वाराणसी में REEL बनाने में 3 नाबालिग लड़कों मौत हो गई। युवक 100 की स्पीड में KTM बाइक लहराते हुए रील बना रहे थे, तभी सामने से बस आ गई। लड़कों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और बस में जाकर भिड़ गई। ये बातें दैनिक भास्कर को प्रत्यक्षदर्शी ने बताईं। हादसे के बाद पुलिस ने लड़कों के मोबाइल चेक किए। मोबाइल का कैमरा ऑन था, लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी। हादसा गुरुवार सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हुआ। 3 तस्वीरें देखिए… टक्कर इतनी तेज कि 100 मीटर दूर गिरे
मृतकों की पहचान साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। साहिल की मौके पर मौत हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को CHC ले जाया गया। यहां चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। बस ड्राइवर फरार, CCTV चेक कर रही पुलिस
अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया- तीनों अखरी गांव के रहने वाले थे। रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया- टक्कर के बाद बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे। ये भी पढ़ें:- उन्नाव में 18 की मौत, बस का न फिटनेस सर्टिफिकेट था न इंश्योरेंस; ड्राइवर रेस लगा रहा था लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर एक डबल डेकर स्लीपर बस की टैंकर से टक्कर हो गई। बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी। हादसा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में REEL बनाने में 3 नाबालिग लड़कों मौत हो गई। युवक 100 की स्पीड में KTM बाइक लहराते हुए रील बना रहे थे, तभी सामने से बस आ गई। लड़कों से बाइक कंट्रोल नहीं हुई और बस में जाकर भिड़ गई। ये बातें दैनिक भास्कर को प्रत्यक्षदर्शी ने बताईं। हादसे के बाद पुलिस ने लड़कों के मोबाइल चेक किए। मोबाइल का कैमरा ऑन था, लेकिन रील सेव नहीं हो पाई थी। हादसा गुरुवार सुबह रोहनिया क्षेत्र के खनवा में हुआ। 3 तस्वीरें देखिए… टक्कर इतनी तेज कि 100 मीटर दूर गिरे
मृतकों की पहचान साहिल राजभर उर्फ नाऊ (15), चंद्रशेखर उर्फ निरहू (16) और शिवम उर्फ चंचल राजभर (16) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक सवार लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। साहिल की मौके पर मौत हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को CHC ले जाया गया। यहां चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। बस ड्राइवर फरार, CCTV चेक कर रही पुलिस
अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला ने बताया- तीनों अखरी गांव के रहने वाले थे। रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया- टक्कर के बाद बस खड़ी करके ड्राइवर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे। ये भी पढ़ें:- उन्नाव में 18 की मौत, बस का न फिटनेस सर्टिफिकेट था न इंश्योरेंस; ड्राइवर रेस लगा रहा था लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर एक डबल डेकर स्लीपर बस की टैंकर से टक्कर हो गई। बस बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी। हादसा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर