लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 में टॉप 100 विश्वविद्यालयों में रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला गैर-विशेषज्ञ राज्य विश्वविद्यालय बन गया है। LU प्रवक्ता डॉ.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयों में 97, राज्य विश्वविद्यालयों में 32 और विधि (लॉ) में 23 रैंकिंग हासिल की है, जो शिक्षा, शोध और छात्र विकास के मानकों को बढ़ाने के इसके निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। पिछले साल विश्वविद्यालय को 101-150 रैंक बैंड में रखा गया था। उससे पहले 151-200 रैंक बैंड में था। स्टूडेंट्स-टीचर रेश्यो में हुआ सुधार कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ये रैंकिंग पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय के समर्पण और प्रयासों की मान्यता है। यह एकेडमिक कठोरता, शोध नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के माहौल को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। विश्वविद्यालय पिछले 4 वर्षों में 220 से अधिक संकाय सदस्यों को नियुक्त करके शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार किया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट ड्राइव ने भी विश्वविद्यालय को यह रैंक हासिल करने में मदद की है। क्वालिटी एजुकेशन देने पर फोकस विश्वविद्यालय की रैंकिंग सेल की निदेशक और डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण रैंकिंग है। हमें सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी वैश्विक और राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा प्रदान करेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय युवा दिमागों को पोषित करने और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करके समाज में योगदान देने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2024 में टॉप 100 विश्वविद्यालयों में रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला गैर-विशेषज्ञ राज्य विश्वविद्यालय बन गया है। LU प्रवक्ता डॉ.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयों में 97, राज्य विश्वविद्यालयों में 32 और विधि (लॉ) में 23 रैंकिंग हासिल की है, जो शिक्षा, शोध और छात्र विकास के मानकों को बढ़ाने के इसके निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। पिछले साल विश्वविद्यालय को 101-150 रैंक बैंड में रखा गया था। उससे पहले 151-200 रैंक बैंड में था। स्टूडेंट्स-टीचर रेश्यो में हुआ सुधार कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ये रैंकिंग पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय के समर्पण और प्रयासों की मान्यता है। यह एकेडमिक कठोरता, शोध नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के माहौल को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। विश्वविद्यालय पिछले 4 वर्षों में 220 से अधिक संकाय सदस्यों को नियुक्त करके शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार किया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट ड्राइव ने भी विश्वविद्यालय को यह रैंक हासिल करने में मदद की है। क्वालिटी एजुकेशन देने पर फोकस विश्वविद्यालय की रैंकिंग सेल की निदेशक और डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण रैंकिंग है। हमें सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी वैश्विक और राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा प्रदान करेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय युवा दिमागों को पोषित करने और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करके समाज में योगदान देने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पैराशूट से कूदे जवान, फाइटर प्लेन का विक्ट्री फॉर्मेशन:जगुआर ने आसमान में गोते खाए; लखनऊ सैन्य महोत्सव में दिखे हैरतअंगेज कारनामे
पैराशूट से कूदे जवान, फाइटर प्लेन का विक्ट्री फॉर्मेशन:जगुआर ने आसमान में गोते खाए; लखनऊ सैन्य महोत्सव में दिखे हैरतअंगेज कारनामे लखनऊ में सैन्य महोत्सव के दूसरे दिन फाइटर प्लेन ने विक्ट्री फॉर्मेशन बनाया। पैराशूट से कमांडो कूदे। जवानों ने गांवों में छिपे आतंकियों को खोजकर मार गिराने का रिहर्सल किया। हेलिकॉप्टर से पलभर में जवान रस्सी के सहारे उतरे। पोजिशन ली और टारगेट पर निशाना लगाया। फाइटर प्लेन जगुआर ने आसमान में गोते खाए। ऊपर से गुजरे तो दर्शक हैरान रह गए। लोग खड़े होकर सैल्यूट करने लगे। डॉग स्क्वायड और घुड़सवारों ने भी कमाल दिखाया। नौसेना के बैंड ने मार्शल ट्यून बजाया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैन्य महोत्सव की तस्वीरें देखिए…
पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
मनाली में मकान में लगी आग:लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट, ग्रामीणों ने 4 गायों को बचाया
मनाली में मकान में लगी आग:लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट, ग्रामीणों ने 4 गायों को बचाया हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र के बुरुआ गांव में ढाई मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग लग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। जिससे आसपास के मकानों को बचाया गया। बुरुआ पंचायत के प्रधान चूड़ामणि के अनुसार शनिवार शाम करीब 7 बजे मकान में आग लगी। मकान की ऊपरी मंजिल में घास, खेती के औजार और लकड़ी रखी थी। निचली मंजिल में बंधी 4 गायों और कुछ लकड़ी को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। जबकि घास पूरी तरह से मकान के साथ जल गई। गांव की कूहल (पानी का स्रोत) के सूखे होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लाखों रुपए का सामन जलकर हुआ नष्ट मनाली अग्निशमन केंद्र के अधिकारी एस पी बिष्ट ने बताया कि शाम 8 बजे सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियों के साथ 7 जवानों को मौके पर भेजा गया। आग में करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। जबकि समय पर कार्रवाई से लगभग 20 लाख की संपत्ति को बचा लिया गया। आग लगने की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अज्ञात कारणों से लगी आग अग्निशमन विभाग को अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मकान में 12 कमरे थे, जो मान चंद, अनंत राम और चेत राम की संयुक्त संपत्ति थी। जिसमें आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
TVK leader, actor Vijay to honour toppers of class 10 and 12 from all 234 assembly constituencies in Tamil Nadu
TVK leader, actor Vijay to honour toppers of class 10 and 12 from all 234 assembly constituencies in Tamil Nadu Actor Thalapathy Vijay will reward the students who secured top marks in classes 10 and 122 from all the 234 assembly constituencies in Tamil Nadu with cash prizes. The felicitation event will take place in Chennai on June 28 and July 3.