<p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Man Ki Baat:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड में उत्तर प्रदेश के कानपुर व लखनऊ की चर्चा की. यहां के युवाओं की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने इनके कार्यों को प्रेरक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर कानपुर में अच्छी पहल हो रही है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग गंगा घाट के किनारे फैले प्लास्टिक व अन्य कचरों को उठा लेते हैं. यह समूह कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप के नाम से कार्य करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मुहिम की शुरुआत भी कुछ युवाओं ने की थी. इस ग्रुप के लोग कचरे से बने ट्री गार्ड से पौधों की भी सुरक्षा करते हैं. दरअसल योगी सरकार के निर्देशन में सभी नगर निगम भी स्वच्छता के अनेक कार्य कर रहे हैं. कानपुर में भी इस संस्था का नगर निगम से एमओयू है. इस संस्था का अध्यक्ष डॉ. संजीवनी शर्मा पेशे से दंत चिकित्सक हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 6 मार्च 2021 से की गई थी. इसके तहत 183 सप्ताह से गंगा घाट पर हर रविवार साफ-सफाई की जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ा</strong><br />डॉ संजीवनी शर्मा ने बताया कि इस अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. वॉट्सऐप ग्रुप में 850 लोग हैं. इनके पास एक बार में मैसेज चला जाता है कि किस रविवार को कहां पर सफाई होगी. सूचना पर 40 से लेकर 200 लोग एकत्र हो जाते हैं. इससे गंगा तट की सफाई होती है. इसके पीछे भावना थी कि दूसरों का कचरा उठाने वाले कभी भी खुद कचरा नहीं कर सकते. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की सचिव पूजा श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष अभिषेक पुरवार हैं. दोनों ने बताया कि 65 वर्ष के सीनियर सिटीजन से लेकर सात वर्ष के बच्चे भी इस मुहिम में शामिल हैं. यह सभी लोग मिलकर नियमित साफ-सफाई करते हैं. इसमें सबसे वरिष्ठ 65 वर्ष के अधिवक्ता अनूप द्विवेदी हैं तो सात वर्ष के विराज भी साफ-सफाई में बड़ों का हाथ बंटाते हैं. इस मुहिम में अब स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन, नगर निगम के साथ-साथ हर छोटे-बड़े आयुवर्ग के साथ समाज के हर तबके के लोग भी जुड़ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी से ही ली प्रेरणा</strong><br />डॉ. संजीवनी शर्मा ने कहा कि उन्हें इस काम के लिए प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> से ही प्रेरणा मिली थी, जब उन्होंने 2021 में एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि आज मैंने सैर के साथ प्लॉगिंग भी की. पीएम केरल के बीच पर जॉगिंग भी कर रहे थे और कचरा भी उठा रहे थे यह शब्द और भावना तभी से उनके अंदर आई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों को भी इससे जोड़ा. इसमें नगर निगम ने भी उनका पूरा साथ दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर में रनिया में प्लास्टिक रिसाइकिलिंग की फैक्ट्री है. हमारी संस्था से जुड़े सैकड़ों सदस्य व वॉलंटियर्स पिछले तीन वर्ष से यहां प्लास्टिक देते हैं। गंगा बैराज पर मैगी पॉइंट्स के दुकानदार भी मैगी के पैकेट हमें उपलब्ध कराते हैं। इसे भी रिसाइकिल के लिए फैक्ट्री में दे दिया जाता है. इनके मुताबिक 3750 प्लास्टिक पैकेट को गलाकर कचरे से एक ट्री गार्ड बनाया जाता है यानी कचरा करने वाला प्लास्टिक अब पेड़ की भी रक्षा कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerapur-bypolls-2024-akhilesh-yadav-party-stucked-in-owaisi-game-chandra-shekhar-party-also-get-votes-ann-2829845″><strong>यूपी की इस सीट पर ओवैसी की पतंग की डोर में फंस गई अखिलेश यादव की साइकिल? केतली भी नहीं रही पीछे</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>PM Modi Man Ki Baat:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड में उत्तर प्रदेश के कानपुर व लखनऊ की चर्चा की. यहां के युवाओं की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने इनके कार्यों को प्रेरक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर कानपुर में अच्छी पहल हो रही है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग गंगा घाट के किनारे फैले प्लास्टिक व अन्य कचरों को उठा लेते हैं. यह समूह कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप के नाम से कार्य करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मुहिम की शुरुआत भी कुछ युवाओं ने की थी. इस ग्रुप के लोग कचरे से बने ट्री गार्ड से पौधों की भी सुरक्षा करते हैं. दरअसल योगी सरकार के निर्देशन में सभी नगर निगम भी स्वच्छता के अनेक कार्य कर रहे हैं. कानपुर में भी इस संस्था का नगर निगम से एमओयू है. इस संस्था का अध्यक्ष डॉ. संजीवनी शर्मा पेशे से दंत चिकित्सक हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 6 मार्च 2021 से की गई थी. इसके तहत 183 सप्ताह से गंगा घाट पर हर रविवार साफ-सफाई की जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ा</strong><br />डॉ संजीवनी शर्मा ने बताया कि इस अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. वॉट्सऐप ग्रुप में 850 लोग हैं. इनके पास एक बार में मैसेज चला जाता है कि किस रविवार को कहां पर सफाई होगी. सूचना पर 40 से लेकर 200 लोग एकत्र हो जाते हैं. इससे गंगा तट की सफाई होती है. इसके पीछे भावना थी कि दूसरों का कचरा उठाने वाले कभी भी खुद कचरा नहीं कर सकते. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की सचिव पूजा श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष अभिषेक पुरवार हैं. दोनों ने बताया कि 65 वर्ष के सीनियर सिटीजन से लेकर सात वर्ष के बच्चे भी इस मुहिम में शामिल हैं. यह सभी लोग मिलकर नियमित साफ-सफाई करते हैं. इसमें सबसे वरिष्ठ 65 वर्ष के अधिवक्ता अनूप द्विवेदी हैं तो सात वर्ष के विराज भी साफ-सफाई में बड़ों का हाथ बंटाते हैं. इस मुहिम में अब स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन, नगर निगम के साथ-साथ हर छोटे-बड़े आयुवर्ग के साथ समाज के हर तबके के लोग भी जुड़ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम मोदी से ही ली प्रेरणा</strong><br />डॉ. संजीवनी शर्मा ने कहा कि उन्हें इस काम के लिए प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> से ही प्रेरणा मिली थी, जब उन्होंने 2021 में एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि आज मैंने सैर के साथ प्लॉगिंग भी की. पीएम केरल के बीच पर जॉगिंग भी कर रहे थे और कचरा भी उठा रहे थे यह शब्द और भावना तभी से उनके अंदर आई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों को भी इससे जोड़ा. इसमें नगर निगम ने भी उनका पूरा साथ दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कानपुर में रनिया में प्लास्टिक रिसाइकिलिंग की फैक्ट्री है. हमारी संस्था से जुड़े सैकड़ों सदस्य व वॉलंटियर्स पिछले तीन वर्ष से यहां प्लास्टिक देते हैं। गंगा बैराज पर मैगी पॉइंट्स के दुकानदार भी मैगी के पैकेट हमें उपलब्ध कराते हैं। इसे भी रिसाइकिल के लिए फैक्ट्री में दे दिया जाता है. इनके मुताबिक 3750 प्लास्टिक पैकेट को गलाकर कचरे से एक ट्री गार्ड बनाया जाता है यानी कचरा करने वाला प्लास्टिक अब पेड़ की भी रक्षा कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/meerapur-bypolls-2024-akhilesh-yadav-party-stucked-in-owaisi-game-chandra-shekhar-party-also-get-votes-ann-2829845″><strong>यूपी की इस सीट पर ओवैसी की पतंग की डोर में फंस गई अखिलेश यादव की साइकिल? केतली भी नहीं रही पीछे</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी में अनोखी शादी! अफ्रीका से आया दूल्हा, कैलिफोर्निया की दुल्हन, 12 देशों के लोग बने बाराती