UP BOARD- 12वीं के एग्जाम की तैयारी स्पेशल:केमिस्ट्री में डेरिवेशन समझना बेहद जरूरी, इन ट्रिक्स को अपनाकर पा सकेंगे टॉप स्कोर

UP BOARD- 12वीं के एग्जाम की तैयारी स्पेशल:केमिस्ट्री में डेरिवेशन समझना बेहद जरूरी, इन ट्रिक्स को अपनाकर पा सकेंगे टॉप स्कोर

12वीं बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए केमिस्ट्री में अच्छा स्कोर लाना एक चैलेंजिंग टास्क होता है। पर ये नामुमकिन नहीं है। डेडिकेशन से पढ़ाई कर, रिवीजन में फोकस कर एग्जाम में बेहतरीन परफॉर्म किया जा सकता है। ये कहना है यूपी बोर्ड के रसायन विज्ञान विषय के एक्सपर्ट पवन कुमार का। उन्होंने बताया कि मैथ्स बैक ग्राउंड के स्टूडेंट्स फिजिकल केमिस्ट्री में अच्छा परफॉर्म करते हैं। जबकि बाकी के सेक्शन में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते। पर बेसिक फंडामेंटल क्लियर कर अच्छे नंबर आसानी से लाए जा सकेंगे। ये हैं हाई स्कोरिंग पोर्शन आर्गेनिक केमिस्ट्री (organic chemistry) में 10 से 15 नेम्ड रिएक्शन को याद करके इसमें अच्छा स्कोर किया जा सकता है। वहीं, इनआर्गेनिक (inorganic chemistry) में D और F ब्लॉक एलिमेंट्स की पढ़ाई भी अच्छा रिजल्ट लाने में मददगार है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 115वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री के प्रवक्ता पवन कुमार से खास बातचीत.. पवन कुमार ने कहा- बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिहाज से ये समझना होगा कि केमिस्ट्री में 11वीं का सिलेबस भी बेहद अहम माना जाता है। खासतौर पर पीरियाडिक टेबल बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अब तक यदि इस पर फोकस नहीं किया हैं तो इसके लिए अब बहुत समय नहीं बचा है। सबसे अच्छा है कि बीते 10 साल के अनसॉल्व पेपर पर नजर जरूर डाले। इससे आपको बेहद जरूरी टॉपिक्स का ओवरव्यू जरूर मिल जाएगा। न्यूमेरिकल को लेकर ना हो परेशान पवन कुमार ने कहा- न्यूमेरिकल से पहले फोकस डेरिवेशन पर करना चाहिए। केमिस्ट्री के ज्यादातर न्यूमेरिकल फॉर्मूला बेस्ड होते हैं। एक बार फॉर्मूला समझ गए और किस फॉर्मूला का कहां पर इंप्लीमेंटेशन होना है ये समझ में आ गया तो केमिस्ट्री में बहुत अच्छा स्कोर किया जा सकता है। बस इसको लेकर फोबिया नहीं पाले। 12वीं बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए केमिस्ट्री में अच्छा स्कोर लाना एक चैलेंजिंग टास्क होता है। पर ये नामुमकिन नहीं है। डेडिकेशन से पढ़ाई कर, रिवीजन में फोकस कर एग्जाम में बेहतरीन परफॉर्म किया जा सकता है। ये कहना है यूपी बोर्ड के रसायन विज्ञान विषय के एक्सपर्ट पवन कुमार का। उन्होंने बताया कि मैथ्स बैक ग्राउंड के स्टूडेंट्स फिजिकल केमिस्ट्री में अच्छा परफॉर्म करते हैं। जबकि बाकी के सेक्शन में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते। पर बेसिक फंडामेंटल क्लियर कर अच्छे नंबर आसानी से लाए जा सकेंगे। ये हैं हाई स्कोरिंग पोर्शन आर्गेनिक केमिस्ट्री (organic chemistry) में 10 से 15 नेम्ड रिएक्शन को याद करके इसमें अच्छा स्कोर किया जा सकता है। वहीं, इनआर्गेनिक (inorganic chemistry) में D और F ब्लॉक एलिमेंट्स की पढ़ाई भी अच्छा रिजल्ट लाने में मददगार है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 115वें एपिसोड में लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के केमिस्ट्री के प्रवक्ता पवन कुमार से खास बातचीत.. पवन कुमार ने कहा- बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिहाज से ये समझना होगा कि केमिस्ट्री में 11वीं का सिलेबस भी बेहद अहम माना जाता है। खासतौर पर पीरियाडिक टेबल बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अब तक यदि इस पर फोकस नहीं किया हैं तो इसके लिए अब बहुत समय नहीं बचा है। सबसे अच्छा है कि बीते 10 साल के अनसॉल्व पेपर पर नजर जरूर डाले। इससे आपको बेहद जरूरी टॉपिक्स का ओवरव्यू जरूर मिल जाएगा। न्यूमेरिकल को लेकर ना हो परेशान पवन कुमार ने कहा- न्यूमेरिकल से पहले फोकस डेरिवेशन पर करना चाहिए। केमिस्ट्री के ज्यादातर न्यूमेरिकल फॉर्मूला बेस्ड होते हैं। एक बार फॉर्मूला समझ गए और किस फॉर्मूला का कहां पर इंप्लीमेंटेशन होना है ये समझ में आ गया तो केमिस्ट्री में बहुत अच्छा स्कोर किया जा सकता है। बस इसको लेकर फोबिया नहीं पाले।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर