हरियाणा के भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली गुरुवार को अंबाला पहुंचे। यहां परिवहन मंत्री असीम गोयल व जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत पहली बार अंबाला पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अंबाला में स्वागत के लिए भाजपा के संगठन और परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल का धन्यवाद किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे वो पूरी निष्ठा से निभाएंगे और तीसरी बार जनता जनार्दन के समर्थन से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता जनार्दन कर लिए काम कर रही है और तीसरी बार भी प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलेगा। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगी सरकार वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जो कोर्ट ने आदेश दिए है, सरकार उसकी पालना करेगी। उस तय सीमा में समीक्षा करके उसका समाधान करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमन सूद, राम चंद्र सैनी, सोमनाथ जनसुई, महामंत्री संजीव गोयल टोनी, गुरप्रीत शाना, पूर्व मेयर रमेश मल, सतीश धीमान, हरपाल कंबोज, राजेश विज टिंकू व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरियाणा के भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली गुरुवार को अंबाला पहुंचे। यहां परिवहन मंत्री असीम गोयल व जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत पहली बार अंबाला पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अंबाला में स्वागत के लिए भाजपा के संगठन और परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल का धन्यवाद किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे वो पूरी निष्ठा से निभाएंगे और तीसरी बार जनता जनार्दन के समर्थन से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता जनार्दन कर लिए काम कर रही है और तीसरी बार भी प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलेगा। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगी सरकार वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जो कोर्ट ने आदेश दिए है, सरकार उसकी पालना करेगी। उस तय सीमा में समीक्षा करके उसका समाधान करेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमन सूद, राम चंद्र सैनी, सोमनाथ जनसुई, महामंत्री संजीव गोयल टोनी, गुरप्रीत शाना, पूर्व मेयर रमेश मल, सतीश धीमान, हरपाल कंबोज, राजेश विज टिंकू व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड:नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा
हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष से भिड़ने वाला JE सस्पेंड:नए ट्रांसफार्मर पर विवाद, नेता ने कहा था- जूते से मारूंगा, सब याद आ जाएगा हरियाणा में पलवल जिला के BJP प्रधान से भिड़ने वाले बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) को सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर निगम ने ऑर्डर जारी कर दिया है। JE पवन कुमार और BJP जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया के बीच नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर फोन पर कहासुनी हुई थी। इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष ने जूतों से मारने की बात तक कही थी। इसकी ऑडियो भी वायरल हुई। मामला करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों ने JE के समर्थन में सोमवार को धरना भी दिया था। JE ने BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ सिटी थाना पुलिस को शिकायत भी दी थी। JE ने कहा था 11 अक्टूबर को उसके पास BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह का फोन आया। फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। JE ने कहा था कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार BJP जिला अध्यक्ष होंगे। उन्होंने शिकायत के साथ उनकी और जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी। JE को सस्पेंड करने का ऑर्डर… पलवल BJP जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जेई पवन कुमार के बीच बातचीत… तेवतिया- मैं जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया बोल रहा हूं।
JE पवन- हां, आप कहां से बोल रहे हैं। तेवतिया- मैं भाजपा जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं।
JE पवन- हां जी तेवतिया- जेई पवन कुमार, पहले आपको बोलने का तरीका सीखना चाहिए।
JE पवन- कैसे? तेवतिया- आपको बोलना भी नहीं आता?
JE पवन- अरे, आप पहले अपना काम तो बताइए। तेवतिया- कहना चाहता हूं कि भीकू के नंगला में एक ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ है, उसे लगवा दीजिए।
JE पवन- मेरी बात सुनिए, आप चाहे जो भी लग रहे हों, आप जो भी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हों, मैं अब कुछ नहीं लगाऊंगा, आप जो चाहें कर सकते हैं। मेरा नाम लिख लीजिए। तेवतिया- मैं तुम्हारा इलाज करूंगा, चिंता मत करो।
JE पवन- तुम मेरा इलाज करो। अगर तुम मुर्दा का बच्चा है तो…। थोड़ी देर बातचीत बंद होने के बाद… तेवतिया- हेलो
JE पवन- बोले तेवतिया- क्या कह रहे हो, अब बताओ साहब, मैं तब बैठा था।
JE पवन- आप क्या कह रहे थे। तेवतिया- मैं तुम्हें जूतों से इतना मारूंगा कि तुम्हें सब याद आएगा।
JE पवन- मेरी बात सुनो, अगर तुम खुद को नेता समझते हो तो… इस बीच तेवतिया ने दखल दिया। तेवतिया- बताओ क्या कार्रवाई करोगे।
JE पवन- मैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हूं। मैं ऑफिस में बैठा हूं। तेवतिया- तुम किस ऑफिस में बैठे हो?
JE पवन- मैं पलवल ऑफिस में बैठा हूं। तेवतिया- ठीक है, मैं वहीं आ रहा हूं।
JE पवन- आओ BJP नेताओं के ये बयान भी सुर्खियों में रहे… BJP विधायक जांबा बोले- सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी
हाल ही में कैथल की पुंडरी सीट से विधायक सतपाल जांबा के महिला सरपंच पर दिए बयान को लेकर विवाद हो गया है। यहां जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है। इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर है। इसके बाद विधायक ने कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। हालांकि बाद में विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। (पूरी खबर पढ़ें) भाजपा नेता कौशिक बोले- कार्यकर्ता का चालान काटा तो मेवात ट्रांसफर करा दूंगा
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना। अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा। मेरा वजन 60 किलो है। ये 60 किलो सब पर भारी पड़ जाएगा। अगर चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता। पूर्व मंत्री ढांडा बोलीं- सरपंचों को नतीजे भुगतने पड़ेंगे
पूर्व मंत्री और कलायत से चुनाव हारने वाली भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा ने 20 अक्टूबर को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।
हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय:अपराध पर लगाम लगाएं; गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें, एक सप्ताह बाद फिर बैठक
हरियाणा DGP को सीएम ने दिया 7 दिन का समय:अपराध पर लगाम लगाएं; गैंगस्टर का नेटवर्क तोड़ें, एक सप्ताह बाद फिर बैठक हरियाणा में अपराध पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सख्त निर्देश दिए हैं। गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने दो टूक कहा कि हरियाणा पुलिस के पास अपराध दर पर ब्रेक लगाने के लिए 7 दिन का समय है। इस दौरान वे गैंगस्टर नेटवर्क पर ब्रेक लगाएं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद वे स्वयं पुलिस विभाग की दूसरी बैठक कर अपराध दर की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में बेहतर निगरानी रखकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। प्रदेश में गैंगस्टरों और शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। बैठक में फिरौती समेत अपराध की अन्य घटनाओं पर भी सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि फील्ड में पुलिस की मौजूदगी ऐसी होनी चाहिए कि इससे अपराधियों में डर पैदा हो और वे डर के कारण बाहर न निकलें। पुलिस को जन-हितैषी छवि बनाए रखनी चाहिए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीड़ितों से मिलें, ताकि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और बढ़े। साथ ही, आम जनता के बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचना को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए। नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नशा कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत लागू किए गए तीन नए कानूनों के बारे में आम नागरिकों सहित युवा पीढ़ी को जानकारी देने के लिए कॉलेजों सहित सिविल सोसायटी के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएं।
पानीपत एनसी मेडिकल कॉलेज में चोरी:चोरों ने जनरेटर की बैटरी उड़ाई, स्कूल बस से भी चुराया तेल, जांच जारी
पानीपत एनसी मेडिकल कॉलेज में चोरी:चोरों ने जनरेटर की बैटरी उड़ाई, स्कूल बस से भी चुराया तेल, जांच जारी हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में चोरियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने जहां एक ओर एनसी मेडिकल कॉलेज से जनरेटर की बैटरी चोरी की, वहीं दूसरी ओर प्राइवेट स्कूल की बस से 40 लीटर तेल चुराया है। थाना इसराना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइट भागने पर हुआ खुलासा थाना इसराना अंतर्गत एनसी मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी सुपरवाइज़र ने बताया कि हमने मनीषा इंटर प्राइजेज के नाम से एनसी मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी लगा रखी है। मेडिकल कॉलेज का जनरेटर एक साइड में लगा हुआ है। 17 अक्टूबर को लाइट भागने पर सिक्योरिटी गार्ड जनरेटर को चलाने के लिए गया, तो अंदर से दो बैटरी गायब मिली। जिसमें एक बैटरी 150 वोल्टेज की व दूसरी 12 वोल्टेज की थी। घर के पास गली में खड़ी की थी बस साथ में उनके साथ लगी हुई तारे भी गायब मिली। हमने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को सूचित किया और थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही की। वहीं क्षेत्र के गांव कालखा स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के ड्राइवर विक्रम ने बताया कि मैं टैगोर पब्लिक स्कूल कालखा की बस चलाता हूं। मैं स्कूल छुट्टी के बाद बस लेकर गांव भादड गया और रविंद्र पुत्र समेर सिंह के घर के पास गली में खड़ी की थी। अगले दिन खुला मिला टैंक का ढक्कन स्कूल का पहला चक्कर यहीं से चला था। अगले दिन में सुबह बच्चों को लेने के लिए बस के पास गया, तो मैंने देखा कि बस के तेल के टैंक का ढक्कन खुला हुआ है। मैंने ढक्कन देख करके टैंक को चैक किया, तो उसमें से लगभग 40 लीटर तेल चोरी हुआ मिला। मैंने तुरंत स्कूल में प्रिंसिपल को अवगत कराया, तो स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर रविंद्र के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की। फुटेज में एक संदिग्ध कार का आना-जाना पाया गया है। मामले की सूचना तुरन्त थाना इसराना में दी गई। पुलिस ने ना मालूम चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है।