<p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav Threat:</strong> पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी मिली. धमकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है. वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी दी गई है. लिखा गया है कि ‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’. एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pappu Yadav Threat:</strong> पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी मिली. धमकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है. वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी दी गई है. लिखा गया है कि ‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’. एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है. </p> बिहार Bihar Politics: सीएम नीतीश की इस चाल से बिहार विधानसभा में NDA को मिलेगा लाभ! बन गया है पूरा ‘मास्टर प्लान’
Related Posts
फाजिल्का में ड्रोन से निगरानी:सड़कों पर निकले पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स ने निकला फ्लैग मार्च
फाजिल्का में ड्रोन से निगरानी:सड़कों पर निकले पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स ने निकला फ्लैग मार्च पंचायत चुनाव के चलते सुरक्षा के मद्देनजर फाजिल्का पुलिस ने आज शहर में आसमान में ड्रोन उड़ाया l ड्रोन के जरिए शहर के चप्पे चप्पे को जांचा गया है। l इतना ही नहीं सीनियर पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में सभी थानों के एसएचओ ने पुलिस टीम के साथ शहर भर में फ्लैग मार्च भी निकाला। एसएसपी ने दो टूक साफ किया कि गैर कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि पंचायती चुनावों के चलते लोगों में डर का माहौल पैदा न हो, इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से जिलेभर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि इलाके के लोग बिना किसी डर भय के अपने वोट का इस्तेमाल पंचायत चुनाव के दिन के दौरान कर सके l उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी थानों के एसएचओ को खास हिदायतें जारी की गई है कि नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए l उन्होंने इलाके के लोगों से भी अपील की है कि किसी को कोई भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को की जाए l एसएसपी ने दो टूक साफ किया कि गैर कानूनी गतिविधि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
US Election Results 2024: सपा को पसंद नहीं आया अमेरिका का चुनाव परिणाम! डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर किया बड़ा दावा
US Election Results 2024: सपा को पसंद नहीं आया अमेरिका का चुनाव परिणाम! डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर किया बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>US Elections 2024:</strong> अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बहुमत मिल गया है. बहुमत मिलता देख पूरे देश भर से सोशल मीडिया के जरिए नेता उन्हें जीत की बधाई दे रहे है. बता दें कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. वहीं अमेरिकी चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बीच सपा के नेता पूर्व मंत्री आई पी सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला हैरिस जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं. दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं. आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी. परिवर्तन प्रकृति का नियम है पर भारत अभी इंतजार में है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भारतीय मूल की एक होनहार महिला कमला देवी जो अमेरिका में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रच सकती थीं आज वे हार गयीं।<br /><br />दुःख इस बात का है कि मोदी भक्त एक भारतीय महिला की हार पर जश्न मना रहे हैं।<br /><br />आगे 2028 वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति अवश्य बनेंगी।<br /><br />परिवर्तन प्रकृति का नियम… <a href=”https://t.co/bje9eJRuSH”>pic.twitter.com/bje9eJRuSH</a></p>
— I.P. Singh (@IPSinghSp) <a href=”https://twitter.com/IPSinghSp/status/1854074016664793364?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 6, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजा भैया ने ट्रंप को दी बधाई</strong><br />कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम आने से पहले उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजा भैया ने लिखा- कमला हारिस, ट्रम्प जीतेस विश्वशान्ति के लिये बहुत ही सकारात्मक घटना. भारत और भारतीयों के लिये शुभ और सुखद समाचार.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-claim-ghaziabad-bypolls-win-samajwadi-party-and-bjp-tension-after-ayodhya-2817627″><strong>अयोध्या के बाद गाजियाबाद में भी बढ़ने वाली है BJP की टेंशन? अखिलेश यादव ने ठोक दिया बड़ा दावा</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीत के बाद क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप</strong><br />अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.उन्होंने कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.</p>
हरियाणा CM नायब सैनी का राहुल गांधी पर अटैक:गुरुग्राम में बोले-अभी उनमें बचपना; हकीकत में बदलेगा एग्जिट-पोल, पर्वतारोही नरेंद्र को दिखाई झंडी
हरियाणा CM नायब सैनी का राहुल गांधी पर अटैक:गुरुग्राम में बोले-अभी उनमें बचपना; हकीकत में बदलेगा एग्जिट-पोल, पर्वतारोही नरेंद्र को दिखाई झंडी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सोमवार को सुबह गुरुग्राम पहुंचे। वे यहां सेक्टर- 51 में पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव की फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शामिल हुए। पर्वतारोही नरेंद्र नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी द माउंट देनाली की फास्टेस्ट चढ़ाई करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनको शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी बचपने की बात करते हैं। उन्होंने देश के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। 295 सीट जितने के राहुल के बयान पर सीएम ने कहा कि अभी उनमें बचपना है, उनकी सोच और उनकी नीति में भी बचपना नजर आता है। एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी सरकार को 400 सीट मिलती हुई बताई हैं। एग्जिट पोल कल नतीजों में तब्दील होगा। नायब सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में भी 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर भी कमल खिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर्वतारोही नरेंद्र यादव को झंडी दिखाकर अमेरिका के लिए रवाना करने पहुंचे थे। अगले महीने पर्वतारोही नरेंद्र यादव 20 जुलाई से नॉर्थ अमेरिका में द माउंट देनाली चोटी पर चढ़ाई शुरू करेंगे। उनके अमेरिका रवाना होने से पहले गुरुग्राम के सेक्टर 51 में कार्यक्रम रखा गया है। सीएम नायब सैनी इस कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। आयोजकों की और से सीएम का स्वागत किया गया ओर उनको स्मृति चिंह भेंट किए हैं। बता दें कि पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव रेवाडी जिले के नेहरुगढ़ के रहने वाले हैं। वर्ष 2022 में नरेंद्र ने मात्र छह दिन में एवरेस्ट चोटी को फतह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपने इस अभियान का नाम (आजादी का अमृत महोत्सव फ़ास्टेस्ट एवरेस्ट अभियान-2022 ) रखा। नरेंद्र यादव आर्मी जवान कृष्णचंद के बेटे हैं। उनका सपना दुनिया के सभी सात महाद्वीपों पर फतेह कर वर्ल्ड रेकार्ड बुक में छाप छोड़ने का है। नरेन्द्र ने 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 मे एडवांस, 2015 में ऐम०ओ०आइ० , 2022 में सर्च एंड रेस्क्यू के साथ सभी कोर्स पास किए हैं। इससे पहले वे दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतेह कर चुके हैं। अब तक पर्वतारोहण के क्षेत्र में उन्होंने 18 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। अब वे नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी द माउंट देनाली की फास्टेस्ट चढ़ाई करने वाले हैं।