हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि आदमपुर में उनके मुकाबले हुड्डा परिवार भी आए तो इससे फर्क नहीं पड़ेगा। भव्य बिश्नोई के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को आदमपुर में कोई जानता तक नहीं है। कुलदीप ने यह भी कहा कि अगर वे हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते तो हरियाणा में यह सबसे बड़ी जीत होती। पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला के निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनने के दावे को कुलदीप बिश्नोई ने गलत करार दिया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की दैनिक भास्कर से विस्तृत बातचीत के प्रमुख अंश पढ़ें… सवाल: आदमपुर सीट पर कांग्रेस से कितनी टफ फाइट लग रही है?
कुलदीप बिश्नोई: भव्य ने डेढ़ साल मन लगाकर काम किया। लोग खुश हैं कि उन्हें यंग MLA मिला। जिन्होंने हमें कभी वोट नहीं दिए, वे भी इस बार हमें वोट देंगे। कांग्रेस ने जो कैंडिडेट दिया है, उसे तो न कोई जानता है और न ही पहचानता है। सवाल: जिन रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश को कांग्रेस ने टिकट दी, उनका परिवार कभी आपके साथ होता था। उसका नुकसान तो नहीं होगा?
कुलदीप बिश्नोई: हमारा चुनाव आदमपुर की जनता लड़ती है, हम चुनाव कभी नहीं लड़ते। उनको (चंद्रप्रकाश) नुकसान ज्यादा है। इस परिवार को चौधरी भजनलाल जी ने कहां से कहां तक पहुंचाया। वे ही लोग हमारे खिलाफ बातें करते हैं तो आम लोग उनको कभी माफ नहीं करती। सवाल: सियासी चर्चा है कि आदमपुर और नलवा में आपके कहने से ही कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट उतारे हैं?
कुलदीप बिश्नोई: नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, भला कांग्रेस मेरे कहने से क्यों कैंडिडेट उतारेगी। मैं तो कांग्रेस को सारा दिन कोसता हूं। सवाल: पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला दावा कर कर रहे हैं कि इस बार निर्दलियों के समर्थन से ही इस बार सरकार बनेगी। क्या आप सहमत हैं?
कुलदीप बिश्नोई: इस बात के अंदर बिल्कुल वजन नहीं है। भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मेरा दावा है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सवाल: रणजीत चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से हार के बाद कहा था कि मेरी हार का कारण कुलदीप बिश्नोई थे?
कुलदीप बिश्नोई: रणजीत चौटाला की हमने पूरी मदद की थी। मगर, हमारी मदद से ज्यादा लोगों में गुस्सा था। सवाल: हुड्डा परिवार आदमपुर में लगातार सक्रिय है, क्या इससे आपको नुकसान नहीं होगा?
कुलदीप बिश्नोई: दीपेंद्र हुड्डा एक ही दिन आदमपुर आए थे। मुझे नहीं लगता, ज्यादा कोई फर्क पड़ने वाला है। इस बार वह लोग भी हमें वोट दे रहे हैं जिन्होंने कभी वोट नहीं दिए। आज के समय में वोटर इतना जागरूक हो गया है कि वह जात-पात को भुलाकर यह देख रहा है कि कौन सा परिवार हमारा भला कर सकता है। वे भलाई और विकास को वोट देंगे। हमारे 56 साल के विश्वास को वोट दे रहे हैं। सवाल: कुमारी सैलजा इन दिनों हरियाणा में प्रचार से दूर है। क्या भाजपा उनके संपर्क है?
कुलदीप बिश्नोई: निश्चित तौर पर अगर वे (सैलजा) आती हैं तो भाजपा को मजबूती मिलेगी। अभी हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं चल रही है। पार्टी लेवल का मुझे पता नहीं। मगर, अभी इस बारे में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई। हरियाणा के नेताओं के ये VIP इंटरव्यू भी पढ़ें.. 1. सैलजा बोलीं- CM का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा:पार्टी में हुड्डा की चलने जैसी कोई बात नहीं; BJP में तो मुख्यमंत्री-अध्यक्ष के ही सुर अलग-अलग 2. दुष्यंत चौटाला बोले-BJP का प्रोपेगैंडा सफल नहीं होगा:हमारा विरोध वो लोग कर रहे, जिनके लिए हम चैलेंज हैं; हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी 3. किरण चौधरी बोलीं- भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले नेता:बापू-बेटे पर लटक रही तलवार; सैलजा के अपमान से दुख हो रहा, BJP में सुकून मिला हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि आदमपुर में उनके मुकाबले हुड्डा परिवार भी आए तो इससे फर्क नहीं पड़ेगा। भव्य बिश्नोई के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार को आदमपुर में कोई जानता तक नहीं है। कुलदीप ने यह भी कहा कि अगर वे हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते तो हरियाणा में यह सबसे बड़ी जीत होती। पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला के निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनने के दावे को कुलदीप बिश्नोई ने गलत करार दिया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की दैनिक भास्कर से विस्तृत बातचीत के प्रमुख अंश पढ़ें… सवाल: आदमपुर सीट पर कांग्रेस से कितनी टफ फाइट लग रही है?
कुलदीप बिश्नोई: भव्य ने डेढ़ साल मन लगाकर काम किया। लोग खुश हैं कि उन्हें यंग MLA मिला। जिन्होंने हमें कभी वोट नहीं दिए, वे भी इस बार हमें वोट देंगे। कांग्रेस ने जो कैंडिडेट दिया है, उसे तो न कोई जानता है और न ही पहचानता है। सवाल: जिन रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश को कांग्रेस ने टिकट दी, उनका परिवार कभी आपके साथ होता था। उसका नुकसान तो नहीं होगा?
कुलदीप बिश्नोई: हमारा चुनाव आदमपुर की जनता लड़ती है, हम चुनाव कभी नहीं लड़ते। उनको (चंद्रप्रकाश) नुकसान ज्यादा है। इस परिवार को चौधरी भजनलाल जी ने कहां से कहां तक पहुंचाया। वे ही लोग हमारे खिलाफ बातें करते हैं तो आम लोग उनको कभी माफ नहीं करती। सवाल: सियासी चर्चा है कि आदमपुर और नलवा में आपके कहने से ही कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट उतारे हैं?
कुलदीप बिश्नोई: नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, भला कांग्रेस मेरे कहने से क्यों कैंडिडेट उतारेगी। मैं तो कांग्रेस को सारा दिन कोसता हूं। सवाल: पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला दावा कर कर रहे हैं कि इस बार निर्दलियों के समर्थन से ही इस बार सरकार बनेगी। क्या आप सहमत हैं?
कुलदीप बिश्नोई: इस बात के अंदर बिल्कुल वजन नहीं है। भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मेरा दावा है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सवाल: रणजीत चौटाला ने हिसार लोकसभा सीट से हार के बाद कहा था कि मेरी हार का कारण कुलदीप बिश्नोई थे?
कुलदीप बिश्नोई: रणजीत चौटाला की हमने पूरी मदद की थी। मगर, हमारी मदद से ज्यादा लोगों में गुस्सा था। सवाल: हुड्डा परिवार आदमपुर में लगातार सक्रिय है, क्या इससे आपको नुकसान नहीं होगा?
कुलदीप बिश्नोई: दीपेंद्र हुड्डा एक ही दिन आदमपुर आए थे। मुझे नहीं लगता, ज्यादा कोई फर्क पड़ने वाला है। इस बार वह लोग भी हमें वोट दे रहे हैं जिन्होंने कभी वोट नहीं दिए। आज के समय में वोटर इतना जागरूक हो गया है कि वह जात-पात को भुलाकर यह देख रहा है कि कौन सा परिवार हमारा भला कर सकता है। वे भलाई और विकास को वोट देंगे। हमारे 56 साल के विश्वास को वोट दे रहे हैं। सवाल: कुमारी सैलजा इन दिनों हरियाणा में प्रचार से दूर है। क्या भाजपा उनके संपर्क है?
कुलदीप बिश्नोई: निश्चित तौर पर अगर वे (सैलजा) आती हैं तो भाजपा को मजबूती मिलेगी। अभी हमारी उनसे कोई बातचीत नहीं चल रही है। पार्टी लेवल का मुझे पता नहीं। मगर, अभी इस बारे में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई। हरियाणा के नेताओं के ये VIP इंटरव्यू भी पढ़ें.. 1. सैलजा बोलीं- CM का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा:पार्टी में हुड्डा की चलने जैसी कोई बात नहीं; BJP में तो मुख्यमंत्री-अध्यक्ष के ही सुर अलग-अलग 2. दुष्यंत चौटाला बोले-BJP का प्रोपेगैंडा सफल नहीं होगा:हमारा विरोध वो लोग कर रहे, जिनके लिए हम चैलेंज हैं; हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी 3. किरण चौधरी बोलीं- भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले नेता:बापू-बेटे पर लटक रही तलवार; सैलजा के अपमान से दुख हो रहा, BJP में सुकून मिला हरियाणा | दैनिक भास्कर