<p style=”text-align: justify;”><strong>Tanishq Loot News:</strong><span style=”font-weight: 400;”> तनिष्क लूटकांड केस में भोजपुर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कांड में शामिल 5वें लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. रॉकी उर्फ राजा की गिरफ्तारी पूर्णिया से की गई है. वह बांका जिले के बौंसी का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य पिस्टल और तीन गोलियां भी बरामद की गई हैं. मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को इसकी जानकारी भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने दी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एसपी ने बताया कि रॉकी उर्फ राजा लूट में शामिल था. तनिष्क शोरूम से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उससे उसकी पहचान भी की गई है. लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ और पूर्णिया की पुलिस की मदद से उसे से गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी हैं. अन्य अपराधियों की तलाश है. बचे हुए जेवरात की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 मार्च को आरा में हुई थी लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बता दें कि 10 मार्च को आरा में तनिष्क शोरूम से लूट हुई थी. लूट के बाद सभी लुटेरे अलग-अलग रूट से भागे थे. तीन लुटेरे (अररिया का सूरज मंडल, वैशाली का अभिमन्यु उर्फ पगला एवं बांका का राकी उर्फ राजा) बड़हरा के नेकनाम टोला घाट के पास से नाव से गंगा नदी के रास्ते भागने के प्रयास में थे. इस दौरान घाट पर मौजूद बदमाशों ने उनसे लूटे गए जेवरात एवं कांड में प्रयुक्त दो पिस्टल को छीन लिया था. राजा उर्फ राकी ने अपनी पिस्टल वहीं झाड़ी में छुपा दी थी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पहले तो उसकी कहानी पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ. जांच की गई तो सही पाया गया. इसके बाद छापेमारी कर नेकनाम टोला क्षेत्र से 128 ग्राम जेवरात एवं तीनों पिस्टल को बरामद कर लिया गया. पुलिस घाट के पास लुटेरों से लूटपाट करने वालों को चिह्नित करने में लगी हुई है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>लूट वाले दिन ही दो बदमाश बबुरा के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे. बबुरा के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी. वे दोनों पकड़े गए थे. विशाल और कुणाल ये दोनों सारण के रहने वाले थे. इनके पास से लूट के आभूषणों से भरे दो बैग मिले थे. लूट में संलिप्त अररिया का चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा जा चुका है. जेल में बंद मास्टरमाइंड वैशाली के चंदन कुमार एवं बक्सर जिले के शेरू सिंह से रिमांड पर पूछताछ जारी है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-girl-arrested-who-challenged-motihari-police-with-letter-ann-2921307″>मोतिहारी की पुलिस ‘मामू’ नहीं, बाप है बाप! पकड़ी गई ‘चोरनी’ बेटी… उड़ गए परिवार वालों के होश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tanishq Loot News:</strong><span style=”font-weight: 400;”> तनिष्क लूटकांड केस में भोजपुर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कांड में शामिल 5वें लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. रॉकी उर्फ राजा की गिरफ्तारी पूर्णिया से की गई है. वह बांका जिले के बौंसी का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य पिस्टल और तीन गोलियां भी बरामद की गई हैं. मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को इसकी जानकारी भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने दी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एसपी ने बताया कि रॉकी उर्फ राजा लूट में शामिल था. तनिष्क शोरूम से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उससे उसकी पहचान भी की गई है. लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ और पूर्णिया की पुलिस की मदद से उसे से गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी हैं. अन्य अपराधियों की तलाश है. बचे हुए जेवरात की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 मार्च को आरा में हुई थी लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बता दें कि 10 मार्च को आरा में तनिष्क शोरूम से लूट हुई थी. लूट के बाद सभी लुटेरे अलग-अलग रूट से भागे थे. तीन लुटेरे (अररिया का सूरज मंडल, वैशाली का अभिमन्यु उर्फ पगला एवं बांका का राकी उर्फ राजा) बड़हरा के नेकनाम टोला घाट के पास से नाव से गंगा नदी के रास्ते भागने के प्रयास में थे. इस दौरान घाट पर मौजूद बदमाशों ने उनसे लूटे गए जेवरात एवं कांड में प्रयुक्त दो पिस्टल को छीन लिया था. राजा उर्फ राकी ने अपनी पिस्टल वहीं झाड़ी में छुपा दी थी. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पहले तो उसकी कहानी पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ. जांच की गई तो सही पाया गया. इसके बाद छापेमारी कर नेकनाम टोला क्षेत्र से 128 ग्राम जेवरात एवं तीनों पिस्टल को बरामद कर लिया गया. पुलिस घाट के पास लुटेरों से लूटपाट करने वालों को चिह्नित करने में लगी हुई है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>लूट वाले दिन ही दो बदमाश बबुरा के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे. बबुरा के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी. वे दोनों पकड़े गए थे. विशाल और कुणाल ये दोनों सारण के रहने वाले थे. इनके पास से लूट के आभूषणों से भरे दो बैग मिले थे. लूट में संलिप्त अररिया का चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा जा चुका है. जेल में बंद मास्टरमाइंड वैशाली के चंदन कुमार एवं बक्सर जिले के शेरू सिंह से रिमांड पर पूछताछ जारी है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-girl-arrested-who-challenged-motihari-police-with-letter-ann-2921307″>मोतिहारी की पुलिस ‘मामू’ नहीं, बाप है बाप! पकड़ी गई ‘चोरनी’ बेटी… उड़ गए परिवार वालों के होश</a></strong></p> बिहार Kapil Mishra: राउज एवेन्यू कोर्ट में कपिल मिश्रा ने 2020 के एक्स पोस्ट पर दी सफाई, कहा- ‘मैंने…’
Tanishq Loot Case: तनिष्क लूटकांड में भोजपुर की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रॉकी उर्फ राजा पूर्णिया से गिरफ्तार
