SNK पान मसाला ग्रुप पर छापेमारी:3 दिन बाद कार्रवाई खत्म, 70 करोड़ की कर चोरी की आशंका; फैक्ट्री सील, 11 ठिकानों पर चली रेड

SNK पान मसाला ग्रुप पर छापेमारी:3 दिन बाद कार्रवाई खत्म, 70 करोड़ की कर चोरी की आशंका; फैक्ट्री सील, 11 ठिकानों पर चली रेड

एसएनके ग्रुप पर सीजीएसटी की छापेमारी में टीम कंपनी के स्टॉक के ब्योरों में उलझ गई है। टीम की ओर से उसका आंकलन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसकी वजह स्टॉक के बिखराव को माना जा रहा है। इस स्टॉक का आंकलन के लिए दो दिन से बड़ी संख्या में टीमें जुटी हुई है। शुक्रवार को की गई थी छापेमारी
छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। फिलहाल 70 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी हो सकती है। डीजीजीआई की टीम की ओर से पान मसाला ग्रुप एसएनके पर शुक्रवार को छापामारा था। पनकी स्थित फैक्ट्री भी सील की जा चुकी है। मुखौटा कंपनियों के मिले पुख्ता प्रमाण
विभागीय सूत्रों ने रविवार देर रात तक यह कार्रवाई जारी रहने की सूचना दी है। हालांकि छापेमारी पर अभी तक विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में मुखौटा कंपनियां बनाकर खरीद-फरोख्त के पुख्ता प्रमाण भी टीम को मिले हैं। 8 टीमों ने की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
सीजीएसटी की DGGI विंग की सात से आठ टीमों ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे एसएनके पान मसाला के शहर में अलग-अलग 11 प्रतिष्ठानों पर दिल्ली, लखनऊ से आए 70 से अधिक अफसरों की टीमों ने छापा मारा था। कारोबारी के भतीजे पर भी कार्रवाई
पनकी स्थित कारोबारी की दो फैक्ट्रियों, स्वरूप नगर में आवास के अलावा कारोबारी के भतीजे की पनकी में ही पान मसाला का रेपर तैयार करने वाली दो फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा नजदीकी रिश्तेदार व कारोबार में सहयोगी के पांडु नगर स्थित आवास पर भी छापा मारा गया। ट्रांसपोर्टरों के भी टीमों ने खंगाले दस्तावेज
माल भेजने और लाने में सहयोग करने वाले ट्रांसपोर्टर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम सुपारी की सप्लाई करने वाले व्यापारी के किदवई नगर स्थित आवास समेत दो ठिकानों पर शुक्रवार देर शाम तक जांच होती रही। प्रतिष्ठानों पर यह जांच रविवार देर रात तक बंद की गई हो, लेकिन अधिकारी पान मसाला समूह के एक कर्मचारी से विभागीय कार्यालय में पूछताछ कर रहे थे। एसएनके ग्रुप पर सीजीएसटी की छापेमारी में टीम कंपनी के स्टॉक के ब्योरों में उलझ गई है। टीम की ओर से उसका आंकलन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसकी वजह स्टॉक के बिखराव को माना जा रहा है। इस स्टॉक का आंकलन के लिए दो दिन से बड़ी संख्या में टीमें जुटी हुई है। शुक्रवार को की गई थी छापेमारी
छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। फिलहाल 70 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी हो सकती है। डीजीजीआई की टीम की ओर से पान मसाला ग्रुप एसएनके पर शुक्रवार को छापामारा था। पनकी स्थित फैक्ट्री भी सील की जा चुकी है। मुखौटा कंपनियों के मिले पुख्ता प्रमाण
विभागीय सूत्रों ने रविवार देर रात तक यह कार्रवाई जारी रहने की सूचना दी है। हालांकि छापेमारी पर अभी तक विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में मुखौटा कंपनियां बनाकर खरीद-फरोख्त के पुख्ता प्रमाण भी टीम को मिले हैं। 8 टीमों ने की अलग-अलग जगहों पर छापेमारी
सीजीएसटी की DGGI विंग की सात से आठ टीमों ने शुक्रवार सुबह करीब सात बजे एसएनके पान मसाला के शहर में अलग-अलग 11 प्रतिष्ठानों पर दिल्ली, लखनऊ से आए 70 से अधिक अफसरों की टीमों ने छापा मारा था। कारोबारी के भतीजे पर भी कार्रवाई
पनकी स्थित कारोबारी की दो फैक्ट्रियों, स्वरूप नगर में आवास के अलावा कारोबारी के भतीजे की पनकी में ही पान मसाला का रेपर तैयार करने वाली दो फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा नजदीकी रिश्तेदार व कारोबार में सहयोगी के पांडु नगर स्थित आवास पर भी छापा मारा गया। ट्रांसपोर्टरों के भी टीमों ने खंगाले दस्तावेज
माल भेजने और लाने में सहयोग करने वाले ट्रांसपोर्टर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम सुपारी की सप्लाई करने वाले व्यापारी के किदवई नगर स्थित आवास समेत दो ठिकानों पर शुक्रवार देर शाम तक जांच होती रही। प्रतिष्ठानों पर यह जांच रविवार देर रात तक बंद की गई हो, लेकिन अधिकारी पान मसाला समूह के एक कर्मचारी से विभागीय कार्यालय में पूछताछ कर रहे थे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर