<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Hospital Bomb Threat: </strong>मुंबई से सटे मीरा रोड के एक हॉस्पिटल में बम की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल के समीप बैरिकेटिंग कर नागरिको की आवाजाही बंद कर दी है. पुलिस ने बम की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है. हॉस्पिटल में धमकी भरा मेल आया था.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Hospital Bomb Threat: </strong>मुंबई से सटे मीरा रोड के एक हॉस्पिटल में बम की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस ने हॉस्पिटल के समीप बैरिकेटिंग कर नागरिको की आवाजाही बंद कर दी है. पुलिस ने बम की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को बुलाया है. हॉस्पिटल में धमकी भरा मेल आया था.</p> महाराष्ट्र Exclusive: ‘बाहरियों पर भारी पड़ी…’, राजस्थान में 11 सीटों पर हुई हार पर BJP की समीक्षा बैठक की इनसाइड स्टोरी
Related Posts
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी
हरियाणा कांग्रेस में 30 बड़े नेताओं की एंट्री:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मान का भरोसा दिलाया, उदयभान बोले- लोकसभा महज ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी हरियाणा कांग्रेस में आज 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सैकड़ों पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए। जिनमें 2019 के विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के रूप में 48768 वोट पाने वाले आदर्श पाल सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी एवं हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई, 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम सहित भाजपा, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारी, पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद एवं कई नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में उनके पुराने सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही निर्णय लिया है। उनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी तथा सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से अधिक मजबूत होगा। चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो महज ट्रेलर थे, असली फिल्म कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के साथी बन रहे सभी साथियों का तहे दिल से स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP) जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
IMD: Thunderstorms expected in Andhra Pradesh from June 19-23
IMD: Thunderstorms expected in Andhra Pradesh from June 19-23 Conditions are favourable for further advance of Southwest monsoon into coastal Andhra Pradesh, IMD said.
अब हरियाणा पर AAP की नजर, करनाल में गरजे संजय सिंह, बोले- ‘ अरविंद केजरीवाल को भी…’
अब हरियाणा पर AAP की नजर, करनाल में गरजे संजय सिंह, बोले- ‘ अरविंद केजरीवाल को भी…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसको लेकर करनाल में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम 15 दिन 45 रैली करने वाले हैं. ये परिवर्तन और बदलाव की रैली है. हरियाणा के लोगों ने बीजेपी, कांग्रेस, चौटाला को मौका दिया अब एक मौका केजरीवाल को भी मिलना चाहिए. जिसने दिल्ली में बिजली-पानी फ्री किया, किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया. पंजाब में शिक्षा, इलाज, बिजली रोजगार की गारंटी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने आगे कहा कि पब्लिक जब वोट करने के लिए जाए तो महंगाई को याद रखे, अग्निवीर योजना को लागू करके युवाओं को धोखा दिया उसे याद रखे, जो स्कूल बंद किए गए है उनको याद रखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनुराग ठाकुर को लेकर भी बोले संजय सिंह</strong><br />वहीं अनुराग ठाकुर की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछने के मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी बहुत शातिर पार्टी है अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं उनके बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं लेकिन बीजेपी वास्तव में जाति पूछने का काम करती है, बीजेपी जाति पूछकर काम करती है जब भगवान श्री <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ तो राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी समाज से आती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा कि संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया क्योंकि वे आदिवासी हैं दलितों, पिछड़ों, मुसलमान से बीजेपी नफरत करती है. इनके नस नस में नफरत भरी हुई है बीजेपी जातिवादी पार्टी है. अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करने गये तो गंगाजल से मंदिर धुला, कारण जाति-पिछड़ा वर्ग.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. जिसकी घोषणा पार्टी की तरफ से कर दी गई. सांसद संजय सिंह ने करनाल के अलावा जींद में भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब ठान चुकी है कि भ्रष्टाचारी,अत्याचारी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-weather-update-today-1-august-imd-rain-alert-mahendragarh-rewari-amritsar-gurdaspur-ka-mausam-2750612″ target=”_blank” rel=”noopener”> Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में आज हो सकती है झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं</a></strong></p>