अन्नकूट पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ में 14 क्विंटल मिष्ठान से हुआ भव्य शृंगार, देखें तस्वीरें अन्नकूट पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ में 14 क्विंटल मिष्ठान से हुआ भव्य शृंगार, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar bypoll 2024: क्या जन सुराज के आने से बेलागंज में RJD का किला होगा ध्वस्त? जानिए किसके क्या हैं दावे
Related Posts
प्रकाश पर्व मनाने पाक गए कैनेडियन सिख की श्री करतारपुर साहिब में मौत
प्रकाश पर्व मनाने पाक गए कैनेडियन सिख की श्री करतारपुर साहिब में मौत भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने पाकिस्तान गए कैनेडियन सिख महिंदर सिंह नागपाल की वीरवार की शाम गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। नागपाल (78) का शव लेकर साथ गए परिवार के लोग अटारी-वाघा के रास्ते वतन लौट आए हैं। गौर हो कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए एनआरआई जत्थे के साथ वह 9 नवंबर को पाकिस्तान गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी तेजिंदर पाल कौर, जीजा हरजिंदर सिंह और बहन हरजीत कौर भी शामिल थीं। परिवार वालों के मुताबिक वह लोग जब गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में थे तो वीरवार शाम 5:30 बजे हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। परिवार वालों के मुताबिक महिंदर सिंह का जन्म 1946 में देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान के मियांवाली में हुआ था। बंटवारा हुआ तो उनका परिवार उजड़ कर हरियाणा के करनाल में आकर बस गया।
UPPCS एग्जाम, डायबिटीज बीमारी किस अंग से संबंधित?:दोनों शिफ्ट की ANSWER KEY में 250 सवालों के सही जवाब एक्सपर्ट से जानिए
UPPCS एग्जाम, डायबिटीज बीमारी किस अंग से संबंधित?:दोनों शिफ्ट की ANSWER KEY में 250 सवालों के सही जवाब एक्सपर्ट से जानिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS प्रारंभिक परीक्षा रविवार को खत्म हो गई। पहली पाली में GS (जनरल स्टडी) का पेपर पिछले 5 साल की तुलना में काफी लंबा और टफ था। कंप्यूटर और पुरानी स्कीम से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछ गए। करेंट अफेयर से जुड़े सवाल भी आए। उत्कर्ष एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. अलका दीक्षित ने पहली पाली और दूसरी पाली के पेपर के जवाब तैयार करके दैनिक भास्कर को दिए। दोनों पालियों में 250 सवालों के सही जवाबों को पीले रंग से हाई लाइट किए गए हैं। पहली शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… दूसरी शिफ्ट के पेपर की आंसर KEY नीचे देखिए… नोट- आंसर की पब्लिश करते वक्त पूरी सावधानी बरती गई है। फिर भी प्रतियोगी छात्र अपने स्तर पर इसकी जांच कर लें। ……………. ये खबर भी पढ़िए… यूपी PCS परीक्षा-5 साल का सबसे कठिन पेपर:छात्र बोला- सवालों के ऑप्शन कंफ्यूजिंग थे; 5 मिनट लेट पहुंची तो एंट्री नहीं मिली यूपी में PCS प्री परीक्षा 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल में सबसे कठिन पेपर आया। सवालों के ऑप्शन कफ्यूजिंग थे। समझने में टाइम लग रहा था। टाइम कम पड़ गया। दोपहर ढाई बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू हो गई है। नकल और पेपर लीक गिरोह को देखते हुए बिल्कुल पुलिस भर्ती जैसी सख्ती लोक सेवा अयोग ने भी बरती है। पढ़िए पूरी खबर
पानीपत में 3 दोस्तों पर जानलेवा हमला; VIDEO:धारदार हथियारों से किए वार; गंभीर घायल, ऑफिस में बैठे क्रिकेट देख रहे थे
पानीपत में 3 दोस्तों पर जानलेवा हमला; VIDEO:धारदार हथियारों से किए वार; गंभीर घायल, ऑफिस में बैठे क्रिकेट देख रहे थे हरियाणा के पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित एक ऑफिस में बैठे तीन दोस्तों पर हथियारों से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने तलवार, गंडासियां और डंडों से तीनों दोस्तों पर वार किए। जिस दौरान तीनों दोस्त अधमरी हालत में होकर बेसुध हो गए। वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां से उनके परिजन बाद में निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। हमले से जुड़े हुए फुटेज… भीतर घुसते ही बदमाशों ने कर दिया हमला पानीपत की कृष्णपुरा पुलिस चौकी में दी शिकायत में गौतम ने बताया कि वह जग जीवन राम कॉलोनी, पुराना गोहाना रोड का रहने वाला है। 3 जनवरी की शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्तों अनिल उर्फ कल्लू, सागर, सरफराज, सरताज, टोनी और अन्यों के साथ टोनी के ऑफिस पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां फरमान, मोनू उर्फ चिकना, आरिफ, फैसला, साहिल उर्फ बच्ची, पप्पू और मोनिश उर्फ शूटर सहित करीब 10 आरोपी वहां आए। सभी बदमाशों के हाथों में तलवार, गंडासी, डंडे आदि हथियार थे। वे टोनी एमसी के कार्यालय में घुसे और अपने हाथ में लिए हथियारों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें अधमरा होने तक खूब पीटा। जिसमें उसके अलावा अनिल उर्फ कल्लू और सागर गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने ऑफिस में तोड़फोड़ भी की। सभी बदमाश जाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।