<p style=”text-align: justify;”><strong>Dudhiya Malda Mango: </strong>गर्मी का मौसम आते ही आम की सुगंध मिलने लगती है. बात बिहार की करें तो कई ऐसे किस्म के आम हैं जिनकी खुशबू विदेशों तक पहुंच गई है. बिहार का प्रमुख जर्दालू आम, दूधिया मालदे, लंगरा और बंबइया जैसे आम कई देशों को भेजे जाते हैं. शनिवार (22 जून) को पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से दो दिनों के लिए राज्यस्तरीय आम महोत्सव की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां करीब 400 तरह के आम रखे गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित हुए. यहां से 500 किलो दूधिया मालदे आम न्यूज़ीलैंड भेजा गया. मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आम को भेजने वाली एजेंसी के डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि लगभग पांच सालों से बिहार का आम वह विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका खुद का बड़ा बगीचा है. साथ ही भागलपुर का जर्दालू आम भी कुछ दिनों पहले ही विदेश भेज चुके हैं. हालांकि विदेशों में दूधिया मालदे आम की अभी ज्यादा डिमांड है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>न्यूजीलैंड में क्या होगी आम की कीमत</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभिषेक कुमार ने बताया कि पटना में दूधिया मालदे आम के एक पैकेट की कीमत 500 रुपये तक है. एक पैकेट में तीन किलो आम होते हैं. इसी आम के पैकेट को न्यूजीलैंड में भारतीय रुपये के हिसाब से साढ़े तीन से चार हजार रुपये के बीच भेजा जाता है. वहां 66 डॉलर के हिसाब से एक पैकेट आम बिकते हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम की मांग भी अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड देशों में बहुत ज्यादा है. उन देशों में भी हम लोग बराबर आम भेजते हैं. कहा कि यह आम पहले मुंबई जाएगा और वहां से न्यूजीलैंड.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हम लोग आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की ओर से बहुत सारी योजना लेकर आए हैं. बिहार के आम से पूरे देश और दुनिया में पहचान बनी है. हम लोग किसानों को सब्सिडी देने के साथ-साथ अब आमों पर भी इंश्योरेंस करने की व्यवस्था करवा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/neet-paper-leak-candidates-reached-patna-khemnichak-learn-play-school-hostel-adda-for-cheat-ann-2720633″>NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का ‘रट्टामार’ वाला ‘अड्डा’, परीक्षा से पहले ‘कांड’ करने यहीं पहुंचे थे अभ्यर्थी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dudhiya Malda Mango: </strong>गर्मी का मौसम आते ही आम की सुगंध मिलने लगती है. बात बिहार की करें तो कई ऐसे किस्म के आम हैं जिनकी खुशबू विदेशों तक पहुंच गई है. बिहार का प्रमुख जर्दालू आम, दूधिया मालदे, लंगरा और बंबइया जैसे आम कई देशों को भेजे जाते हैं. शनिवार (22 जून) को पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से दो दिनों के लिए राज्यस्तरीय आम महोत्सव की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां करीब 400 तरह के आम रखे गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित हुए. यहां से 500 किलो दूधिया मालदे आम न्यूज़ीलैंड भेजा गया. मंगल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आम को भेजने वाली एजेंसी के डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि लगभग पांच सालों से बिहार का आम वह विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका खुद का बड़ा बगीचा है. साथ ही भागलपुर का जर्दालू आम भी कुछ दिनों पहले ही विदेश भेज चुके हैं. हालांकि विदेशों में दूधिया मालदे आम की अभी ज्यादा डिमांड है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>न्यूजीलैंड में क्या होगी आम की कीमत</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अभिषेक कुमार ने बताया कि पटना में दूधिया मालदे आम के एक पैकेट की कीमत 500 रुपये तक है. एक पैकेट में तीन किलो आम होते हैं. इसी आम के पैकेट को न्यूजीलैंड में भारतीय रुपये के हिसाब से साढ़े तीन से चार हजार रुपये के बीच भेजा जाता है. वहां 66 डॉलर के हिसाब से एक पैकेट आम बिकते हैं. उन्होंने कहा कि भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम की मांग भी अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड देशों में बहुत ज्यादा है. उन देशों में भी हम लोग बराबर आम भेजते हैं. कहा कि यह आम पहले मुंबई जाएगा और वहां से न्यूजीलैंड.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हम लोग आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की ओर से बहुत सारी योजना लेकर आए हैं. बिहार के आम से पूरे देश और दुनिया में पहचान बनी है. हम लोग किसानों को सब्सिडी देने के साथ-साथ अब आमों पर भी इंश्योरेंस करने की व्यवस्था करवा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/neet-paper-leak-candidates-reached-patna-khemnichak-learn-play-school-hostel-adda-for-cheat-ann-2720633″>NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का ‘रट्टामार’ वाला ‘अड्डा’, परीक्षा से पहले ‘कांड’ करने यहीं पहुंचे थे अभ्यर्थी</a></strong></p> बिहार NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर, EOU को NTA ने दिया ओरिजिनल प्रश्न पत्र, रद्द होगी परीक्षा?