UP BOARD- 12वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:बायो में डायग्राम की लेबलिंग जरूर करें, पॉइंट्स में जवाब देना बेहतर

UP BOARD- 12वीं एग्जाम तैयारी स्पेशल:बायो में डायग्राम की लेबलिंग जरूर करें, पॉइंट्स में जवाब देना बेहतर

साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी बेहद अहम विषय होता है। कई बार फिजिक्स और केमिस्ट्री के चक्कर में स्टूडेंट्स इसको लेकर थोड़ा लापरवाही बरतते हैं। हमेशा यह ध्यान रहे कि बायोलॉजी के पेपर में थोड़ी मेहनत से अच्छा स्कोर पाया जा सकता हैं। इसके लिए कुछ बेसिक टिप्स हैं, जिसका ध्यान रखना जरूरी है। ये कहना है, लखनऊ की बायोलॉजी एक्सपर्ट रेशमा सिंह। उन्होंने बताया कि कुछ सामान्य से ऐहतियात के साथ बायोलॉजी के पेपर में बहुत अच्छा स्कोर किया जा सकता है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 118वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज की बायोलॉजी की प्रवक्ता रेशमा सिंह से खास बातचीत.. डॉ. रेशमा कहती हैं कि बायोलॉजी में आंसर के साथ डायग्राम जरूर बनाए और लेबलिंग भी जरूर करें। जहां जरूरत है। वहां पर ग्राफ और टेबल बनाकर जवाब लिखेंगे तो नंबर भी ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा इन अहम बातों का भी ध्यान रखें… साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी बेहद अहम विषय होता है। कई बार फिजिक्स और केमिस्ट्री के चक्कर में स्टूडेंट्स इसको लेकर थोड़ा लापरवाही बरतते हैं। हमेशा यह ध्यान रहे कि बायोलॉजी के पेपर में थोड़ी मेहनत से अच्छा स्कोर पाया जा सकता हैं। इसके लिए कुछ बेसिक टिप्स हैं, जिसका ध्यान रखना जरूरी है। ये कहना है, लखनऊ की बायोलॉजी एक्सपर्ट रेशमा सिंह। उन्होंने बताया कि कुछ सामान्य से ऐहतियात के साथ बायोलॉजी के पेपर में बहुत अच्छा स्कोर किया जा सकता है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 118वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज की बायोलॉजी की प्रवक्ता रेशमा सिंह से खास बातचीत.. डॉ. रेशमा कहती हैं कि बायोलॉजी में आंसर के साथ डायग्राम जरूर बनाए और लेबलिंग भी जरूर करें। जहां जरूरत है। वहां पर ग्राफ और टेबल बनाकर जवाब लिखेंगे तो नंबर भी ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा इन अहम बातों का भी ध्यान रखें…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर