<p style=”text-align: justify;”><strong>Iqra Hasan News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. लोकसभा में बजट पर अपनी बात रखते हुए सपा सांसद ने सांसदों की सांसद निधि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश में विधानसभा और विधान परिषद् के विधायकों को दी जाने वाली निधि का उदाहरण दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कि हमें 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. उत्तर प्रदेश के एमएलए को भी पांच करोड़ दिए जाते हैं हमारी मांग है या तो इसे बढ़ाकर 25 करोड़ किया जाए या फिर सिरे से खारिज किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान विपक्षी दल के सांसदों ने उनकी मांग का समर्थन किया. बजट पर अपने संबोधन को अंत फैज़ अहमद फैज़ के शेर से किया. उन्होंने कहा-</p>
<p style=”text-align: justify;”><em>बे-दम हुए बीमार दवा क्यूँ नहीं देते</em><br /><em>तुम अच्छे मसीहा हो शिफ़ा क्यूँ नहीं देते</em></p>
<p style=”text-align: justify;”><em>मिट जाएगी मख़्लूक़ तो इंसाफ़ करोगे</em><br /><em> मुंसिफ़ हो तो अब हश्र उठा क्यूँ नहीं देते !</em></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा इकरा ने अपने संसदीय क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा- एक ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन की भी मांग है. जनपद शामली और सहारनपुर में एकएक महिला डिग्री कॉलेज खोला जाए. कैराना में यमुना नदी के घाट पर सौंदर्य कार्य का भी काम जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जनपद शामली में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाए</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/iqra-hasan-raised-issue-of-madrassas-in-lok-sabha-raised-question-against-modi-sarkar-2882181″><strong>मदरसों का सवाल उठा कर संसद में गरजीं इकरा हसन, केंद्र सरकार से पूछा- क्या यही सबका साथ सबका विकास है?</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Iqra Hasan News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. लोकसभा में बजट पर अपनी बात रखते हुए सपा सांसद ने सांसदों की सांसद निधि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश में विधानसभा और विधान परिषद् के विधायकों को दी जाने वाली निधि का उदाहरण दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद ने कि हमें 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. उत्तर प्रदेश के एमएलए को भी पांच करोड़ दिए जाते हैं हमारी मांग है या तो इसे बढ़ाकर 25 करोड़ किया जाए या फिर सिरे से खारिज किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान विपक्षी दल के सांसदों ने उनकी मांग का समर्थन किया. बजट पर अपने संबोधन को अंत फैज़ अहमद फैज़ के शेर से किया. उन्होंने कहा-</p>
<p style=”text-align: justify;”><em>बे-दम हुए बीमार दवा क्यूँ नहीं देते</em><br /><em>तुम अच्छे मसीहा हो शिफ़ा क्यूँ नहीं देते</em></p>
<p style=”text-align: justify;”><em>मिट जाएगी मख़्लूक़ तो इंसाफ़ करोगे</em><br /><em> मुंसिफ़ हो तो अब हश्र उठा क्यूँ नहीं देते !</em></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा इकरा ने अपने संसदीय क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा- एक ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन की भी मांग है. जनपद शामली और सहारनपुर में एकएक महिला डिग्री कॉलेज खोला जाए. कैराना में यमुना नदी के घाट पर सौंदर्य कार्य का भी काम जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि जनपद शामली में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाए</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/iqra-hasan-raised-issue-of-madrassas-in-lok-sabha-raised-question-against-modi-sarkar-2882181″><strong>मदरसों का सवाल उठा कर संसद में गरजीं इकरा हसन, केंद्र सरकार से पूछा- क्या यही सबका साथ सबका विकास है?</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देवास के 54 गांव समेत मध्य प्रदेश में बदले गए अभी तक इतने नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
UP के MLAs का जिक्र कर इकरा हसन की बड़ी मांग, कहा- हमारी सांसद निधि बढ़ाइए नहीं तो खत्म कर दें
![UP के MLAs का जिक्र कर इकरा हसन की बड़ी मांग, कहा- हमारी सांसद निधि बढ़ाइए नहीं तो खत्म कर दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/e19590d054839e6be9f2914ff8cfe8fd1739271232180369_original.jpg)