अन्नकूट पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ में 14 क्विंटल मिष्ठान से हुआ भव्य शृंगार, देखें तस्वीरें अन्नकूट पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ में 14 क्विंटल मिष्ठान से हुआ भव्य शृंगार, देखें तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar bypoll 2024: क्या जन सुराज के आने से बेलागंज में RJD का किला होगा ध्वस्त? जानिए किसके क्या हैं दावे
Related Posts
‘Instead of going after innocent goats, come to me, I’m here only’: Annamalai on DMK’s goat slaughter incident
‘Instead of going after innocent goats, come to me, I’m here only’: Annamalai on DMK’s goat slaughter incident To mark the DMK’s victory by defeating Annamalai in the Coimbatore Lok Sabha seat, DMK supporters paraded the goat with the mask of Annamalai and beheaded it in full public view in Tamil Nadu’s Krishnagiri district yesterday.
फाजिल्का में सरपंच कैंडिडेट पर हमला:ईंट मारकर तोड़ा कार का शीशा, गांव का रास्ता पूछने के बहाने रुकवाया
फाजिल्का में सरपंच कैंडिडेट पर हमला:ईंट मारकर तोड़ा कार का शीशा, गांव का रास्ता पूछने के बहाने रुकवाया फाजिल्का के गांव सुरेशवाला में सरपंच पद के उम्मीदवार भूप सिंह पर अज्ञात लोगों द्वारा धावा बोलने का मामला सामने आया है l आरोप है कि कार में सवार होकर आए लोगों ने रास्ते में उन्हें रोक गांव का रास्ता पूछाा, तभी कार से निकले दूसरे लोगों ने उन पर हमला करना चाहा तो उन्होंने अपनी गाड़ी भगा ली। जिस पर हमलावरों ने ईंटें फेंकी और उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जानकारी देते हुए गांव सुरेश वाला के पूर्व सरपंच भूप सिंह ने बताया कि वह पंचायत चुनाव के चलते गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे हैं l इसी बीच में फाजिल्का में बैनर बनवाने के लिए आए हुए थे l अपने बैनर बनवाने के बाद जब वापस लौट रहे थे तो उनके पीछे काले रंग की कार सवार कुछ लोग आए l पहले तो कार सवार लोग उन्हें फॉलो करने लगे l कभी गाड़ी आगे जा रही थी तो कभी पीछे हो जाती थी l मुंह ढगे हुए थे हमलावर थोड़ा आगे जाकर रास्ते में कार सवार एक व्यक्ति ने उन्हें हाथ देखकर उनकी गाड़ी रोक ली और दूसरे गांव का रास्ता पूछने लगे l इसी दौरान आरोपियों की गाड़ी में सवार मुंह ढक कर बैठे लोग गाड़ी से उतरे और उसकी गाड़ी का गेट खोलने लगे कि उन्होंने गाड़ी भगा ली l जिन्होंने पीछे से वार किया और ईंट मार कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और फरार हो गए l हालांकि उनके द्वारा इसकी शिकायत थाना सदर फाजिल्का पुलिस को की गई है l थाना सदर में मौजूद पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है जिसके आधार पर उनके द्वारा कार्रवाई की जा रही है l
देश में सामाजिक समरसता से बदलाव लाएगा संघ:RSS की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बोले- समाज को संगठित होने की जरूरत
देश में सामाजिक समरसता से बदलाव लाएगा संघ:RSS की अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बोले- समाज को संगठित होने की जरूरत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस बार मथुरा में होगी। यह गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र पर 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित होगी। बुधवार को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील जी आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- हर साल दिवाली से पहले इन्हीं दिनों में इस बैठक का आयोजन होता आया है। उन्होंने कहा- संघ समाज में परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। आज समाज को संगठित और सशक्त होने की जरूरत है। उन्होंने नागरिक कर्तव्य के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग और कुटुंब प्रबोधन जैसे मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इसमें विजयादशमी पर सर संघ चालक द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण विचारों और उद्बोधन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, मार्च 2024 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में तय की गई वार्षिक योजनाओं की समीक्षा होगी। संघ कार्य के विस्तार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में खासतौर पर संघ शताब्दी वर्ष से संबंधित लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूरा करने पर विमर्श होगा। अगले वर्ष संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अब तक किए गए कामों की समीक्षा होगी। शताब्दी वर्ष में व्यापक संपर्क, साहित्य वितरण और कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। बच्चों पर इंटरनेट के असर पर चर्चा होगी
इस बार विजयादशमी पर सरसंघचालक मोहन भागवत जी ने इंटरनेट के समाज और बालक वर्ग पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की ओर ध्यान दिलाया था। इस पर भी बैठक में व्यापक चर्चा होगी। साथ ही, पंच परिवर्तन को समाज में लेकर जाने पर विचार किया जाएगा। ये पंच परिवर्तन हैं… 46 प्रांत के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे बैठक में संघ के 46 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक हिस्सा लेंगे। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहेंगे।