SAD वरिष्ठ नेत्री जागीर कौर का आरोप:बोलीं-गवाह कलेर ने राम रहीम-हनीप्रीत को मुख्यारोपी बताया, मगर मुख्यमंत्री मान हरियाणा में डेरा प्रेमियों को मना रहे

SAD वरिष्ठ नेत्री जागीर कौर का आरोप:बोलीं-गवाह कलेर ने राम रहीम-हनीप्रीत को मुख्यारोपी बताया, मगर मुख्यमंत्री मान हरियाणा में डेरा प्रेमियों को मना रहे

पंजाब की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल की बागी गुट की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर और नकोदर से पूर्व एमएलए रहे गुरप्रताप सिंह वडाला ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- राज्य में बेअदबी के आरोपियों पर कार्रवाई करने का कहकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा- राम रहीम और हनप्रीत दोनों बेअदबी के केस में शामिल थे, ये बयान मुख्य गवाह प्रदीप कलेर द्वारा कोर्ट में दर्ज करवाए गए थे। मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीबी बोलीं- बेअदबी के मामले में राम रहीम और हनप्रीत दोनों आरोपी वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- हम बेअदबी के जितने भी केस हुए हैं, उस पर हम जांच करवाएंगे। सीआईटी हैड ने भी इस बात को माना है कि उक्त बेअदबी का कारण क्या है। इस बात को दो साल हो गए हैं। मगर आप सरकार ने कुछ नहीं किया। आप ने पहले माह में बेअदबी के मामले सुलझाने का दावा किया था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बेअदबी के सभी केसों में सिर्फ एफआईआर्स दर्ज की गई। मगर उसकी पैरवी नहीं की गई। बीबी जागीर कौर ने कहा- पंजाब सरकार ने लोगों से झूठ बोला और लोगों से वादा कर सरकार बनाई थी। प्रदीप कलेर केस में मुख्य गवाह था। उसने बाबा राम रहीम और हनप्रीत सहित कई कई लोगों का नाम लिया था। मगर पंजाब सरकार ने उक्त बयानों पर अपनी आंखें बंद कर ली। प्रदीप कलेर ने पुलिस को दिए गए 164 के बयानों में ये बात कबूली है। बीबी जागीर कौर ने कहा- हनप्रीत और बाबा खुद शामिल है। मगर पंजाब सरकार इस पर कोई गौर नहीं किया। बीबी जागीर कौर ने कहा- अगर अकाली दल ने गलत किया तो आज अकाली दल का हाल देख सकते हैं कि पार्टी कहां खड़ी है। बीबी बोलीं- सीएम मान हरियाणा में राम रहीम के प्रेमियों को लुभाने में लगे बीबी जागीर कौर ने कहा- सीएम भगवंत सिंह मान हरियाणा में राम रहीम के प्रेमियों को लुभाने में लगे हुए हैं। क्योंकि हरियाणा में आने वाले समय में चुनाव होने हैं। ऐसे में आप के मुख्यमंत्री बेअदबी के आरोपियों के प्रेमियों को लुभाने में लगे हुए हैं। बीबी जागीर कौर ने कहा- सीएम मान को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें सब पता है कि कौन आरोपी था और कौन नहीं था। मगर सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की है। पंजाब की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल की बागी गुट की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर और नकोदर से पूर्व एमएलए रहे गुरप्रताप सिंह वडाला ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- राज्य में बेअदबी के आरोपियों पर कार्रवाई करने का कहकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा- राम रहीम और हनप्रीत दोनों बेअदबी के केस में शामिल थे, ये बयान मुख्य गवाह प्रदीप कलेर द्वारा कोर्ट में दर्ज करवाए गए थे। मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीबी बोलीं- बेअदबी के मामले में राम रहीम और हनप्रीत दोनों आरोपी वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- हम बेअदबी के जितने भी केस हुए हैं, उस पर हम जांच करवाएंगे। सीआईटी हैड ने भी इस बात को माना है कि उक्त बेअदबी का कारण क्या है। इस बात को दो साल हो गए हैं। मगर आप सरकार ने कुछ नहीं किया। आप ने पहले माह में बेअदबी के मामले सुलझाने का दावा किया था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बेअदबी के सभी केसों में सिर्फ एफआईआर्स दर्ज की गई। मगर उसकी पैरवी नहीं की गई। बीबी जागीर कौर ने कहा- पंजाब सरकार ने लोगों से झूठ बोला और लोगों से वादा कर सरकार बनाई थी। प्रदीप कलेर केस में मुख्य गवाह था। उसने बाबा राम रहीम और हनप्रीत सहित कई कई लोगों का नाम लिया था। मगर पंजाब सरकार ने उक्त बयानों पर अपनी आंखें बंद कर ली। प्रदीप कलेर ने पुलिस को दिए गए 164 के बयानों में ये बात कबूली है। बीबी जागीर कौर ने कहा- हनप्रीत और बाबा खुद शामिल है। मगर पंजाब सरकार इस पर कोई गौर नहीं किया। बीबी जागीर कौर ने कहा- अगर अकाली दल ने गलत किया तो आज अकाली दल का हाल देख सकते हैं कि पार्टी कहां खड़ी है। बीबी बोलीं- सीएम मान हरियाणा में राम रहीम के प्रेमियों को लुभाने में लगे बीबी जागीर कौर ने कहा- सीएम भगवंत सिंह मान हरियाणा में राम रहीम के प्रेमियों को लुभाने में लगे हुए हैं। क्योंकि हरियाणा में आने वाले समय में चुनाव होने हैं। ऐसे में आप के मुख्यमंत्री बेअदबी के आरोपियों के प्रेमियों को लुभाने में लगे हुए हैं। बीबी जागीर कौर ने कहा- सीएम मान को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें सब पता है कि कौन आरोपी था और कौन नहीं था। मगर सरकार ने केस को दबाने की कोशिश की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर