<p style=”text-align: justify;”><strong>Siwan Bihar NIA Raid:</strong> बिहार के सीवान में सोमवार (11 नवंबर) की सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की. शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी अख्तर अली के यहां एनआईए की टीम ने धावा बोला तो हड़कंप मच गया. एनआईए की टीम ने पांच घंटे से ज्यादा अख्तर अली और उनके दो पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की. छापेमारी समाप्त होने के बाद टीम चली गई. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि सुहैल अली सीवान शहर की सब्जी मंडी में पिता के साथ कारोबार (सब्जी का) करता है. उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है. सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता है. सुहैल के बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब छह महीने पहले फ्रीज कर दिया गया था. इसके बाद आज अल सुबह एनआईए की टीम ने सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना और नगर थाना के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल लेकर छापेमारी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बयान देने से बचती रही एनआईए की टीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर पांच घंटे से ज्यादा देर तक चली इस छापेमारी में एनआईए के हाथ क्या कुछ लगा है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पूछताछ के बाद जब पांच सदस्यीय एनआईए की टीम बाहर निकली तो मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया. बयान देने से टीम बचती रही. सिर्फ इतना कहा गया कि प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि छापेमारी की पुष्टि जरूर की गई है. सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छापेमारी हुई है. एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी किस लिए हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि एनआईए के आने की जानकारी मिलने के बाद वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ssb-arrested-2-americans-in-madhubani-bihar-for-not-valid-documents-also-caught-two-locals-2820643″>Bihar News: बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Siwan Bihar NIA Raid:</strong> बिहार के सीवान में सोमवार (11 नवंबर) की सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की. शहर के सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी अख्तर अली के यहां एनआईए की टीम ने धावा बोला तो हड़कंप मच गया. एनआईए की टीम ने पांच घंटे से ज्यादा अख्तर अली और उनके दो पुत्र सुहैल अली एवं आमिर अली से पूछताछ की. छापेमारी समाप्त होने के बाद टीम चली गई. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि सुहैल अली सीवान शहर की सब्जी मंडी में पिता के साथ कारोबार (सब्जी का) करता है. उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है. सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता है. सुहैल के बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब छह महीने पहले फ्रीज कर दिया गया था. इसके बाद आज अल सुबह एनआईए की टीम ने सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना और नगर थाना के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल लेकर छापेमारी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बयान देने से बचती रही एनआईए की टीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर पांच घंटे से ज्यादा देर तक चली इस छापेमारी में एनआईए के हाथ क्या कुछ लगा है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पूछताछ के बाद जब पांच सदस्यीय एनआईए की टीम बाहर निकली तो मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया. बयान देने से टीम बचती रही. सिर्फ इतना कहा गया कि प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि छापेमारी की पुष्टि जरूर की गई है. सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छापेमारी हुई है. एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी किस लिए हुई है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि एनआईए के आने की जानकारी मिलने के बाद वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ssb-arrested-2-americans-in-madhubani-bihar-for-not-valid-documents-also-caught-two-locals-2820643″>Bihar News: बिहार में 2 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, दो स्थानीय भी पकड़े गए, क्या है मामला?</a></strong></p> बिहार यूपी में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाने जा रही योगी सरकार, इन एक्सप्रेसवे पर बनेंगे स्टेशन