गैंग चलाता था. शराब माफिया होने के बावजूद इसने कई अपराधों को भी किया है. शराब माफिया भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 6 केस दर्ज हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां-कहां है माफिया की संपत्ति </strong><br />थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शराब माफिया भूपेंद्र सिंह की जब अपराध की हिस्ट्री खोली तो पता लगा कि उस पर अलग-अलग थानों में विभिन्न गंभीर धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं जिनमे थाना खैरगढ़, थाना शिकोहाबाद और थाना टूंडला में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने अभियुक्त भूपेंद्र सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की है. माफिया ने शराब तस्करी से संपत्ति अर्जित की है. ग्राम उरमुरा किरार तहसील शिकोहाबाद के खाता संख्या 321 गाटा संख्या 313/2 क्षेत्रफल 1.364 है. बैनामा के अनुसार क्षेत्रफल .667 हैक्टेयर जिसकी कीमत 28,91,700 रुपये है, ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता प्लॉट क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिसकी कीमत 8,74,038 रूपये है. इसके अलावा ग्राम किशनपुर मौहम्मदाबाद के गाटा संख्या 22 में एक किता क्षेत्रफल 153.34 वर्गमीटर जिस पर एक मकान लैंटर युक्त है 23,00,100 रूपये आंकी गई है. पुलिस ने माफिया की 60 लाख से अधिक संपत्ति कुर्क की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-former-minister-sunil-bharala-supported-keshav-prasad-maurya-statement-2740602″><strong>यूपी BJP में नहीं थम रहा घमासान, केशव मौर्य के समर्थन में आए पूर्व मंत्री, खुल कर हो रही बयानबाजी</strong></a></p>