UP की बड़ी खबरें:वाराणसी के हॉस्पिटल में किशोरी की मौत पर हंगामा; पिता बोले- ICU में 40 हजार लेकर मृत बताया

UP की बड़ी खबरें:वाराणसी के हॉस्पिटल में किशोरी की मौत पर हंगामा; पिता बोले- ICU में 40 हजार लेकर मृत बताया

वाराणसी में शनिवार रात एक हॉस्पिटल में किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता का आरोप है कि तीन दिन इलाज के बाद भी राहत नहीं मिलने पर अस्पताल ने बेटी को आईसीयू में भर्ती कर दिया। 40 हजार रुपए का बिल थमाकर कुछ घंटे बाद मृत घोषित कर दिया। जैतपुरा के कोनिया विजय नगर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता की 17 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि की मौत के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। परिजनों ने देर रात पुलिस को लिखित तहरीर देकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिजनों ने शव का पंचनामा भरवाया। मेरठ में दो दरोगा गांव में वसूली करने पहुंचे, लोगों ने बनाया बंधक; SSP ने बैठाई जांच मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी गांव में पटाखों की बिक्री को लेकर दो दरोगा गांव में अवैध वसूली करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों दरोगा को बंधक बना लिया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरोगा को लोगों से छुड़ाया। परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र, ट्रेनी शिवम पर आरोप है कि वह गोविंदपुरी गांव में मिलीभगत से दीपावली पर पटाखे बिकवा रहे थे। शनिवार शाम को दरोगा शिवम अपने साथी सतेंद्र के साथ गोविंदपुरी पहुंचे और पैसे मांगने लगे। उन्होंने पैसे मांगने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया। गांव के युवक हरेंद्र ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। SSP डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच CO सदर देहात को दी है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… यूपी 112 पर फर्जी सूचना देने वालों पर FIR, मेरठ में पार्टी के लिए पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम में फर्जी सूचना दी मेरठ में कंट्रोल रूम को झूठी सूचना देकर पार्टी में जाने वाले परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात चार पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। चारों पुलिसकर्मियों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बुधवार को निलंबित कर दिया था। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी थी। डायल-112 पर हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार परीक्षितगढ़ में तैनात थे। 23 अक्तूबर को इन लोगों को एक पार्टी में जाना था। इन लोगों ने पार्टी स्थल के पास पहुंचकर एक राह चलते व्यक्ति से उसका फोन लिया और मौके पर बवाल होने की सूचना 112 पर कॉल कर कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से जिस नंबर से कॉल आई थी, उस पर फोन कर फीडबैक मांगा गया कि आपकी शिकायत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की। उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने अपने फोन में नेटवर्क की दिक्कत बताकर उससे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में शनिवार रात एक हॉस्पिटल में किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता का आरोप है कि तीन दिन इलाज के बाद भी राहत नहीं मिलने पर अस्पताल ने बेटी को आईसीयू में भर्ती कर दिया। 40 हजार रुपए का बिल थमाकर कुछ घंटे बाद मृत घोषित कर दिया। जैतपुरा के कोनिया विजय नगर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता की 17 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि की मौत के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। परिजनों ने देर रात पुलिस को लिखित तहरीर देकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिजनों ने शव का पंचनामा भरवाया। मेरठ में दो दरोगा गांव में वसूली करने पहुंचे, लोगों ने बनाया बंधक; SSP ने बैठाई जांच मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी गांव में पटाखों की बिक्री को लेकर दो दरोगा गांव में अवैध वसूली करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों दरोगा को बंधक बना लिया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरोगा को लोगों से छुड़ाया। परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र, ट्रेनी शिवम पर आरोप है कि वह गोविंदपुरी गांव में मिलीभगत से दीपावली पर पटाखे बिकवा रहे थे। शनिवार शाम को दरोगा शिवम अपने साथी सतेंद्र के साथ गोविंदपुरी पहुंचे और पैसे मांगने लगे। उन्होंने पैसे मांगने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया। गांव के युवक हरेंद्र ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। SSP डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच CO सदर देहात को दी है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… यूपी 112 पर फर्जी सूचना देने वालों पर FIR, मेरठ में पार्टी के लिए पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम में फर्जी सूचना दी मेरठ में कंट्रोल रूम को झूठी सूचना देकर पार्टी में जाने वाले परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में डायल-112 पर तैनात चार पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। चारों पुलिसकर्मियों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बुधवार को निलंबित कर दिया था। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी थी। डायल-112 पर हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, चालक राजन और होमगार्ड सुनील कुमार परीक्षितगढ़ में तैनात थे। 23 अक्तूबर को इन लोगों को एक पार्टी में जाना था। इन लोगों ने पार्टी स्थल के पास पहुंचकर एक राह चलते व्यक्ति से उसका फोन लिया और मौके पर बवाल होने की सूचना 112 पर कॉल कर कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से जिस नंबर से कॉल आई थी, उस पर फोन कर फीडबैक मांगा गया कि आपकी शिकायत पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की। उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने अपने फोन में नेटवर्क की दिक्कत बताकर उससे कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर