<p style=”text-align: justify;”><strong>Manoj Sinha On Rajouri Day: </strong>जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार (13 अप्रैल) को राजौरी दिवस के मौके पर बिना पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक ‘दुश्मन देश’ लगातार आतंकवादियों को भेजकर यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजौरी दिवस के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने उन वीर सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1948 में सीमावर्ती जिले की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस मौके पर उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि और पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग सुरक्षा बलों का साथ दें- मनोज सिन्हा</strong><br />उपराज्यपाल ने कहा कि शांति और स्थिरता ही किसी क्षेत्र के विकास की बुनियाद होती है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए आम लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा बलों का साथ दें और आतंकवादी ताकतों को अलग-थलग करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत- मनोज सिन्हा</strong><br />उन्होंने कहा, “आज हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. दुश्मन लगातार आतंकवादियों को भेजकर हमारी शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना, CAPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जनता के सहयोग से आतंकवादियों और उनके समर्थकों का पूरी तरह सफाया करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजौरी दिवस के मंच से उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के खालसा पंथ स्थापना दिवस की भी याद दिलाई और कहा कि उनके आदर्श आज भी हमारे सैनिकों को बलिदान और वीरता के लिए प्रेरित करते हैं. इस गौरवशाली अवसर पर राजौरी की मुक्ति के 77 सालों की स्मृति में एक विशेष डाक कवर भी जारी किया गया.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Manoj Sinha On Rajouri Day: </strong>जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार (13 अप्रैल) को राजौरी दिवस के मौके पर बिना पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक ‘दुश्मन देश’ लगातार आतंकवादियों को भेजकर यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजौरी दिवस के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने उन वीर सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1948 में सीमावर्ती जिले की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस मौके पर उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि और पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोग सुरक्षा बलों का साथ दें- मनोज सिन्हा</strong><br />उपराज्यपाल ने कहा कि शांति और स्थिरता ही किसी क्षेत्र के विकास की बुनियाद होती है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए आम लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा बलों का साथ दें और आतंकवादी ताकतों को अलग-थलग करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत- मनोज सिन्हा</strong><br />उन्होंने कहा, “आज हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. दुश्मन लगातार आतंकवादियों को भेजकर हमारी शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है. भारतीय सेना, CAPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जनता के सहयोग से आतंकवादियों और उनके समर्थकों का पूरी तरह सफाया करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजौरी दिवस के मंच से उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के खालसा पंथ स्थापना दिवस की भी याद दिलाई और कहा कि उनके आदर्श आज भी हमारे सैनिकों को बलिदान और वीरता के लिए प्रेरित करते हैं. इस गौरवशाली अवसर पर राजौरी की मुक्ति के 77 सालों की स्मृति में एक विशेष डाक कवर भी जारी किया गया.</p> जम्मू और कश्मीर Sunil Jakhar: ‘बीजेपी पर उंगली उठाने से पहले…’, सुखबीर सिंह बादल को सुनील जाखड़ की नसीहत
Rajouri Day: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, ‘दुश्मन देश लगातार भेज रहा…’
