Mumbai Rain: सावधान! मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान Mumbai Rain: सावधान! मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का पूर्वानुमान महाराष्ट्र Gaya News: ‘मेरा नाम विमलेश यादव है…’, गया में जेल से आया SDM को फोन, कहा- ‘जान से मार देंगे’
Related Posts
पंजाब की तीन कैडेट एयरफोर्स अकेडमी में सलेक्ट:माई भागो आर्म्ड फोर्सेस की हैं छात्राएं, तीन छोटे शहरों से रहने वाली
पंजाब की तीन कैडेट एयरफोर्स अकेडमी में सलेक्ट:माई भागो आर्म्ड फोर्सेस की हैं छात्राएं, तीन छोटे शहरों से रहने वाली पंजाब के माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स (AFPI) की तीन महिला कैडेट का सलेक्शन इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में हुआ है। उन्हें प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। ट्रेनिंग जुलाई 2024 से शुरू होगी। प्रदेश के रोजगार सृजन कौशल मंत्री अमन अरोड़ा ने तीनों कैडेट को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि तीन बेटियों अन्य लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। गत साल संस्थान में लड़कियों के लिए एनडीए तैयारी विंग शुरू किया था। अब दूसरे बैच की ट्रेनिंग चल रही है। इन परिवारों से संबंधित हैं बेटियां पठानकोट की रहने वाली महिला कैडेट हरनूर सिंह सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह बैंस की बेटी है, जबकि कैडेट कृति एस बिष्ट पीएसीएल नंगल के सीनियर इंजीनियर शक्ति शरन सिंह की बेटी हैं। जालंधर की रहने वाली कैडेट अलीशा पहले ही इंडियन नेवल अकेडमी में ट्रेनिंग अधीन है। उनके पिता सुनील दत्त प्राइवेट स्कूल के अध्यापक हैं। डायरेक्टर ने दी बेटियों को दी शुभकामनाएं संस्थान के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य से अधिक से अधिक लड़कियों को विभिन्न सशस्त्र बलों की पूर्व कमीशन प्रशिक्षण अकादमियों में भेजने के उनके प्रयासों को और बढ़ावा देगी। उन्होंने इन महिला कैडेटों को भारतीय वायु सेना में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
वाराणसी में भाजपा नेता का रिश्तेदार चला रहा सेक्स रैकेट:पुलिस ने होटल से 10 जोड़े पकड़े; लड़की पैर पकड़ गिड़गिड़ाई, बोली-छोड़ दीजिए, बदनामी होगी
वाराणसी में भाजपा नेता का रिश्तेदार चला रहा सेक्स रैकेट:पुलिस ने होटल से 10 जोड़े पकड़े; लड़की पैर पकड़ गिड़गिड़ाई, बोली-छोड़ दीजिए, बदनामी होगी वाराणसी के रंजीत होटल में रविवार को पुलिस की टीम ने छापा मारा। होटल के रूम नंबर 105 में 10 युवतियां और इतने ही युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देखते ही सभी चेहरा छिपाकर इधर-उधर भागने लगे। तभी एक युवती ने ADCP नीतू कादयान का पैर पकड़ लिया। वह बदनामी का हवाला देते हुए हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती रही। पुलिस सभी को जीप में बैठाकर थाने ले आई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि होटल मालिक भाजपा नेता का रिश्तेदार है। 3 तस्वीरें देखिए दूसरे थाने की फोर्स के साथ मारा छापा
सिगरा थाना क्षेत्र में मलदहिया शहर का पॉश इलाका है। यहां 20 साल पुराना रंजीत होटल है। ADCP नीतू ने बताया- होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि होटल में आए दिन युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता है। इस रैकेट में थाने की पुलिस की संलिप्तता हो सकती थी, इसलिए उन्होंने इसकी जानकारी सिगरा पुलिस को नहीं दी। चेतगंज पुलिस की टीम साथ लेकर उन्होंने छापेमारी की कमान संभाली। छापेमारी के दौरान 10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा एक होटल कर्मी पकड़ा गया। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। होटल मालिक फरार है। उसे पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। ‘घरवाले जान गए तो बड़ी बदनामी होगी, मैम छोड़ दीजिए…’
एडीसीपी नीतू कादयान जब कमरे में दाखिल हुईं तो एक लड़की ने उनके पैर पकड़ लिए। उसने कहा- घरवालों को नहीं पता है कि मैं इस गलत धंधे में हूं। मां-बाप को पता चला तो वे जीते जी मर जाएंगे। समाज में भी बड़ी बदनामी होगी। किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचूंगी। घर का खर्च चलाने के लिए मजबूरी में यह काम कर रही हूं। होटल में एक साल से सेक्स रैकेट चल रहा था
अब की जांच में सामने आया कि होटल में एक साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़े गए युवक-युवतियों का आपस में कोई संबंध नहीं है। महिलाएं वैश्यावृत्ति से जुड़ी हैं। वे लंबे समय से इस धंधे में शामिल हैं। उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है। 2 से 5 हजार में होती थी बुकिंग
होटल में 2 से लेकर 5 हजार में कमरों की बुकिंग होती थी। जहां पर मसाज से लेकर अन्य तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था। पुलिस पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाल रही है। अभी तक की पड़ताल में मालूम हुआ कि होटल सहकारिता विभाग से जुड़े एक भाजपा नेता के रिश्तेदार का है। यह भी पढ़ें:- ‘मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद लो’:बुलंदशहर में अस्पताल के बाहर बैठी मां बोली- पति साथ नहीं, मां-बाप ने निकाल दिया; इसे कैसे पालूंगी बुलंदशहर में एक मां दुधमुंहे बच्चे को बेचने के लिए सरकारी महिला अस्पताल के बाहर बैठ गई। वो कहने लगी- कोई मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद ले। मेरा पति साथ नहीं है। मैं इसे नहीं पाल सकती। मुझे 20 हजार रुपए दे दो, बच्चे को ले लो। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। बच्चे को बेचने की बात सुनकर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला को समझाकर घर भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर…
आग के बीच तपस्या कर रहे संत की मौत:संभल में भीषण गर्मी कम करने के लिए तप कर रहे थे; टेम्परेचर बढ़ने से थमी सांस
आग के बीच तपस्या कर रहे संत की मौत:संभल में भीषण गर्मी कम करने के लिए तप कर रहे थे; टेम्परेचर बढ़ने से थमी सांस संभल में धूनी जलाकर तपस्या कर रहे एक संत की मौत हो गई। गर्मी से राहत दिलाने, नशा मुक्ति और विश्व शांति के लिए संत तपस्या कर रहे थे। रविवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ गई। सेवादार अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संत की मौत की सूचना पर CDO-SDM भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामला संभल के कैला देवी क्षेत्र के बेनीपुर चक का है। अमेठी के रहने वाले संत पागल बाबा ने संभल के SDM विनय मिश्र से परमिशन ली थी। संत पागल बाबा 23 मई से अपने चारों ओर आग जलाकर तपस्या कर रहे थे। 4 दिन तक चलने वाली उनकी यह तपस्या 27 मई को पूरी होनी थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पागल बाबा का दर्शन करने पहुंच रहे थे। 45 डिग्री सेल्सियस के बीच आग जलाकर कर रहे थे तप
तकरीबन 45 डिग्री सेल्सियस के बीच चारों ओर आग जलाकर संत पागल बाबा तपस्या कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। सेवादार गजराज सिंह उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाबा की मौत हो गई थी। CDO और SDM ने डॉक्टरों से ली जानकारी
संत पागल बाबा की मौत की जानकारी मिलते ही CDO भारत कुमार मिश्रा और SDM संभल विनय कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचे। CMS डॉ. अनूप कुमार अग्रवाल और अन्य डॉक्टरों से बातचीत की। गर्मी कम हो जाए, इसलिए कर रहे थे तपस्या
सेवादार गजराज ने बताया- पागल बाबा बेनीपुर मंदिर के पास 23 मई से खेत में अग्नि तपस्या कर रहे थे। 23 मई से 27 मई तक था तपस्या करने के लिए परमिशन ली थी। जब तापमान बढ़ा तो सांस उखड़ने लगी। बाबा को अस्पताल लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। बाबा गर्मी का तापमान कम हो जाए इसीलिए तपस्या कर रहे थे। शाम को सिर्फ जूस पीते थे पागल बाबा
सेवादार बहादुर सिंह ने बताया- बाबा का नाम पागल बाबा कमली वाले था। यह जनकल्याण नशामुक्ति गो रक्षा के लिए तपस्या कर रहे थे और यह इनकी 24वीं तपस्या थी। तप के दौरान वह भोजन नहीं करते थे। सिर्फ शाम को ही एक बार जूस पीते थे। सुबह शौच गए थे। लौटकर आने पर नींबू पानी पी थी। कुछ देर बाद नींबू वाली चाय ली, मैं 10 मिनट के लिए किसी काम से बाहर चला गया। फिर बाबा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली।