उन्नाव में पड़ोसी से चल रही खुन्नस और तीखे शब्दों का प्रयोग कर मजाक उड़ाना एक मां को महंगा पड़ गया। पड़ोसी युवती ने उसके चार साल के मासूम बच्चे को अगवा करके चाकू से गला रेतकर मार डाला। मासूम के लापता होने पर चाचा ने थाना पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छानबीन कर रही पुलिस ने मंगलवार देर रात मासूम के शव को पड़ोसी के कमरे में भरे भूसे से बरामद कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में गैस पाइपलाइन में लगी आग गाजियाबाद में चौधरी मोड़ के पास बुधवार सुबह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की पाइप लाइप में आग लग गई। जमीन के अंदर से निकलती आग को देखकर आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तक्काल फायर टीम को बुलाया गया। फायर टीम ने तुरंत गैस सप्लाई की मुख्य लाइन को बंद कराया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर… जौनपुर में पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी ढेर जौनपुर में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। बदमाश के खिलाफ अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और डकैती समेत कुल 28 मुकदमे दर्ज थे। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में IGRS-पोर्टल की शिकायत पर पकड़े गए दो लुटेरे; शौक पूरा करने के लिए करते लूट लखनऊ पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर दो मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरे सुनसान रास्तों पर अकेले व्यक्ति का मोबाइल और चेन लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी इसके बाद टीम गठित करके दो बदमाशों को पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर उन्नाव में पड़ोसी से चल रही खुन्नस और तीखे शब्दों का प्रयोग कर मजाक उड़ाना एक मां को महंगा पड़ गया। पड़ोसी युवती ने उसके चार साल के मासूम बच्चे को अगवा करके चाकू से गला रेतकर मार डाला। मासूम के लापता होने पर चाचा ने थाना पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। छानबीन कर रही पुलिस ने मंगलवार देर रात मासूम के शव को पड़ोसी के कमरे में भरे भूसे से बरामद कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में गैस पाइपलाइन में लगी आग गाजियाबाद में चौधरी मोड़ के पास बुधवार सुबह इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की पाइप लाइप में आग लग गई। जमीन के अंदर से निकलती आग को देखकर आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तक्काल फायर टीम को बुलाया गया। फायर टीम ने तुरंत गैस सप्लाई की मुख्य लाइन को बंद कराया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर… जौनपुर में पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी ढेर जौनपुर में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। बदमाश के खिलाफ अपराधी के ऊपर हत्या, लूट और डकैती समेत कुल 28 मुकदमे दर्ज थे। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में IGRS-पोर्टल की शिकायत पर पकड़े गए दो लुटेरे; शौक पूरा करने के लिए करते लूट लखनऊ पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर दो मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। दोनों लुटेरे सुनसान रास्तों पर अकेले व्यक्ति का मोबाइल और चेन लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी इसके बाद टीम गठित करके दो बदमाशों को पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
थाने का ड्राइवर बोला-सीधे आने दो रुपये दिक्कत क्या है:बदायूं में खनन ठेकेदार से बातचीत का आडियो सामने आया तो एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
थाने का ड्राइवर बोला-सीधे आने दो रुपये दिक्कत क्या है:बदायूं में खनन ठेकेदार से बातचीत का आडियो सामने आया तो एसएसपी ने किया लाइन हाजिर बदायूं में कादरचौक थाने के ड्राइवर पर खनन करने वालों से घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर समेत खनन करने वाला शख्स बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने फिलहाल ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। वहीं मामले की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। गंगा किनारे स्थित कादरचौक इलाके में खनन जोरों पर है। आलम यह है कि हर ट्रैक्टर ट्राली समेत तांगा-बुग्गी और बैलगाड़ी से रुपये वसूले जाते हैं। खनन माफिया तो एक्टिव है ही, पुलिस भी खनन करने वालों की सरपरस्ती बनी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो इस थाने की इनकम का मुख्य स्रोत ही गंगा की कोख खोदकर लाए गए बालू को पास कराना है। अब थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी का एक आडियो सामने आया है, जिसमें खनन करने वाला एक शख्स यही कह रहा है कि दूसरे व्यक्ति से रुपये कलेक्ट करके वो देता है तो उससे सीधे क्यों ले रहे हो, जबकि ड्राइवर का कहना है कि वो दो-दो चक्कर क्यों लगाएगा, इसलिए सीधे रुपये आने दो। आडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया है।
नूंह के राकेश ने फतह किया माउंट एवरेस्ट:विश्व की दो ऊंची चोटियों पर फहराया तिरंगा; जेल विभाग में कार्यरत है
नूंह के राकेश ने फतह किया माउंट एवरेस्ट:विश्व की दो ऊंची चोटियों पर फहराया तिरंगा; जेल विभाग में कार्यरत है हरियाणा में नूंह की जेल में तैनात राकेश कादियान ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) और माउंट लोहतसे (8516 मीटर) दोनों पर एक साथ भारत का झंडा फहरा कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी राकेश वह अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर केवल 15 घण्टे और 53 मिनट में तिरंगा फहराने पर 42 वर्ष की उम्र में भारत देश का प्रथम पर्वतारोही होने का गौरव अपने नाम कर चुका है। माउंट एवरेस्ट फतह करने की तैयारी के लिए इससे पहले राकेश कादियान ने भारत देश की ऊंची चोटी मांउट सतोपंथ 7100 मीटर, माउंट नून 7135 मीटर, कांग यात्से-1 को जो 6400 मीटर ऊंची है, पर तिरंगा फहराया है। 45 वर्ष की उम्र में अब सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करके भारत देश और हरियाणा प्रदेश व जेल विभाग हरियाणा का प्रथम अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बन बन गया है। राकेश कादियान जेल विभाग हरियाणा का प्रथम अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही होने का गौरव भी अपने नाम कर चुका है। राकेश कादियान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर एथलेटिक्स में अब तक 40 स्वर्ण पदक तथा 37 रजत पदक जीत कर हरियाणा प्रदेश का नाम भी भारत वर्ष में रोशन कर चुका है। कादियान ने बताया कि अब वह 45 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद एशिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटि माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) ओर माउंट लोहतसे (8516 मीटर) पर तिरंगा फहराकर भारत देश का प्रथम पर्वतारोही बन बन गया है।
सहारनपुर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की छापेमारी:करोड़ों की नकली दवाई मिली, मशीन को भी किया जब्त; 5 आरोपी अरेस्ट
सहारनपुर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की छापेमारी:करोड़ों की नकली दवाई मिली, मशीन को भी किया जब्त; 5 आरोपी अरेस्ट दिल्ली की सेंटर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने यूपी और उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कई फैक्ट्रियों पर छापामारी की। जहां से नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। करोड़ों रुपए के नकली कैप्सूल, टेबलेट के अलावा मशीनें भी बरामद की हैं। टीम ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। खेत से पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने देवबंद के गांव मंझौल जबरदस्तपुर में एक खेत में छापामारी की। टीम ने नकली दवा की फैक्ट्री को पकड़ा है। सेंटर की टीम ने उत्तराखंड के भगवानपुर और रायपुर भगवानपुर में भी छापामारी की है। यहां से भी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री मिली है। तीन जगह हुई छापामारी में तीन करोड़ की नकली दवाई पकड़ी गई। ट्रामाडोल और कोडीन की बोतल हुई बरामद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि छामारी में एक लाख 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल, 75 किलो ट्रामाडोल की टेबलेट, 252 किलो ट्रामाडोल पाउडर और 90 किलो कोडीन की बोतल बरामद की है। बरामद दवा दर्द निवारक है। जिन्हें केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही मेडिकल स्टोर पर बेचा जाता है। 8 करोड़ की मशीन की जब्त टीम ने तीन स्थानों पर हुई छापामारी में करीब 8 करोड़ रुपए की मशीन भी जब्त की है। इस मशीन से नकली दवाई बनाई जाती थी। जबकि देवबंद के मंझौल जबरदस्तपुर से मुस्तफा अली, उत्तराखंड के माधोपुर रुड़की जिला हरिद्वार के रहने वाले सलमान, सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी से मो.आसिफ, अहसान अली और उत्तराखंड के भगवानपुर से हसीन अली को अरेस्ट किया है। बुधवार को सभी को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।