PMCH हॉस्टल में अगलगी की घटना के तार आर्याभट्ट ज्ञान विवि से जुड़े, Blank OMR Sheet पर उठ रहे सवाल

PMCH हॉस्टल में अगलगी की घटना के तार आर्याभट्ट ज्ञान विवि से जुड़े, Blank OMR Sheet पर उठ रहे सवाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>PMCH Chanakya Hostel Fire Incident:</strong> बिहार की राजधानी में स्थित PMCH के चाणक्य हॉस्टल में हुई अगलगी की घटना में एक कमरे से जो दस्तावेज मिले थे, उसके तार आर्याभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़ रहे हैं. कमरे से जले हुए लाखों रुपये के नोटों के अलावा जले हुए Blank OMR Sheet, 2021-22 की परिक्षाओं के एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गये हैं. बलैंक ओएमआर शीट आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आर्यभट्ट से सम्बद्ध कॉलेजों में इंटर्नल परीक्षा स्थगित&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच आर्यभट्ट ज्ञान विवि के जरिए सम्बद्ध कॉलेजों में ली जाने वाली इंटर्नल परीक्षा जो 10,13,16 और 18 जनवरी को होने वाली थी. उसे स्थगित करते हुए नई तिथि निर्धारित की गई. हालांकि विवि ने इसके लिए अपरिहार्य कारण दिया है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसा पीएमसीएच में हुई घटना के कारण हुआ? हालांकि इस सम्बन्ध में विवि की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि Blank OMR Sheet जो मिले हैं, वह आर्याभट्ट ज्ञान विश्विद्यालय के भी हैं, लेकिन वह खाली हैं. आखिर किस परिस्थिति में यह पीएमसीएच हॉस्टल के कमरे में थे, इसकी जानकारी हम लोग ले रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि पीएमसीएच हास्टल से जो संदिग्ध चीजें मिलीं थीं उसपर FIR दर्ज की गई है. जले हुए नोट मिले हैं जो 2 लाख 75 हजार हैं. OMR Sheet, एडमिट कार्ड बरामद किए गये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2021-22 के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. यह सब विश्वविद्यालय के जो इंटरनल परीक्षाएं जो होती हैं उससे संबंधित हैं. जिस-जिस परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड है, उसकी एक सूची हम लोगों ने बनाया है और पीएमसीएच से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगेंगे कि किस चीज का एग्जाम दिया गया था और वह कौन से वर्ष के थे. जिस कमरे में आग लगी. उसमें जो रह रहे थे. उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. उस कमरे से शराब की बोतल भी मिली है. इस पर भी FIR दर्ज की गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2.75 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड मिले थे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हॉस्टल के कमरे से जो भी दस्तावेज मिले हैं, वह जिन स्टूडेंट्स के हैं. उनका भी स्टेटमेंट हम लोग लेंगे.&nbsp;बता दें की मंगलवार की रात के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल मे पीजी के पास आउट स्टूडेंट अजय कुमार के कमरे में आग लग गई थी. आग बुझाने के बाद कमरे की जांच के दौरान 2.75 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शिट मिले थे. घटना के बाद से अजय कुमार फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bpsc-sent-legal-notice-to-khan-sir-in-patna-at-all-five-centers-of-khan-global-ann-2860863″>BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, सीट बेचने की बात पर मांगा जवाब</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>PMCH Chanakya Hostel Fire Incident:</strong> बिहार की राजधानी में स्थित PMCH के चाणक्य हॉस्टल में हुई अगलगी की घटना में एक कमरे से जो दस्तावेज मिले थे, उसके तार आर्याभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़ रहे हैं. कमरे से जले हुए लाखों रुपये के नोटों के अलावा जले हुए Blank OMR Sheet, 2021-22 की परिक्षाओं के एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए गये हैं. बलैंक ओएमआर शीट आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> आर्यभट्ट से सम्बद्ध कॉलेजों में इंटर्नल परीक्षा स्थगित&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच आर्यभट्ट ज्ञान विवि के जरिए सम्बद्ध कॉलेजों में ली जाने वाली इंटर्नल परीक्षा जो 10,13,16 और 18 जनवरी को होने वाली थी. उसे स्थगित करते हुए नई तिथि निर्धारित की गई. हालांकि विवि ने इसके लिए अपरिहार्य कारण दिया है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसा पीएमसीएच में हुई घटना के कारण हुआ? हालांकि इस सम्बन्ध में विवि की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि Blank OMR Sheet जो मिले हैं, वह आर्याभट्ट ज्ञान विश्विद्यालय के भी हैं, लेकिन वह खाली हैं. आखिर किस परिस्थिति में यह पीएमसीएच हॉस्टल के कमरे में थे, इसकी जानकारी हम लोग ले रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि पीएमसीएच हास्टल से जो संदिग्ध चीजें मिलीं थीं उसपर FIR दर्ज की गई है. जले हुए नोट मिले हैं जो 2 लाख 75 हजार हैं. OMR Sheet, एडमिट कार्ड बरामद किए गये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2021-22 के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. यह सब विश्वविद्यालय के जो इंटरनल परीक्षाएं जो होती हैं उससे संबंधित हैं. जिस-जिस परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड है, उसकी एक सूची हम लोगों ने बनाया है और पीएमसीएच से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगेंगे कि किस चीज का एग्जाम दिया गया था और वह कौन से वर्ष के थे. जिस कमरे में आग लगी. उसमें जो रह रहे थे. उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. उस कमरे से शराब की बोतल भी मिली है. इस पर भी FIR दर्ज की गई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2.75 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड मिले थे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हॉस्टल के कमरे से जो भी दस्तावेज मिले हैं, वह जिन स्टूडेंट्स के हैं. उनका भी स्टेटमेंट हम लोग लेंगे.&nbsp;बता दें की मंगलवार की रात के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल मे पीजी के पास आउट स्टूडेंट अजय कुमार के कमरे में आग लग गई थी. आग बुझाने के बाद कमरे की जांच के दौरान 2.75 लाख के जले हुए नोट और कई एडमिट कार्ड और ओएमआर शिट मिले थे. घटना के बाद से अजय कुमार फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bpsc-sent-legal-notice-to-khan-sir-in-patna-at-all-five-centers-of-khan-global-ann-2860863″>BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस, सीट बेचने की बात पर मांगा जवाब</a></strong></p>  बिहार फिरोजाबाद: सामुदायिक सौहार्द की दिखी अद्भुत मिसाल, 61 साल पुराने मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा