RPSC पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बेटा-बेटी अरेस्ट

RPSC पेपर लीक केस में बड़ा एक्शन, वसुंधरा राजे के करीबी रहे पूर्व सदस्य रामूराम राइका और बेटा-बेटी अरेस्ट

<p style=”text-align: justify;”><strong>RPSC Paper Leak Case:</strong> राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक केस में SOG ने बड़ा एक्शन लिया है. बीते रविवार (1 सितंबर) को हुई कार्रवाई में आयोग के सदस्य रहे रामूराम राइका को अरेस्ट किया गया है. राइका के बेटे-बेटी समेत कुल पांच लोगों को एसओजी ने आरोपी बनाकर हिरासत में लिया. इससे पहले रामूराम राइका को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामूराम राइका को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. वसुंधरा राजे जब दूसरी बार सीएम बनीं, तब उन्होंने राइका को आरपीएससी सदस्य बनाया. अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/education-minister-madan-dilawar-to-burn-mughal-emperor-akbar-books-on-comparison-with-maharana-pratap-2774181″ target=”_blank” rel=”noopener”>’अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>RPSC Paper Leak Case:</strong> राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक केस में SOG ने बड़ा एक्शन लिया है. बीते रविवार (1 सितंबर) को हुई कार्रवाई में आयोग के सदस्य रहे रामूराम राइका को अरेस्ट किया गया है. राइका के बेटे-बेटी समेत कुल पांच लोगों को एसओजी ने आरोपी बनाकर हिरासत में लिया. इससे पहले रामूराम राइका को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामूराम राइका को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है. वसुंधरा राजे जब दूसरी बार सीएम बनीं, तब उन्होंने राइका को आरपीएससी सदस्य बनाया. अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/education-minister-madan-dilawar-to-burn-mughal-emperor-akbar-books-on-comparison-with-maharana-pratap-2774181″ target=”_blank” rel=”noopener”>’अकबर को महान बताने वाली किताबें जला दी जाएंगी’, महाराणा प्रताप से तुलना पर भड़के मंत्री मदन दिलावर</a></strong></p>  राजस्थान ‘AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED’, संजय सिंह ने PM मोदी को घेरा, लगाया ये आराेप